Sonbhadra News: जिस राम के भरोसे भाजपा, उसी रामभक्त हनुमान चालीसा के पाठ में बीजेपी जिलाध्यक्ष की दिखी चुप्पी, उठने लगे सवाल-देखें वीडियो

Sonbhadra News: भगवान राम और रामभक्त हनुमान के भरोसे भाजपा, चुनावी बाजी मारती आई है, उसी रामभक्त हनुमान के चालीसा पाठ के दौरान, जिलाध्यक्ष नंदलाल गुप्ता की चुप्पी भरी भावभंगिमा को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई है।

Kaushlendra Pandey
Published on: 19 April 2025 9:53 PM IST (Updated on: 19 April 2025 10:14 PM IST)
X

Sonbhadra News: सोनभद्र । कलेक्ट्रेट में मुर्शिदाबाद प्रकरण को लेकर विहिप, बजरंग दल और भाजपा के संयुक्त धरना-प्रदर्शन के दौरान पढ़ी गई हनुमान चालीसा के समय भाजपा जिलाध्यक्ष नंदलाल की चुप्पी पर सवाल उठाए जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर जहां इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं, जिस भगवान राम और रामभक्त हनुमान के भरोसे भाजपा, चुनावी बाजी मारती आई है, उसी रामभक्त हनुमान के चालीसा पाठ के दौरान, जिलाध्यक्ष नंदलाल गुप्ता की चुप्पी भरी भावभंगिमा को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई है। विपक्षी दलों की ओर से भी सवाल उठाए जाने लगे हैं।

बताते चलें कि शनिवार को कलेक्ट्रेट में विश्व हिंदू परिषद की तरफ से पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद प्रकरण को प्रदर्शन-ज्ञापन सौंपने का कार्यक्रम आयोजित थी। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए भाजपा और बजरंग दल के भी पदाधिकारी पहुंचे थे। भाजपा की ओर से जिलाध्यक्ष नंदलाल गुप्ता की अगुवाई में पूर्व जिलाध्यक्षों के साथ ही, भाजपा के कई प्रमुख नेताओं की मौजूदगी बनी हुई थी। ज्ञापन सौंपने के पहले कार्यक्रम में सभी लोगों ने हनुमान चालीसा पढ़ी।

हनुमान चालीसा पाठ से कुछ देर के लिए भक्तिमय हो उठा था वातावरण

भाजपा, विहिप, बजरंल दल से जुड़े दर्जनों लोगों की ओर से एक साथ हनुमान चालीसा पढ़े जाने से कलेक्ट्रेट परिसर का वातावरण भी कुछ देर के लिए, भक्ति से ओतप्रोत हो उठा। वहीं, इस दौरान जिलाध्यक्ष नंदलाल गुप्ता की ओर से दिखी चुप्पी की स्थिति, वहां मौजूद लोगों को चौंकाती रही। लोगों ने समझा कि शायद कोई दिक्कत होगी, इसलिए उन्हें हनुमान चालीसा पढ़ने में दिक्कत आ रही होगी लेकिन भावभंगिमा मंे भी चुप्पी की स्थिति को लेकर, कार्यक्रम के समापन के साथ ही, चर्चाएं शुरू हो गईं। शाम को जब हनुमान चालीसा पाठ से जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे तो जनसामान्य में भी इसको लेकर तरह-तरह की चर्चा शुरू हो गई।


आरएसएस से जुड़े रहे हैं नंदलाल, दूसरी बार मिली जिम्मेदारी

बताते चलें कि नंदलाल गुप्ता जहां लंबे समय तक आरएसएस से जुड़े रहे हैं । वहीं, जिलाध्यक्ष की दूसरी बार सौंपी गई जिम्मेदारी में भी, आरएसएस के बैक ग्राउंड की अहम भूमिका मानी जाती है। ऐसे में जहां आरएसएस हिंदू समाज से जुड़े हितों औंर सनातन परंपरा को लेकर जहां सक्रिय भूमिका निभाता नजर आता है। उसी पृष्ठभूमि से जुड़े जिलाध्यक्ष की चुप्पी चर्चा का विषय बन गई है।

वहीं, इस मसले पर जिला अध्यक्ष नंदलाल गुप्ता ने फोन पर कहा कि हनुमान चालीसा का पाठ न किए जाने की कही जा रही बात गलत है। उन्होंने कार्यक्रम के दौरान हनुमान चालीसा का पाठ किया है। हो सकता है विपक्षी दल के लोग प्रकरण को गलत तूल दे रहे हों।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story