Sonbhadra: 233 करोड़ का मेडिकल कालेज, निर्माण काल में ही पड़ी दीवारों में दरारें, खामियों ने मंडलायुक्त को किया भौंचक, लगाई फटकार

Sonbhadra News: मंडलायुक्त ने फटकार लगाते हुए, कार्य में सुधार, गुणवत्तापूर्ण सामग्री के प्रयोग और कार्य में तेजी लाने के निर्देश तो दिए ही, संबंधितों की जिम्मेदारी-जवाबदेही तय करते हुए दंडात्मक कार्रवाई के लिए भी निर्देशित किया।

Kaushlendra Pandey
Published on: 26 Nov 2023 9:16 PM IST
Sonbhadra News
X

Sonbhadra News (Pic:Newstrack)

Sonbhadra News: डीएम, कमिश्नर, मंत्री के साथ ही मुख्यमंत्री के दौरे और निर्माण कार्य में गुणवत्ता का ख्याल रखने के सख्त निर्देश के बावजूद, कार्यदायी संस्था की तरफ से बरती गई लापरवाही के चलते, निर्माण काल में ही मेडिकल कालेज की दिवारों में कई जगह दरारों की स्थिति बनने लगी है। रविवार को यहां औचक निरीक्षण करने पहुंचे मंडलायुक्त डॉ0 मुथुकुमार स्वामी बी और डीएम चंद्रविजय सिंह, कई जगह दिवारों में सीलन-दरारों जैसी स्थिति देख दंग रह गए।

मंडलायुक्त ने कार्यदायी संस्था और निगरानी के लिए नामित एजेंसी प्रतिनिधियों की जहां जमकर क्लास ली। वहीं, फटकार लगाते हुए, कार्य में सुधार, गुणवत्तापूर्ण सामग्री के प्रयोग और कार्य में तेजी लाने के निर्देश तो दिए ही, संबंधितों की जिम्मेदारी-जवाबदेही तय करते हुए दंडात्मक कार्रवाई के लिए भी निर्देशित किया। वहीं, कार्य की निगरानी के लिए तैनात पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता भवन मिर्जापुर एवं नामित एजेंसियों के खिलाफ कार्रवाई की हिदायत दी।

दोपहर बाद निरीक्षण करने पहुंचे मंडलायुक्त मेडिकल कालेज परिसर में सड़क निर्माण, भवन निर्माण व विभिन्न संकायों के भवनों के निर्माण कार्यों के प्रगति देखी। निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि से बिंदुवार जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त को निर्माण कार्य की गुणवत्ता कई जगह खराब दिखी। जगह-जगह दीवारों में दरार जैसी स्थिति ने उनको हैरान कर दिया। कहा कि इससे स्पष्ट है कि इसकी निगरानी के लिए नामित एजेंसी पीएमसी और उसके अधिकारी-कर्मचारी लापरवाही बरत रहे हैं। संबंधितों को कड़ी फटकार लगाते हुए निर्देशित किया कि कार्य में लापरवाही और गुणवत्ता की अनदेखी को लेकर संबंधितों की जिम्मेदारी तय करते हुए, उनके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

मण्डलायुक्त ने मेंडिकल कालेज के एकेडमी, ट्रेनिंग हाल, मेडीसीन लैब, इलेक्ट्रिक कक्ष, बायो कमेस्ट्री लैब, लेक्चर थियेटर, गर्ल्स हास्टल, शौचालय आदि कार्यों का जायजा लिया। मंडलायुक्त ने पाया कि कार्य में भी शिथिलता बरती जा रही है। संबंधित को निर्देशित किया कि मेडिकल कालेज का निर्माण कार्य शासन की मंशा के अनुरूप निर्धारित समय सीमा में पूर्ण किया जाएं बेहतर गुणवत्ता वाली सामग्रियों का इस्तेमाल हो। निर्माण कार्य में कामगारों की संख्या बढ़ाने की हिदायत देते हुए कहा कि कोई बहानेबाजी नहीं चलेगी। अब भी लापरवाही बरती गई तो कड़ी कार्रवाई होगी।

इसको लेकर एक बैठक भी मंडलायुक्त ने ली और खामियों को दुरूस्त करने, कार्य में तेजी लाने और लापरवाही-गड़बड़ी बरतने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। कहा कि मेडिकल कार्यालय के निर्माण से जुड़े तकनीकी कार्यों पर विशेष ध्यान दिया जाए ताकि आगे कार्य में किसी तरह की गड़बड़ी न होने पाए। सीडीओ सौरभ गंगवार, अपर आयुक्त विंध्याचल मंडल अभय पांडेय, अपर जिलाधिकारी सहदेव कुमार मिश्र, मेडिकल कालेज के प्रिंिसपल सहित अन्य मौजूद रहे।

संविधान दिवस की दिलाई शपथ, बूथों का किया निरीक्षण

मंडलायुक्त ने संविधान दिवस के उपलक्ष्य में कलेक्ट्रेट में आयोजित कार्यक्रम में अधिकारियों-कर्मियों को संविधान में वर्णित कर्तव्यों-दायित्वों की शपथ दिलाई। मतदान बूथों पर चल रहे विधान सभा निर्वाचक नामावलियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य का निरीक्षण किया। हिरायत दी कि मतदाता सूची के कार्य में शिथिलता न होने पाए। रिटर्निंग आफिसर राबर्ट्सगंज को निर्देशित किया कि छुटे हुए मतदाताओं का नाम अधिक से अधिक जोड़ने के कार्य में तेजी लाया जाए। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नहीं होगी।

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!