TRENDING TAGS :
Sonbhadra: 76वां अंतरराज्यीय फुटबॉल टूर्नामेंट, बाबतपुर ने गोरखपुर को दी शिकस्त
Sonbhadra News: 76वें अंतरराज्यीय फुटबॉल टूर्नामेंट में बाबतपुर की टीम ने ने फाइनल मैच में हुए गोरखपुर को 1-0 से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया।
समाज कल्याण राज्यमंत्री ने विजेता टीम को दिया पुरस्कार
Sonbhadra News: दुद्धी ब्लाक के महुली में खेले जा रहे 76वें अंतरराज्यीय राजा बरियार शाह मेमोरियल फुटबॉल महाकुंभ (टूर्नामेंट) में वाराणसी की बाबतपुर की टीम ने बादशाहत दर्ज की। बाबतपुर ने फाइनल मैच में हुए कांटे के मुकाबले में गोरखपुर को 1-0 से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया। मंगलवार की शाम इसका भव्य समापन किया गया।
समाज कल्याण राज्यमंत्री ने विजेता टीम को दिया पुरस्कार
बतौर मुख्य अतिथि समाज कल्याण राज्यमंत्री संजीव सिंह गोंड़ ने विजेता टीम को ट्राफी और पुरस्कार से नवाजा। कहा कि खेल से व्यक्ति का मानसिक एवं शारीरिक विकास होता है। उन्होंने यहां एक ऑडिटोरियम की सौगात देने की भी घोषणा की। विशिष्ट अतिथि राज्यसभा सदस्य रामसकल और बीजेपी जिलाध्यक्ष अजीत चौबे ने खेल को जीवन के लिए जरूरी बताया। बताया गया पांच राज़्यों की 17 टीमें इस फुटबॉल टूर्नामेंट की हिस्सा बनीं। टूर्नामेंट के मुख्य संरक्षक दुद्धी विधायक रामदुलार गोड़ ने सफल आयोजन के लिए कमेटी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए: अशोक चौबे
अध्यक्षता कर रहे अशोक चौबे ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। हर खेल के हार और जीत दो पहलू होते हैं। उप विजेता टीम को विशिष्ट अतिथि ने सम्मानित किया। संचालन विवेकानंद मिश्रा ने किया। रामलोचन तिवारी एडवोकेट, अंजनी सिंह बुंदेल चौबे सहित तमाम क्रिकेट प्रेमियों की देर तक मौजूदगी बनी रही।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


