Sonbhadra: सोनभद्र-मिर्जापुर बार्डर पर डीजल तस्करी: मिला 2400 लीटर डीजल, दो गिरफ्तार

Sonbhadra News: सुकृत पुलिस की तरफ से जहां, बगैर कागजात के 2400 लीटर डीजल पकडने का दावा किया गया है। वहीं, पूर्ति निरीक्षक की तरफ से भी डीजल तस्करी की पुष्टि करते हुए, राबटर्सगंज कोतवाली में एफआईआर भी दर्ज करा दी गई है।

Kaushlendra Pandey
Published on: 22 March 2024 9:06 PM IST
Sonbhadra News
X

Sonbhadra News (Pic:Newstrack)

Sonbhadra News: राबटर्सगंज कोतवाली क्षेत्र के सुकृत पुलिस चौकी अंतर्गत मिर्जापुर के अहरौरा से सटे सुकृत की सीमा पर डीजल तस्करी का बड़ा खेल सामने आया है। सुकृत पुलिस की तरफ से जहां, बगैर कागजात के 2400 लीटर डीजल पकडने का दावा किया गया है। वहीं, पूर्ति निरीक्षक की तरफ से भी डीजल तस्करी की पुष्टि करते हुए, राबटर्सगंज कोतवाली में एफआईआर भी दर्ज करा दी गई है। मामले में दो की गिरफ्तारी भी हुई है लेकिन डीजल तस्करी का यह रैकेट किन लोगों द्वारा संचालित किया जा रहा है और डीजल कहां से लोड कर लाया जा रहा था, इसको लेकर अभी रहस्य की स्थिति बनी हुई है।

कई सफेदपोशों के संलिप्तता की चर्चा

वहीं, मामला इंडियन आयल के अलीनगर डिपो से थोक कंज्यूमरों को सीधे भेजे जाने वाले डीजल से अहरौरा घाटी में कटिंग और उसे पेट्रोल पंपों के जरिए खपाने वाले गिरोह से जुड़े होने की चर्चा है। इस काले धंधे को कई सफेदपोशों की तरफ से सरंक्षण दिए जाने का भी बात कही जा रही है। अब इस मामले में पुलिस की तरफ से क्या खुलासा आता है, इस पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं।

यह बताया जा रहा है मामला

बताते हैं कि एसपी की तरफ से होली त्यौहार और लोकसभा चुनाव को देखते हुए अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) कालू सिंह और क्षेत्राधिकारी नगर राहुल पांडेय के पर्यवेक्षण में अंतर्जनपदीय सीमा से गुजरने वाले वाहनों पर पैनी नजर रखने के निर्देश दिए गए थे। राबटर्सगंज कोतवाली पुलिस की तरफ से जारी विज्ञप्ति में दावा किया गया है कि गत 20 मार्च को चौकी प्रभारी सुकृत द्वारा चेकिंग के दौरान मधुपुर क्षेत्र से डीजल लदे एक मिनी टैंकर को पकड़ा गया और इसकी रिपोर्ट जिला पूर्ति निरीक्षक राबर्ट्सगंज को प्रेषित की गई।

इसके क्रम में पूर्ति निरीक्षक राबर्ट्सगंज प्रीतम तिवारी और पूर्ति निरीक्षक ओबरा की अगुवाई वाली टीम ने पहुंचकर जांच की। टैंकर के साथ पकड़े गए चालक शाह आलम पुत्र मरहूम फरजन अली निवासी चितबिसरांव थाना अहरौरा, मिर्जापुर और सौरभ मौर्या पुत्र कमला प्रसाद निवासी अहरौरा (कटरा मुहल्ला) को गिरफ्तार किया। वहीं पकड़े गए डीजल की मात्रा 2400 लीटर पाई गई।

2400 लीटर डीजल का नहीं मिला

पूर्ति विभाग की टीम के मुताबिक आरोपियों ने पूछताछ के दौरान इस बात की तो जानकारी दी कि डीजल अहरौरा की तरफ से लाया जा रहा था लेकिन इतनी बड़ी मात्रा में डीजल कहां से और कैसे लोड किया गया, इसकी सही जानकारी उपलब्ध नहीं कराई। पुलिस की तरफ से जारी विज्ञप्ति में भी डीजल कहां से आ रहा था और कहां जा रहा था, इसका कोई जिक्र नहीं है। वहीं, पूछताछ के दौरान आरोपियों द्वारा लोहरा स्थित श्याम फिलिंग स्टेशन के लिए डीजल ले जाने का दावा किए जाने की बात सामने आई है।

फिलहाल सच्चाई क्या है, यह तो पुलिस जांच में ही पता चलेगा लेकिन जो चर्चा है उसके मुताबिक सुकृत से चंद किमी दूर अहरौरा घाटी में टैंकरों से डीजल और ट्रकों से कोयला लोडिंग का खेल खेला जा रहा है। बताया जाता है कि कटिंग के बाद इकट्टा कोयले को जहां ईंट भट्ठों पर खपा दिया जाता है। वहीं, डीजल की खपत, गिरोह से जुड़े पेट्रोल पंपों के जरिए की जाती है। बता दें कि कुछ इसी तरह का खुलासा पिछले वर्ष एसटीएफ वाराणसी की तरफ से किया गया था। अब अहरौरा में होने वाली कथित कटिंग वाले रैकेट पर से कब पर्दा उठेगा ? इसको लेकर चर्चाएं बनी हुई हैं।

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!