Sonbhadra: मेंबरशिप को लेकर कोल श्रमिक संगठनों में विवाद, जमकर चले लात-घूंसे, वीडियो वायरल

Sonbhadra News: कोल प्रोजेक्ट से जुड़े महाप्रबंधक कार्यालय में दो कोल श्रमिक संगठनों के बीच मेंबरशिप को लेकर कथित विवाद और इसको लेकर दो पक्षों के बीच हाथापाई-मारपीट का मामला सामने आया है।

Kaushlendra Pandey
Published on: 21 Dec 2023 10:00 PM IST
Sonbhadra News
X

Sonbhadra News (Pic:Newstrack) 

Sonbhadra News: शक्तिनगर थाना क्षेत्र के बीना स्थित एनसीएल के कोल प्रोजेक्ट से जुड़े महाप्रबंधक कार्यालय में दो कोल श्रमिक संगठनों के बीच मेंबरशिप को लेकर कथित विवाद और इसको लेकर दो पक्षों के बीच हाथापाई-मारपीट का मामला सामने आया है। एक दूसरे पर लात-घूंसे बरसाने में लगे पदाधिकारियों से जुड़ा कथित वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया है। मामला बृहस्पतिवार की दोपहर का बताया जा रहा है।

पांच पर हुआ केस

पुलिस की तरफ से दोनों पक्षों की तरफ से मिली तहरीर पर, पांच के खिलाफ केस दर्ज करने के साथ ही, पूछताछ को लेकर दो को हिरासत में ले लिया गया है। समाचार दिए जाने तक जहां मामले को लेकर तरह-तरह की चर्चा बनी हुई थी। वहीं, थाना परिसर और उसके आस-पास प्रकरण को लेकर खासी गहमागहमी बनी हुई थी। बताते हैं कि एनसीएल बीना परियोजना इकाई से जुड़े कोयलरी मजदूर सभा (सीएमएस) के अध्यक्ष जोगेंद्र तिवारी, सचिव धीरेंद्र यादव और हिंद मजदूर सभा (एचएमएस) के अध्यक्ष अभिषेक सिंह, सचिव कृष्ण बिहारी के बीच संगठन के मेंबरशिप के मामले को लेकर विवाद हो गया।

मामले में पूछताछ जारी - पुलिस

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कुछ देर तक दोनों पक्षों में कहासुनी हुई, इसके बाद अचानक एक-दूसरे पर लात-घूंसे बरसाए जाने लगे। वहां मौजूद किसी ने इसकी वीडियो बना ली। शाम को जब यह वीडियो वायरल हुआ तो हड़कंप मच गया। बताया गया जा कि दोनों पक्षों के बीच, बीच-बचाव करने के लिए पहुंचे एनसीएल कर्मियों को भी घूंसे सहने पड़े। जब इसकी जानकारी चौकी इंचार्ज बीना को मिली तो वह मौके पर दल-बल के साथ पहुंचे और दो को हिरासत में ले लिया। प्रभारी निरीक्षक शक्तिनगर दिनेश प्रकाश पांडेय के मुताबिक, दोनों पक्षों की तरफ से मिली तहरीर के आधार पर पांच के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। वहीं, इस मामले में दो से पूछताछ जारी है।

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!