TRENDING TAGS :
Sonbhadra में 5 दिन से लापता व्यक्ति की सामने आई लाश तो खड़े हो गए रोंगटे, कटा मिला दाहिना हाथ
Sonbhadra News: पांच दिन से लापता व्यक्ति की लाश नाले में क्षत-विक्षत हाल में पड़ा मिला है जोकि पूर्व ग्राम पंचायत सदस्य था जिसका दाहिना हाथ कटा (dead body found) मिला।
सोनभद्र में पांच दिन से लापता व्यक्ति की मिली लाश: Design Photo - Newstrack
Sonbhadra News: पांच दिन से लापता व्यक्ति (Missing person) की लाश बुधवार की देर शाम सामने आई तो हर किसी को रोंगटे खड़े हो गए। नाले में क्षत-विक्षत हाल में पड़े मिले पूर्व ग्राम पंचायत सदस्य का दाहिना हाथ जहां कटा (dead body found) मिला। वहीं, हत्या के बाद शव जलाने की भी कोशिश किए जाने की भी बात सामने आई।
घटना ओबरा थाना क्षेत्र (Obra police station area) से जुड़ी हुई है। शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया गया है। वह गुमशुदगी में दर्ज मामले को हत्या में तरमीम कर छानबीन शुरू कर दी गई है।
पूर्व ग्राम पंचायत सदस्य पांच दिन से लापता चल रहा था
ओबरा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बैरपुर अंतर्गत टोला सागरदह निवासी पूर्व ग्राम पंचायत सदस्य उजागिर भारती (45) पुत्र बुद्धिराम पांच दिन से लापता चल रहा था। काफी तलाश के बाद भी जब उसका पता नहीं चला तो परिजनों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी।
मिली सूचना के आधार पर ओबरा पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर उजागिर की तलाश शुरू कर दी। बुधवार की देर शाम पुलिस को सूचना मिली कि ओबरा और अनपरा थाने की सीमा पर स्थित नाले में एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। पहुंची पुलिस ने उसकी शिनाख्त कराई तो शव लापता चल रहे पूर्व ग्राम पंचायत सदस्य के होने की पुष्टि हुई।
नृशंसता से की गई हत्या
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक शव देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा था की काफी नृशंसता से उसकी हत्या की गई है। किसी धारदार हथियार से दाहिना हाथ काट दिया गया था। हत्या के बाद शव को नाले में जलाने की कोशिश भी हुई थी। हो सके किसी से ऐसी क्या दुश्मनी हो सकती है? इसको लेकर जहां परिवार वाले कुछ बता नहीं पा रहे हैं। वहीं, पुलिस ग्रामीणों और घटनास्थल के आसपास के लोगों से पूछताछ कर जरूरी जानकारी जुटाने में लगी हुई है।
प्रभारी निरीक्षक ओबरा अभय कुमार सिंह की अगुवाई में एक टीम भी खुलासे के लिए लगाई गई है। समाचार दिए जाने तक घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म था।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!