TRENDING TAGS :
Sonbhadra News: जमीन की सौदेबाजी में 25 लाख की ठगी, जीजा-साले सहित पांच पर धोखाधड़ी का केस
Sonbhadra News: मामले में करमा क्षेत्र के धौरहरा निवासी रमापति ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसके इलाके के रजनीश नामक व्यक्ति से अच्छे संबंध थे। उसने अपनी 88 लाख की जमीन बेची थी।
Sonbhadra News (Pic:Newstrack)
Sonbhadra News: करमा थाना क्षेत्र में जमीन की अजीबोगरीब सौदेबाजी, जमीन होते हुए भी जमीन की बिक्री और उसकी आड़ में 25 लाख से अधिक की ठगी का मामला सामने आया है। प्रकरण में एसपी के निर्देश पर करमा पुलिस ने जीजा-साले सहित पांच के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। मामले में धारा 419, 420, 467, 468, 471, 504, 506, 120बी आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया है।
इतने लाख में तय कर दिया जमीन का सौदा
मामले में करमा क्षेत्र के धौरहरा निवासी रमापति ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसके इलाके के रजनीश नामक व्यक्ति से अच्छे संबंध थे। उसने अपनी 88 लाख की जमीन बेची थी। इस जमीन से दूसरी जगह जमीन खरीदना चाहता था। रजनीश द्विवेदी ने उसे अपने साले रविंद्रशंकर के जरिए अच्छी जमीन दिलाने का भरोसा दिया। इसके बाद वह अपने साले रविंद्रशंकर, श्रीप्रकाश, प्रेमशंकर यादव, अशोक कुमार तिवारी निवासी गढ़वा के साथ उसके घर आए। अशोक ने अपनी बेचने की बात कही। इसके लिए एक जमीन भी उसे दिखाई गई, जिसे अशोक ने अपना बताया। 25 लाख 50 हजार में जमीन का सौदा तय किया गया।
इसके एवज में एडवांश के रूप में दो लाख, इसके बाद सात लाख और शेष 16 लाख 50 हजार विभिन्न किश्तों में खाते एवं अन्य माध्यमों से लिए गएं। सब रजिस्ट्रार दफ्तर जाकर जमीन भी बैनामा कर दी गई लेकिन जब दाखिल खारिज की बारी आई तो पता चला कि अशोक तिवारी के नाम से तो कोई जमीन ही नहीं थी। जो जमीन बिक्री के लिए दिखाई गई थी, वह जमीन किसी दूसरे की थी। प्रकरण में पुलिस ने रजनीश, रविंद्र शंकर, श्रीप्रकाश, प्रेमशंकर यादव और अशोक कुमार तिवारी के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक प्रकरण की छानबीन की जा रही है।
नौकरी दिलाने के नाम ऐंठ लिए गए एक लाख
रायपुर थाना क्षेत्र में भी एक महिला से नौकरी दिलाने के नाम पर एक लाख की ठगी किए जाने का मामला सामने आया है। रायपुर निवासी रीता देवी पत्नी धर्मेश कुमार की तहरीर पर रायपुर पुलिस ने अमरेश उपाध्याय निवासी आमडीह के खिलाफ धारा 420, 406, 504, 506 आईपीसी तथा एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


