MLA Dr Anil Kumar: पर्याप्त चिकित्सक, हर टोले-मजरे को पक्की सड़क देना चाहते हैं डॉ. अनिल

MLA Dr Anil Kumar: घोरावल विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. अनिल कुमार मौर्य की जीवन शैली जहां सामान्य और सहज होने के कारण उन्हें दूसरों से अलग करती है।

Kaushlendra Pandey
Report Kaushlendra PandeyPublished By Deepak Kumar
Published on: 20 March 2022 9:03 PM IST (Updated on: 20 March 2022 11:57 PM IST)
Ghorawal MLA Dr Anil Kumar Maurya
X

डॉ. अनिल कुमार मौर्य। 

Sonbhadra Ghorawal MLA Dr Anil Kumar: कभी पूर्वांचल के मिनी चीफ मिनिस्टर की पहचान रख चुके और वाराणसी क्षेत्र में मौर्या बिरादरी के सबसे ताकतवर राजनीतिक चेहरा का दर्जा रखने वाले डॉ. अनिल कुमार मौर्य (Dr. Anil Kumar Maurya) की ताकत उनका सहज व्यवहार और सजातीय वोटरों के साथ ही मतदाताओं के एक बड़े वर्ग में उनकी मजबूत पैठ है।

2022 में चौथी बार बने विधायक

मूलतः वाराणसी (Varanasi) के चिरईगांव निवासी अनिल मौर्या (Dr. Anil Kumar Maurya) को वर्ष 2002 में महज 32 वर्ष की उम्र में बसपा के टिकट पर जब राजगढ़ विधानसभा क्षेत्र (Rajgarh Assembly) (2012 से घोरावल विधानसभा क्षेत्र) से पहली बार विधायक बनने का मौका मिला, तब किसी ने यह सोचा भी नहीं था कि यह विधानसभा सीट आगे चलकर अनिल के लिए जीत का पर्याय बनने वाली है। 2007 में लगातार दूसरी बार विधायक चुने जाने के बाद, 2012 में लोकल बनाम बाहरी के नारे के चलते हार का सामने करने वाले अनिल ने 2017 के चुनाव के पहले घोरावल क्षेत्र (Ghorawal area) के भगवास में स्थाई ठिकाना बना लिया और 2017 में भाजपा से जुड़कर घोरावल विधानसभा (Ghorawal assembly) पर फिर से अपनी सियासत जमा ली। 2022 में चौथी बार विधायक बनकर, घोरावल क्षेत्र (Ghorawal area) से चौथी बार विधायक चुने जाने का एक नया रिकार्ड बना डाला।


क्षेत्र के विकास के संभावित कदमों को लेकर चर्चा शुरू हो

अब जब उन्हें एक बार फिर से विधायक की पारी खेलने का मौका मिला है तो नई सरकार गठन के कवायदों के बीच, क्षेत्र के विकास के लिए उनके द्वारा उठाए जाने वाले संभावित कदमों को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। वहीं लोग भी उनसे, विकास और जनसुविधाओं को और ज्यादा बेहतर बनाने की उम्मीद जता रहे हैं। इसी मसले को लेकर उनके व्यस्त शिड्यूल के बीच न्यूज ट्रैक ने उनसे, उनके राजनीतिक सफर, उनकी जीवनशैली, मौजूदा राजनीतिक परिदृश्य और क्षेत्र के विकास के लिए उनके द्वारा तय की गई प्राथमिकताओं पर कई सवाल दागे जिसका उन्होंने कुछ इस तरह, बेबाकी से जवाब दिया...


प्रश्न- आप राजनीति में नहीं आते तो क्या करते?

उत्तर- छात्र जीवन से ही राजनीति मेरा शौक रही है। अगर राजनीति में नहीं आते तो व्यापार का रास्ता अपनाते।

प्रश्न- राजनीति के अलावा आपके द्वारा किसी और काम के लिए दिया जाने वाला समय ?

उत्तर- राजनीति के अलावा समाजसेवा में समय देना मुझे पसंद है। क्योंकि समाजसेवा ही एक ऐसा क्षेत्र है, जो दूसरों को संतुष्टि देने के साथ ही, स्वयं को भी संतुष्टि देता है।


प्रश्न- वर्तमान राजनीति में बदलाव चाहते हैं क्या? यदि हाँ तो कैसा?

