TRENDING TAGS :
पिता ने TV देखने से किया मना तो 10वीं में पढ़ रहे बेटे ने लगा ली फांसी
कानपुर: नौबस्ता थाना क्षेत्र के मछरिया इलाके में होमगार्ड ने अपने बेटे को टीवी देखने से मना कर दिया। नाराज बेटे ने फांसी लगा ली। परिजनों को जब इसकी जानकारी हुई तो फौरन इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
हाईस्कूल का छात्र था मृतक
-मछरिया इलाके में रहने वाले रघुनंदन सिंह होमगार्ड के पद पर पुलिस लाइन में तैनात है।
-परिवार में पत्नी शशि,बड़ा बेटा प्रेम और सबसे छोटा बेटा उपेन्द्र(15) है।
-उपेन्द्र हाईस्कूल का छात्र है, रघुनंदन सिंह की पत्नी शशि हार्ट पेशेंट हैं।
फांसी लगाकर की आत्महत्या
-रघुनन्दन पत्नी को लेकर डॉक्टर को दिखाने गए थे, बड़ा बेटा प्रेम काम पर गया था। वो जब वापस लौटे तो घर का गेट अन्दर से बंद था खटखटाने पर वो नहीं खुला।
-पड़ोसी की छत से होते हुए वो कमरे में गए तो देखा कि बेटे का शव धन्नी के सहारे लटक रहा था।
पहले भी कर चुका है आत्महत्या का नाटक
-फरवरी माह में उपेन्द्र की हाईस्कूल की परीक्षा थी,लेकिन वह पढ़ाई नही करता था।
-इसी बात पर उसको जमकर फटकार लगाई गई थी।
-पिता के मुताबिक उपेन्द्र दो माह से अजीब सी हरकते करने लगा था।
-पूरे मोहल्ले के कागज इकठ्ठा कर उसमे आग लगा देना।
-इससे पहले भी वह आत्म हत्या करने का नाटक कर चुका था।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!