Sonbhadra: उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री को लेकर भाजपाई हमलावर, गठबंधन व राहुल गांधी का फूंका पुतला

Sonbhadra News: अगुवाई कर रहे भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष यादवेंद्र दत्त द्विवेदी ने कहा कि जनता किसान नेता एवं उपराष्ट्रपति जगदीश धनखड़ को लेकर टीएमसी सांसद की तरफ से की गई हरकत को लेकर काफी आहत और आक्रोशित है।

Kaushlendra Pandey
Published on: 21 Dec 2023 10:40 PM IST
Sonbhadra News
X

Sonbhadra News (Pic:Newstrack)

Sonbhadra News: उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। जिले के भी भाजपाइयों ने इस मसले पर आक्रोश जताते हुए इंडिया गठबंधन और राहुल गांधी का पुतला फूंका। भाजपा किसान मोर्चा की तरफ से मामले को लेकर नाराजगी जताते हुए जमकर नारेबाजी भी की गई। कहा कि टीएमसी सांसद और गठबंधन के नेता राहुल गांधी इस कृत्य को लेकर देश की जनता से माफी मांगे। ऐसा नहीं किया गया तो देश के किसान गठबंधन को पूरी तरह से उखाड़ फेंकेंगे।

अगुवाई कर रहे भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष यादवेंद्र दत्त द्विवेदी ने कहा कि जनता किसान नेता एवं उपराष्ट्रपति जगदीश धनखड़ को लेकर टीएमसी सांसद की तरफ से की गई हरकत को लेकर काफी आहत और आक्रोशित है। कहा कि चुनावों में लगातार मिलती हार से इंडिया गठबंधन और उससे जुड़े दल बौखला गए हैं, इसीलिए इस तरह की हरकत की जा रही है।


राजेश मिश्रा, रामप्रवेश यादव ने कहा कि इस गठबंधन के लोग चाहे केंद्र में सरकार रही हो या प्रदेश में, हमेशा जनता को ठगते आए हैं। अब प्रधानमंत्री मोदी की अगुवाई वाली भाजपा की तरफ पूरी जनता उम्मीद भरी निगाहों से देख रही हैं और उन्हें लगातार अपना समर्थन दे रही है, इससे विपक्षी दलों के लोगों की बौखलाहट बढ़ती जा रही है।

अमित दूबे, हाजी सलीम हुसैन ने कहा कि बिहार में नीतीश सरकार की तरफ से जातीय जनगणना को लेकर खूब नौटंकी की गई। इस गणना से कितने गरीबों का भला हुआ, इसका जवाब अब तक नहीं मिल सका। दयाशंकर पांडेय, इं. रमेश पटेल ने कहा कि विपक्ष इस समय अंतिम सांसें गिन रहा है। इसलिए उलूल-जुलूल हरकत और ओछी बयानबाजी में लगा हुआ है। गंगा सिंह, चंद्रप्रकाश दूबे ने कहा कि विपक्षी गठबंधन येन-केन प्रकारेण सत्ता हासिल करने के लिए देश को व्यक्तिगत विद्रोह की आंधी में धकेलने के प्रयास में जुटा हुआ है लेकिन जनता उनके मंसूबे को कामयाब नहीं होने देगी।

मुन्नू दूबे, जगदीश पटेल, मनोज सोनकर, नफरी, विपिन कुमार मिश्रा, कार्तिकेय मिश्रा, संजय पाठक, उमेश, मिंटू, कमलेश पांडेय आदि का कहना था कि कांग्रेस और उससे जुडे़ गठबंधन के लोग उच्च पदों पर बैठे संवैधानिक लोगों का लगातार अपमान करने में लगे हुए हैं। जगदीश धनखड़ की छवि एक किसान नेता की भी है। राहुल गांधी से जुड़े गठबंधन के इस कृत्य को किसान किसी भी दशा में माफ नहीं करेंगे।

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!