Sonbhadra News: कमिश्नर डीआईजी ने जांची यूपी के 'बनवासी समागम' की तैयारियां, मंच सज्जा-रूट की जानी स्थिति

Sonbhadra News: सेवा समर्पण संस्थान के सेवा कुंज आश्रम स्थित बिरसा मुंडा वनवासी विद्यापीठ प्रांगण में 15 नवंबर को जनजाति गौरव दिवस पर होने वाले "बनवासी समागम" की तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच गई हैं।

Kaushlendra Pandey
Published on: 12 Nov 2022 9:14 PM IST (Updated on: 12 Nov 2022 9:21 PM IST)
Sonbhadra News
X

निरीक्षण के दौरान अधिकारी (न्यूज नेटवर्क)

Sonbhadra News: सेवा समर्पण संस्थान (संबद्ध अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम) के सेवा कुंज आश्रम स्थित बिरसा मुंडा वनवासी विद्यापीठ प्रांगण में 15 नवंबर को जनजाति गौरव दिवस पर होने वाले "बनवासी समागम" की तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच गई हैं। मंडलायुक्त विंध्याचल मंडल योगेश्वर राम मिश्रा शनिवार को डीआईजी राकेश कुमार, डीएम चंद्र विजय सिंह और एसपी डॉ. यशवीर सिंह के साथ कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। सबसे पहले डायस्क प्लान की जानकारी ली। इसके बाद आम जनमानस वाले रूट की स्थिति जांची।

इसके बाद हेलीपैड का निरीक्षण, ग्राउंड का निरीक्षण, विश्राम कक्ष का निरीक्षण करते हुए संबंधितों को जरूरी निर्देश दिया। कार्यक्रम स्थल पर मंच पंडाल, साउंड, इलेक्ट्रिक सिस्टम, बैरिकेडिंग, फुलसज्जा, स्विस कॉटेज, हेलीपैड से सर्विस रोड, कार्यक्रम स्थल के आसपास सर्विस रोड, पार्किंग एरिया, जंगल सफाई, मिट्टी रोलिंग का कार्य, भोजनालय, भोजन, पेयजल आदि की तैयारियां/ स्थितियां जांची और इसको लेकर प्रदेश सह संगठन मंत्री आनंद से चर्चा की।

सह संगठन मंत्री आनंद ने बताया कि बिरसा मुंडा की जयंती (15 नवंबर) को सेवा समर्पण संस्थान जनजाति गौरव दिवस के रूप में मनाता आया है। इस बार यह दिवस इसलिए अत्यधिक महत्वपूर्ण है कि वंचित समाज अपने हक को वनाधिकार के तहत पट्टा के रूप में प्राप्त करेगा। बताया कि यह उत्तर प्रदेश का पहला ऐसा कार्यक्रम होगा जिसमें उत्तर प्रदेश में निवास करने वाली सभी जनजातियों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की झलक दिखेगी।

जनजातियां करेंगी अपने लोक कला का प्रदर्शन

इस कार्यक्रम म़े गोरखपुर से वनटगियां जनजाति की टीम, चित्रकूट से कोल जनजाति की टीम, बहराइच, पीलीभीत लखीमपुर से थारू जनजाति की टीम, बुंदेलखंड की टीम, सोनभद्र से खरवार, गोंड़, घसिया, धांगर, चेरो, बैगा की टीम अपने-अपने कला का प्रदर्शन करेंगी। इस दौरान कार्यक्रम के नोडल अधिकारी अपर जिलाधिकारी सहदेव मिश्रा, मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गंगवार, सेवा समर्पण संस्थान के सेवा कुंज आश्रम प्रभारी कृष्ण गोपाल, सेवा समर्पण संस्थान के सहमंत्री आलोक कुमार चतुर्वेदी, संगठन मंत्री शिवप्रसाद, संरक्षक डॉ. लखनराम जंगली, प्रांत खेलकूद प्रमुख राम लखन, चिकित्सा प्रभारी डॉ. लालजी सुमन आदि की मौजूदगी बनी रही।

Prashant Vinay Dixit

Prashant Vinay Dixit

Mail ID - [email protected]

Reporter

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!