सोनभद्र: मेडिकल स्टोर संचालक को 10 साल की कैद, जानिए क्यों हुई सजा

अभियोजन पक्ष के मुताबिक ड्रग्स निरीक्षक डॉक्टर एके मल्होत्रा ने न्यायालय में मुख्य चिकित्सा अधिकारी के जरिए परिवाद दायर किया था।

Newstrack
Published on: 23 March 2021 11:34 PM IST
सोनभद्र: मेडिकल स्टोर संचालक को 10 साल की कैद, जानिए क्यों हुई सजा
X
सोनभद्र: मेडिकल स्टोर संचालक को 10 साल की कैद, जुर्माना भी

सोनभद्र: अपर सत्र न्यायाधीश द्वितीय नेत्रपाल सिंह की अदालत ने मंगलवार को ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट के मामले में मेडिकल स्टोर संचालक कृष्ण मुरारी को दोषसिद्ध पाकर 10 वर्ष की कैद एवं एक हजार रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई। वहीं अर्थदंड न देने पर दो माह की अतिरिक्त कैद भुगतनी होगी।

ये भी पढ़ें: औरैया: DM का सख्त निर्देश- पंचायत चुनाव में कोई भी गड़बड़ी नहीं होगी बर्दाश्त

अभियोजन पक्ष के मुताबिक ड्रग्स निरीक्षक डॉक्टर एके मल्होत्रा ने न्यायालय में मुख्य चिकित्सा अधिकारी के जरिए परिवाद दायर किया था। जिसपर 5 जून 2008 को सीजेएम न्यायालय ने प्रसंज्ञान लिया था। सत्र न्यायालय के लिए परीक्षणीय होने पर 23 अप्रैल 2009 को सत्र न्यायालय प्रेषित कर दिया गया।

दवा माफिया

ये भी पढ़ें: झांसी: बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने ट्रेन में किया बवाल, ननों पर किया हमला

परिवाद पत्र में अवगत कराया गया है कि पन्नूगंज थाना क्षेत्र के पटना गांव की प्रधान कौशिल्या की शिकायत पर 17 अप्रैल 2008 को सिल्थम स्थित मेसर्स न्यू चंद्रकांता मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की गई। इस दौरान मेडिकल स्टोर का लाइसेंस नहीं था। इसकी वजह से दवाइयों को बरामद कर सील कर दिया गया। इसी मामले में अदालत ने मेडिकल संचालक कृष्ण मुरारी निवासी नागनार हरैया मधुपुर थाना राबर्ट्सगंज हाल पता सिल्थम, थाना पन्नूगंज जिला सोनभद्र को दोषसिद्ध पाकर 10 वर्ष की कैद एवं एक हजार रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई। वहीं अर्थदंड न देने पर दो माह की अतिरिक्त कैद भुगतनी होगी।

रिपोर्ट: ज्ञान प्रकाश चतुर्वेदी

Newstrack

Newstrack

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!