TRENDING TAGS :
Sonbhadra News: सोनिया-राहुल का पुतला फूंकने वालों पर की जाए एफआईआर, कांग्रेसियों ने प्रदर्शन कर उठाई आवाज, पुलिस से तीखी नोंकझोंक
Sonbhadra News: भाजयुमो कार्यकर्ताओं की तरफ से फूंके गए पुतले के विरोध में कांग्रेसियों ने शनिवार को बढ़ौली चौराहे पर जमकर प्रदर्शन किया।
सोनिया-राहुल का पुतला फूंकने वालों पर की जाए एफआईआर (PHOTO: SOCIAL MEDIA )
Sonbhadra News: नेशनल हेराल्ड मसले पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का प्रतीकात्मक पुतता फूृके जाने को लेकर कांग्रेस की तरफ से तीखा पलटवार किया गया है। बढ़ौली चौक पर शुक्रवार को भाजयुमो कार्यकर्ताओं की तरफ से फूंके गए पुतले के विरोध में कांग्रेसियों ने शनिवार को बढ़ौली चौराहे पर जमकर प्रदर्शन किया। पुतला दहन करने वालों के खिलाफ एफआईआर की मांग करते हुए केंद्र-प्रदेश दोनों सरकारों पर निशाना साधा। उन्हे रोकने का प्रयास कर रही, पुलिस से कांग्रेसियों की तीखी नोंकझोंक भी हुई।
जिलाध्यक्ष रामराज सिंह गोंड़ और शहर अध्यक्ष फरीद अहमद की अगवुाई में बढ़ौली चौक पर पहुंचे कांग्रेसियों ने भाजयुमो नेताओ पर मुक़दमा दर्ज किए जाने की मांग करते हुए जमकर हंगामा किया। कांग्रसियों की बड़ी तादाद को देखते हुए, यहां सुरक्षा के कड़े प्रबंध रखे गए। एएसपी मुख्यालय कालू सिंह के साथ ही सीओ सिटी डा.’ चारू द्विवेदी, सीओ घोरावल राहुल पंाडेय की मौजूदगी बनी रही। प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र कुमार राय भी कोतवाली पुलिस के साथ कांग्रेसियों के प्रदर्शन-हंगामे पर नजर बनाए रहे। इस दौरान कॉंग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो तीखी नोांकझोंक की स्थिति बन गए। पुलिस पर सरकार के दबाव में काम करने का आरोप लगाते हुए कई कांग्रेसी कोतवाली गेट पर पहुंच गए और नारेबाजी शुरू कर दी। पुलिस अफसरों ने उन्हें समझा-बुझाकर शांत कराया और प्रकरण में आवश्यक कार्रवाई की बात कही, तब जाकर कांग्रेसी शांत हुए। प्रकरण को लेकर एक ज्ञापन/तहरीर भी पुलिस को सौंपी गई।
कांग्रेसियों का आरोप: राहुल की लोकप्रियता से बढ़ रही सत्तापक्ष की बेचैनी
जिलाध्यक्ष रामराज सिंह गोंड ने कहा की राहुल गांधी की बढ़ती लोकप्रियता से बीजेपी के लोग बेचैन हो उठे हैं। सत्तापक्ष में इसको लेकर बौखलाहट की स्थिति बनने लगी है। शहर अध्यक्ष फरीद अहमद ने कहा की भाजपा-भाजयुमो के लोगों ने जिस तरह से पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का पुतला फूंका, उससे कार्यकर्ताओं में उबाल है। पुतला फूंकने वालों पर मुकदमा दर्ज नहीं किया गया तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। महिला जिलाध्यक्ष ऊषा चौबे ने कहा की भाजपा सरकार बदले की भावना से कार्य कर रही है। कमलेश ओझा और शत्रुंजय मिश्रा ने कहा की बीजेपी सरकार मे अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है।

इन-इन पदाधिकारियों-कार्यकर्ताओं की रही मौजूदगी:
प्रदर्शन के दौरान पूर्व कार्यवाहक जिलाध्यक्ष ज्ञानेंद्र त्रिपाठी, जगदीश मिश्रा, बृजेश तिवारी, दयाशंकर पांडेय, बाबूलाल पनिका, राकेश मिश्रा, शीतला पटेल, लल्लू राम पांडेय, संदीप गुप्ता, शमीम अख्तर, शंकर लाल भारती, प्रांजल श्रीवास्तव, शेखर शरण सिंह ,निगम मिश्रा, संतोष नेताम, शारद पनिका, सईद खान, जीयुत मौर्य, जयशंकर भारद्वाज, विंध्याचल सिंह, अमरेश देव पांडेय, राजनारायण, ऋषि राज पासवान, मृदुल मिश्रा सहित अन्य की मौजूदगी बनी रही।