Sonbhadra News: CM ड्रीम प्रोजेक्ट को लेकर MLA ने डीएम-कमिश्नर को किया फोन, JE-AE पर कार्रवाई की मांग

Sonbhadra News: राबर्ट्सगंज विधायक भूपेश चौबे ने सीएम का ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत निर्माणाधीन जल संयंत्र परिसर का निरीक्षण करने पहुंचे। वहीं, डीएम और कमिश्नर से भी कार्य में देरी को लेकर नाराजगी जताई।

Kaushlendra Pandey
Report Kaushlendra PandeyPublished By Deepak Kumar
Published on: 30 March 2022 11:15 PM IST
Sonbhadra News  MLA Bhupesh Choubey inspected the works under construction under CM Dream Project
X

कार्य का जायजा लेते हुए विधायक भूपेश चौबे। 

Sonbhadra: सीएम का ड्रीम प्रोजेक्ट (CM dream project) हर घर नल योजना सोनभद्र में लेटलतीफी का शिकार हो गई है। अप्रैल से इन परियोजनाओं से घर-घर पानी पहुंचना शुरू हो जाना था, लेकिन कई परियोजनाओं का कार्य अभी आधा भी पूरा नहीं हो पाया है। बुधवार को राबर्ट्सगंज विधायक भूपेश चौबे (Robertsganj MLA Bhupesh Choubey) बुधवार को जिला मुख्यालय स्थित दंडईत बाबा मंदिर के समीप इसी योजना के तहत निर्माणाधीन जल संयंत्र परिसर का निरीक्षण करने पहुंचे, तो आधा-अधूरा कार्य देख भौंचक रह गए।

उन्होंने जहां कार्य से जुड़े ठेकेदार, जेई, एक्सईएन को फोन कर जमकर फटकार लगाई। वहीं, डीएम और कमिश्नर से भी कार्य में देरी को लेकर नाराजगी जताई। कहा कि अविलंब लापरवाह ठेकेदार और संबंधित विभाग के जेई-एई के खिलाफ कार्रवाई की जाए।

योगी ने 5555 करोड़ की लागत वाली परियोजना की रखी थी आधारशिला

बताते चलें कि सोनभद्र के 663 और मीरजापुर के 1606 गांवों के लिए सीएम योगी ने नवंबर 2020 में 5555 करोड़ की लागत वाली परियोजना की आधारशिला रखी थी। सोनभद्र में 14 और मिर्जापुर में घर-घर नल से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए नौ पेयजल परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया था। पूरी परियोजना को जहां दो साल में पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया था। वहीं मार्च 2022 से इन परियोजनाओं से लोगों को पेयजल मिलना शुरू होने की उम्मीद जताई गई थी लेकिन मार्च 2022 से इन परियोजनाओं से लोगों के घर पानी पहुंचना दूर, अभी उनका निर्माण कार्य ही आधा-अधूरा पड़ा हुआ है।


विधायक ने कार्यों का किया निरीक्षण

वहीं, जिला मुख्यालय पर 2016 से ही पेयजल पुनर्गठन पेयजल योजना से पानी पहुंचाने की चल रही कवायद, अधर में लटकी पड़ी है। दूसरों को कौन कहे, बुधवार को सदर विधायक भूपेश चौबे (Robertsganj MLA Bhupesh Choubey) स्वयं कार्यों के निरीक्षण के लिए पहुंचे तो कार्यों की लेटलतीफी देख दंग रह गए। मौके पर न तो ठेकेदार या उसका कोई जिम्मेदार व्यक्ति नहीं, न ही परियोजना के कार्यस्थल पर कहीं जेई-एक्सईएन की मौजूदगी मिली। इससे सामान्यतः शांत रहने वाले भूपेश चैबे का पारा तो चढ़ा ही, उन्होंने ठेकेदार और विभाग के संबंधितों को फोन के जरिए जमकर फटकार लगाई।


MLA ने कार्य की धीमी गति पर जताई नाराजगी

सदर विधायक भूपेश चौबे (Robertsganj MLA Bhupesh Choubey) ने डीएम और कमिश्नर को भी फोन कर स्थिति की जानकारी दी और कार्य की धीमी गति पर नाराजगी जताते हुए संबंधित ठेकेदार को ब्लैकलिस्टेड करने तथा संबंधित जेई एवं अन्य अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा। संबंधितों को इस बात की स्पष्ट हिदायत दी कि मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट हर घर नल योजना के क्रियान्वयन में किसी तरह की ढील बर्दाश्त नहीं की जाएगी। विधायक का तीखा तेवर संबंधितों को कितना असर डालेगा, यह तो वक्त बताएगा लेकिन फिलहाल कार्यों में की गई लेटलतीफी के चलते इस तपिश में भी, जिला मुख्यालय के लोगों के साथ ही पेयजल संकट क्षेत्र वाले गांवों में पानी की तड़प बनी रहेगी। हालांकि विधायक का कहना था कि उनका प्रयास है कि कार्य तेजी से पूरा हो और जल्द से जल्द आम जनता को हर घर जल योजना से पेयजल की सुविधा मिलनी शुरू हो जाए। -kaushlendra

देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!