TRENDING TAGS :
Sonbhadra: संदिग्ध हालत में युवक-युवती की मौत, जांच में जुटी पुलिस
Sonbhadra News: प्रभारी निरीक्षक करमा, क्षेत्राधिकारी घोरावल के साथ ही, अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली और जरूरी निर्देश दिए।
Sonbhadra News (Pic:Newstrack)
Sonbhadra News: करमा थाना क्षेत्र के सिरसिया ठकुराई ग्राम पंचायत अंतर्गत उसरहवा मजरे में शुक्रवार की शाम युवक-युवती की संदिग्ध मौत ने हड़कंप मचा दिया। बताया जा रहा है कि युवक ने जहां आग लगाकर खुद को जिंदा जला डाला। वहीं, युवती ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर जीवनलीला समाप्त कर ली। दोनों रिश्तेदारी में आए हुए थे। पुलिस महकमे को जब इसकी जानकारी मिली तो हड़कंप मच गया।
प्रभारी निरीक्षक करमा, क्षेत्राधिकारी घोरावल के साथ ही, अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली और जरूरी निर्देश दिए। वहीं पुलिस टीम ने ग्रामीणों से पूछताछ कर भी जरूरी जानकारी जुटाई। दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिए गए हैं। जेहन को झकझोर देने वाली वारदात को लेकर पुलिस की जांच-पड़ताल जारी है।
एक ही गांव के थे दोनों, प्रेम संबंध होने की भी चर्चा
बताया जा रहा है कि शाहगंज थाना क्षेत्र के मोराही गांव निवासी पंकज 25 वर्ष और वंदना 20 वर्ष दोनों शुक्रवार को शुक्रवार को करमा थाना क्षेत्र के सिरसिया ठकुराई ग्राम पंचायत अंतर्गत उसरहवा मजरे में मिठाई चौहान के यहां आए हुए थे। मिठाई के यहां पंकज की रिश्तेदारी थी। इस दौरान न जाने ऐसा क्या हुआ कि शाम को दोनों रिश्तेदारी से डोंगिया जलाशय की तरफ निकल गए। बताया जा रहा है कि जहां पंकज ने खुद पर ज्वलनशील पदार्थ छिड़ककर आग लगा दी। वहीं, वंदना ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। इसके चलते कुछ देर में ही दोनों की मौत हो गई।
घटना के कारणों की नहीं सामने आई कोई जानकारी
ग्रामीणों को जब इसकी जानकारी मिली तो हड़कंप मच गया। देर शाम ग्रामीणों के जरिए पुलिस को भी घटना की जानकारी मिली तो महकमे में खलबली मच गई। करमा पुलिस के साथ ही, अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी मौके पर पहुंच गए। घटनास्थल की बारीकी से छानबीन करने के साथ ही, ग्रामीणों से पूछताछ कर जरूरी जानकारी जुटाई गई। मृतक के रिश्तेदार और परिवार वालों से भी पूछताछ कर जरूरी मालूमात हासिल किए गए। लोगों में जहां युवक-युवती में प्रेम संबंध होने की चर्चा रही। वहीं, पुलिस फिलहाल, जांच-पड़ताल पूर्ण होने से पहले कुछ भी कहने से बचती रही। दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। वहीं, एक पुलिस टीम मामले की जांच-पडताल में लगी हुई है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!