Sonbhadra: ननिहाल निकली नाबालिग से दुष्कर्म का आरोप, पुलिस ने कराया मेडिकल, परिजनों ने उठाए सवाल

Sonbhadra News: पीडिता की मां का कहना था कि गत शनिवार को उसकी बेटी ननिहाल गई थी। रास्तें में शाम साढ़े पांच बजे के करीब आग सेंक रहा एक युवक उसे खींचकर पास स्थित पुलिया के नीचे ले गया और उसके साथ गलत काम किया।

Kaushlendra Pandey
Published on: 19 Dec 2023 9:39 PM IST
Sonbhadra News
X

Sonbhadra News (Pic:Newstrack)

Sonbhadra News: घोरावल थाना क्षेत्र के एक गांव में ननिहाल जा रही नाबालिग से दुष्कर्म का आरोप लगाया गया है। मंगलवार को पीड़िता का जिला अस्पताल में चिकित्सकीय परीक्षण कराया गया। हालांकि परिजनों का आरोप है कि दुष्कर्म की घटना बताने के बावजूद, पुलिस की तरफ से महज छेड़खानी का मुकदमा दर्ज किया गया और आरोपी को भी गिरफ्तार कर सामान्य धाराओं में चालान कर दिया गया। चिकित्सकीय परीक्षण के दौरान पीड़िता के साथ जिला अस्पताल पहुंचे। पीडिता की मां का कहना था कि गत शनिवार को उसकी बेटी ननिहाल गई थी। रास्तें में शाम साढ़े पांच बजे के करीब आग सेंक रहा एक युवक उसे खींचकर पास स्थित पुलिया के नीचे ले गया और उसके साथ गलत काम किया।

...लेकिन सिर्फ किया छेड़खानी का जिक्र

घर पहुंचने पर बेटी ने उसे पूरी घटना की जानकारी दी। वह उसे लेकर चौकी पहुंची। वहां से कोतवाली भेजा गया। जहां से आज चिकित्सकीय परीक्षण कराने के लिए भेजा गया। वहीं, उसके मामा का कहना था कि शनिवार को पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। रविवार को बुलाकर उससे तहरीर लिखवाई गई लेकिन उसमें सिर्फ छेड़खानी की घटना का जिक्र करवाया गया। इसको लेकर प्रभारी निरीक्षक घोरावल से फोन पर संपर्क साधा गया लेकिन किसी मीटिंग में व्यस्त होने के कारण, उसने इस मसले पर बात नहीं हो पाई।

पैंट्रीकार कर्मी की संदिग्ध मौत से कोहराम

ट्रेन में पैंट्रीकार कर्मी के रूप में काम करने वाले दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के धनौरा गांव निवासी एक युवक की संदिग्ध मौत से कोहराम मच गया। बताया गया कि धनौरा निवासी कन्हैयालाल पुत्र संतरा प्रसाद एक सप्ताह पूर्व काम पर गया था। वह दानापुर-पुणे एक्सप्रेस में काम कर रहा था। सोमवार की सुबह ट्रेन दानापुर पहुुची तो कुछ देर बाद वह यार्ड के पास घायल अवस्था में मिला।

वहां उसका उपचार कराया गया। हालत में कुछ सुधार होने पर रात में उसे लेकर साथी मध्यप्रदेश के सतना पहुंचे। यहां तबियत फिर से बिगड गई। यहां उसे उपचार के लिए भर्ती कराया गया। मंगलवार की दोपहर बाद दो बजे के करीब उसकी मौत हो गई। फोन के जरिए परिवार वालों को वाकए की जानकारी मिली तो कोहराम मच गया।

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!