Sonbhadra News: एडीओ पंचायत को लापरवाही पड़ी भारी, निदेशक ने किया निलंबित

Sonbhadra News: करमा ब्लॉक के एडीओ पंचायत रामशिरोमण पाल को निलंबित कर पंचायती राज विभाग के लखनऊ स्थित निदेशालय से संबद्ध कर दिया गया है।

Kaushlendra Pandey
Published on: 4 July 2021 11:40 PM IST
Vikashkhand Karma
X

विकासखंड करमा (फाइल फोटो: सोशल मीडिया)

Sonbhadra News:पदीय दायित्वों के निर्वहन में विफल रहने, शौचालय निर्माण तथा पंचायत भवन निर्माण में रुचि न दिखाने पर शासन स्तर से बड़ी कार्रवाई की गई है। रविवार को करमा ब्लॉक के एडीओ पंचायत रामशिरोमण पाल को निलंबित कर पंचायती राज विभाग के लखनऊ स्थित निदेशालय से संबद्ध कर दिया गया है। इस कार्रवाई से जिले के पंचायत राज विभाग में हड़कंप की स्थिति उत्पन्न हो गई है।

शाम को जारी किए गए निलंबन आदेश में निदेशक किंजल सिंह ने कहा गया है कि नवसृजित करमा ब्लॉक के ग्राम पंचायतों में जिओ टैग किए गए जिन सामुदायिक शौचालयों का निर्माण किया गया है, उसके सापेक्ष स्वयं सहायता समूह को भुगतान किया जाना था लेकिन एडीओ पंचायत ऐसा करने में विफल रहे हैं। 24 पंचायत भवन के निर्माण का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन अब तक छह पंचायत भवन ही पूर्ण निर्मित हो पाए हैं।




उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना और शासन के प्राथमिकता परख कार्यक्रमों के प्रति उदासीनता बरतने का भी मामला सामने आया है। निलंबन अवधि तक के लिए उन्हें लखनऊ स्थित निदेशालय पंचायती राज विभाग से संबद्ध किया गया है। उप निदेशक पंचायत को दो माह में मामले की जांच पूरी कर रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया गया है। आरोपों की जांच उप निदेशक पंचायत एसएन सिंह को सौंपी गई है और उन्हें 2 माह के भीतर एडीओ पंचायत को आरोप पत्र देने के साथ ही जांच पूरी करने का निर्देश दिया गया है।

जिला पंचायत राज अधिकारी ने की थी कार्रवाई की संस्तुति

निलंबन आदेश में बताया गया है कि जिला पंचायत राज विभाग अधिकारी विशाल सिंह की तरफ से शनिवार को कार्रवाई की संस्तुति भेजी गई थी जिस पर रविवार को प्रदेश के संयुक्त निदेशक पंचायती राज में भी अपनी संस्तुति दे दी। इसके बाद निदेशक की तरफ से निलंबन की कार्रवाई अमल में लाई गई।


Dharmendra Singh

Dharmendra Singh

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!