TRENDING TAGS :
Sonbhadra News: एसपी ने व्यापारियों के साथ बनाई सुरक्षा की रणनीति, दिए जरूरी टिप्स
Sonbhadra News Today: बुधवार को एसपी डॉ. यशवीर सिंह पुलिस लाइन चुर्क में जिले भर के व्यवसायियों-व्यापारियों के साथ बैठक कर सुरक्षा की रणनीति बनाई।
एसपी डॉ यशवीर सिंह ने व्यवसायियों-व्यापारियों के साथ की बैठक
Sonbhadra News Today: ठंडक की शुरूआत के साथ ही दुकानों-प्रतिष्ठानों में बढ़ती चोरी की घटनाओं और चोपन में एक ही रात चार दुकानों का ताला चटकाए जाने की घटना को देखते हुए, बुधवर को एसपी डॉ. यशवीर सिंह पुलिस लाइन चुर्क में जिले भर के व्यवसायियों-व्यापारियों के साथ बैठक कर सुरक्षा की रणनीति बनाई। सुरक्षित आवागमन, व्यापार संचालन को लेकर कई टिप्स भी सुझाए। साथ ही व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर 24 घंटे निगरानी बनाए रखने के लिए, सभी को सीसी टीवी कैमरे लगवाने के निर्देश दिए गए।
पुलिस लाइन सभागार कक्ष में व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की हुई बैठक
पुलिस लाइन सभागार कक्ष में व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की हुई बैठक में जिले के प्रमुख व्यापारियों, उद्यमियों, बैंक मित्रों और पेट्रोल पंप मालिकों ने भाग लिया। इस व्यापारियों और व्यवसाय से जुड़े लोगों के साथ घटित अपराधिक घटनाओं और उनकी सुरक्षा को लेकर विचार-विमर्श किया गया । एसपी ने व्यापारियों को सुरक्षा के दृष्टिकोण से अपने-अपने दुकानों-संस्थानों मे सीसीटीवी कैमरे का प्रयोग किस तरह से करें, इसकी जानकारी दी। साथ ही उनकी समस्याएं जानी और उसके समाधान के लिए संबंधितों को निर्देशित किया। व्यापारियों को भरोसा दिया कि वह सुरक्षा को लेकर जो भी सहयोग मांगेंगे, पुलिस उसके लिए तत्पर रहेगी। अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन विजय शंकर मिश्र, क्षेत्राधिकारी पुलिस लाइन अमित कुमार, व्यापार संघ से इंद्रेश सिंह, सूरज ओझा, चंद्र प्रकाश जायसवाल, शिवम सर्राफ, बैंक मित्र से गनेशचंद्र, बृजेश कुमार सहित अन्य मौजूद रहे ।
पोक्सो एक्ट को लेकर दिए निर्देश, दी जरूरी जानकारी
एएसपी आपरेशन विजय शंकर मिश्र की अध्यक्षता में पुलिस लाईन चुर्क के सभागार में एएचटीयू-एसजेपीयू की मासिक समन्वय गोष्ठी हुई। इसमें जेजेबोर्ड के सदस्य, बाल कल्याण समिति सदस्य, जिला प्रोबेशन कार्यालय, श्रम विभाग, बाल संरक्षण अधिकारी, बाल सुरक्षा सलाहकार, वन स्टॉप सेंटर, एएचटीयू-एसजेपीयू के कर्मी, सभी थानों के बाल कल्याण पुलिस आधिकारी-कर्मचारियों ने भाग लिया। इस दौरान मौजूद लोगों को किशोर न्याय अधिनियम देख-रेख एवं संरक्षण अधिनियम 2012 पोक्सो एक्ट के बारे मे जरूरी निर्देश और जानकारियां दी गई। बच्चों के मामले मे संवेदीकरण एवं बच्चों के मामले को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करने को लेकर जरूरी निर्देश दिए गए।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!