TRENDING TAGS :
Sonbhadra News: मातम में बदली दीप पर्व की खुशियां , पुल के रेलिंग से बाइक टकराने के बाद नदी में गिरकर डूबा युवक
Sonbhadra News: सूचना पाकर पहुंची पुलिस स्थानीय गोताखोरों की मदद से नदी में गिरने के बाद से लापता लखेंदर कोल के तलाश में जुटी रही। समाचार दिए जाने तक उसका पता नहीं चल पाया था। वहीं परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल था।
Sonbhadra News
Sonbhadra News: घोरावल कोतवाली क्षेत्र के दीवा गांव में बुधवार शाम हुए सड़क हादसे ने एक परिवार के लिए दीप पर्व की खुशियां मातम में बदल दी। गुजरात से दीपावली पर घर लौटे युवक, बाइक बेलन नदी स्थित पुल की रेलिंग से टकराने के कारण नदी में गिर गया। गहराई ज्यादा होने के कारण वह मौके पर ही डूब गया। वहीं, उसका साथी बाइक समेत पुल पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। पहुंची पुलिस जहां नदी में डूबे युवक की तलाश में जुटी रही। वहीं घायल को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया।
बताते हैं कि घोरावल कोतवाली क्षेत्र के डोमखरी गांव निवासी लखेंदर 20 वर्ष गुजरात में काम करता है। दीपावली पर वह घर आया हुआ था। बुधवार की शाम गांव के ही धर्मेंद्र सिंह 35 वर्ष निवासी डोमखरी के साथ घोरावल बाजार गया हुआ था। बताया जाता है कि दोनों बाइक से घोरावल बाजार से घर के लिए लौट रहे थे। बाइक धर्मेंद्र चला रहा था। जैसे ही दोनों दीवा गांव में बेलन नदी पुल के पास पहुंचे। रफ्तार तेज होने के कारण बाइक अनियंत्रित हो गई और वह पुल के रेलिंग से टकराते हुए, पुल स्थित खंभे से जा टकराई।
इससे धर्मेंद्र जहां पुल पर गिरकर घायल हो गया, वहीं लखेंदर नदी मे गिर पड़ा। नदी में पानी ज्यादा होने के कारण वह वहीं डूब गया। रास्ते से गुजर रहे लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी और घायल धर्मेंद्र को उपचार के लिए घोरावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस स्थानीय गोताखोरों की मदद से नदी में गिरने के बाद से लापता लखेंदर कोल के तलाश में जुटी रही। समाचार दिए जाने तक उसका पता नहीं चल पाया था। वहीं परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल था।
इकलौते कमाऊ पूत के डूबने से परिवार पर टूटा मुसीबतों का पहाड़
इकलौते लाडले के साथ ही कमाऊ पूत होने के कारण परिवार की आर्थिक स्थिति, लखेंदर पर ही काफी हद तक निर्भर थी । वह पिछले लगभग 2 साल से गुजरात में काम कर रहा था और दीपावली पर घर आया हुआ था । बुधवार की शाम हुए हादसे के बाद उसे नदी में डूबने के कारण जहां परिवार के सामने मुसीबत का पहाड़ टूटने जैसी स्थिति आ खड़ी हुई है। वहीं, किसी चमत्कार के उम्मीद में परिवार वाले अभी भी बेलन नदी की तरफ टकटकी लगाए हुए हैं। प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल के मुताबिक बेलन नदी में डूबा बताए जा रहे युवक की तलाश कराई जा रही है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!