उत्तर- समय के साथ राजनीतिक परिदृश्य में काफी बदलाव हुआ है। समय अैर परिस्थितियों के साथ आगे भी इसमें बदलाव का क्रम बना रहे। खासकर राजनीति लोगों की समाजसेवा, खासकर लोगों के दुख-दर्द में उनका साथ देने का माध्यम बनी रहे, इस पर ध्यान देते रहने की जरूरत है।

प्रश्न- जिंदगी का सबसे बेहतरीन क्षण, जिसे याद करना चाहेंगे?

उत्तर- 2002 में पहली बार राजगढ़ 2012 से घोरावल विधानसभा क्षेत्र से टिकट मिलना उनके लिए सबसे बेहतरीन क्षण रहा है। विधानसभा क्षेत्र की जनता ने भी उन्हें भरपूर साथ दिया और पहली बार में ही विधायक चुन लिए गए। यह एक ऐसा क्षण है, जिसे वह जीवन भर याद रखना और जनता के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते रहना चाहेंगे।

प्रश्न- जिंदगी की ऐसी कोई घटना जिसने आपको सबसे ज्यादा दुख पहुँचाया हो?

उत्तर- दुख पहुंचाने वाली घटनाओं को वह दिल पर नहीं लेते बल्कि उसे नियति मानते हुए उससे सीखने की कोशिश करते हैं। मेरे आचार-व्यवहार से किसी को दुख न पहुंचे, इसका भी ख्याल रखने की कोशिश करते हैं।


प्रश्न- 2022 के चुनाव के दौरान ऐसी घटना जिसने करीब से प्रभावित किया हो और मनोबल बढ़ाने में मददगार साबित हुई हो?

उत्तर- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) द्वारा दो मार्च को उनके विधानसभा क्षेत्र में की गई सभा और उस दौरान पीएम द्वारा वहां पहुंचे लोगों से घर-घर उनका प्रणाम पहुंचाने की, की गई अपील ने उन्हें करीब से प्रभावित किया। इससे उनका आत्मबल भी बढ़ा और चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री जी द्वारा किए गए प्रणाम निवेदन को घर-घर पहुंचाने की कोशिश भी की, जिसका कार्यकर्ता-जनता दोनों ने भरपूर समर्थन दिया और चैथी बार विधायक बनने में सफलता मिल गई।

प्रश्न- बच्चों को राजनीति में उतारना चाहेगें?

उत्तर- वह बच्चों को राजनीति में उतारने के इच्छुक नहीं हैं। अभी उनके बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं। यह उनकी रूचि पर निर्भर करता है कि वह कैरियर का कौन सा क्षेत्र चुनना चाहेंगे।


प्रश्न- 2022 में जनता ने एक बार फिर से आपके सिर जीत का सेहरा बांधा है और जनता की विकास को लेकर कई उम्मीदें भी हैं, ऐसे में आपकी प्राथमिकताएं क्या होंगी?

उत्तर- जनता ने चौथी बार विधायक बनाकर घोरावल क्षेत्र से सबसे ज्यादा बार विधायक बनाने का जा मौका दिया है, उसके लिए वह आजीवन ऋणी हैं। उनके विधानसभा क्षेत्र को मेडिकल कालेज की सौगात मिल चुकी है। अब उसका निर्माण जल्द पूरा कराकर, अविलंब संचालन कराना उनकी प्राथमिकता है। प्रत्येक सीएचसी-पीएचसी पर पर्याप्त चिकित्सक-चिकित्सा कर्मियों की तैनाती और उपस्थिति हो, बिजली की तरह घर-घर पानी पहुंचे, सिंचाई के लिए हर खेत को पानी उपलब्ध हो.. इस पर उनका विशेष फोकस रहेगा। अधूरे कामों को पूर्ण कराना, जो सड़कें निर्मित होने से छूट गई हैं, उनका निर्माण कराना.. आदि कार्य उनकी प्राथमिकता में शामिल हैं।

देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!