TRENDING TAGS :
Sonbhadra: रियल स्टेट के धंधे में दिया बड़े मुनाफे का झांसा, उड़ाए 76.80 लाख, पिता-पुत्र सहित तीन के खिलाफ केस
Sonbhadra News: ओबरा में पिता-पुत्र और पुत्री ने रियल स्टेट में बड़े मुनाफे का झांसा देकर ओबरा के दर्जन भर लोगों से कुल 76 लाख 80 हजार की नकदी ऐंठ ली। जब लोगों ने ली गई रकम वापसी का दबाव बनाया तो तीनों फरार हो गए।
Sonbhadra News (Pic:Newstrack)
Sonbhadra News: ओबरा में पिता-पुत्र और पुत्री ने रियल स्टेट में बड़े मुनाफे का झांसा देकर ओबरा के दर्जन भर लोगों से कुल 76 लाख 80 हजार की नकदी ऐंठ ली। जब लोगों ने ली गई रकम वापसी का दबाव बनाया तो तीनों फरार हो गए। पीड़ितों की तरफ से मामले की गुहार एसपी डा. यशवीर सिंह से लगाई गई। उनके निर्देश पर ओबरा पुलिस ने धारा 420 और 406 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
बड़े मुनाफे का झांसा दे शिकायतकर्ता से झटके सात लाख
ओबरा के गजराजनगर निवासी शिवम मौर्या की तरफ से एसपी को दिए शिकायती पत्र में बताया गया है कि उसकी विरेंद्र सिंह पुत्र संजय सिंह निवासी सेक्टर आठ ओबरा कालोनी खैरटिया से पुरानी पहचान रही है। इसका फायदा उठाकर वीरेंद्र, उसके पिता संजय और उसकी बहन सुशीला उसके घर आई औरं जमीन के खरीद बिक्री और प्लाटिंग का कार्य किए जाने की जानकारी देते हुए बताया कि उन लोगों ने इस धंधे में लाखों रूपये निवेश कर रखा है। अगर वह भी इसमें निवेश करें तो उन्हें छह माह के भीतर अच्छे मुनाफे के साथ, धंधे में लगाई गई नकदी वापस हो जाएगी। पीड़िता का कहना है कि उनकी बातों में फंसकर शिकायतकर्ता ने सात लाख रूपये दे दिए। छह माह व्यतीत होने पर रकम मांगी तो आश्वासन देकर टालने लगे।
दर्जनों लोग हो चुके हैं ठकी के शिकार
उनके बारे में लोगों से पूछताछ में पता चला कि उन लोगों ने ओबरा के रहने वाले रजत जायसवाल से 15 लाख रुपये, विकास सिंह से 2,80,000 रुपया, मोहम्मद आदिल से 20 लाख रुपये, मुहम्मद ईब्राहिम से 15 लाख रुपये, तांज मुहम्मद से 2 लाख रुपये, अफजालू हक से 10,00,000 रुपये हाजी सलीम हुसैन से 5 लाख रुपये नकद और आन लाईन ट्रांजेक्शन के माध्यम से लेकर फरार हो गए हैं। अन्य कई लोगों से भी अच्छी खासी रकम लेकर डकारने का आरोप लगाया गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी की तरफ से ओबरा पुलिस को मामला दर्ज कर कार्रवाई के निर्देश दिए गए। ओबरा पुलिस के मुताबिक दिए गए निर्देश के क्रम में शिकायतकर्ता की तरफ से लगाए गए आरोपों को दृष्टिगत रखते हुए उपरोक्त तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 420 और 406 आईपीसी के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। प्रकरण की छानबीन जारी है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


