TRENDING TAGS :
Sonbhadra News: मतदाता सूची से पात्र व्यक्तियों का छूटा नाम तो ईआरओ/एईआरओ पर होगी कार्रवाई, मंडलायुक्त ने दी चेतावनी
Sonbhadra News: मंडलायुक्त ने कहा कि सभी बीएलओ डोर-टू-डोर जाकर नए मतदाताओं का नाम जोड़ने की कार्रवाई सुनिश्चित करें।
Sonbhadra News: सोनभद्र।मतदाता सूची में पात्र व्यक्तियों का नाम दर्ज करने में बरती जा रही लापरवाही को लेकर मंडलायुक्त विंध्याचल मंडल डॉ मुथुकुमार स्वामी बी के तेवर काफी तीखे बने रहे। उन्होंने कलेक्ट्रट सभागार में बुधवार को बैठक लेते समय जेंडर रेसियो के अनुपात में मतदाता सूची में नए महिला मतदाताओं के नाम जोड़ने के प्रगति की समीक्षा की।
प्रगति संतोषजनक ना पाए जाने पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने जिलाधिकारी से कहा कि मतदाता सूची में नए महिला मतदाताओं के नाम जोड़ने में शिथिलता बरतने वाले निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी औय सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को स्पष्टीकरण नोटिस जारी कराएं। साथ ही, जेंडर रेसियो के अनुपात में मतदाता सूची में नाम दर्ज करने में शिथिलता बरतने वाले बीएलओ के विरुद्ध भी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
प्रत्येक पात्र महिला मतदाता का सूची में दर्ज हो नाम इसका रखें विशेष ख्याल
मंडलायुक्त ने कहा कि सभी बीएलओ डोर-टू-डोर जाकर नए मतदाताओं का नाम जोड़ने की कार्रवाई सुनिश्चित करें। जिन 18 प्लस नए मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में अब तक दर्ज नहीं हुआ है, उनका फार्म भरवाकर मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने की कार्रवाई की जाए। कोई भी पात्र महिला मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने से वंचित न रहे, इसका विशेष ध्यान दिया जाए। कहा कि मतदान के दौरान इस बात की शिकायत प्राप्त होती है कि किसी पात्र व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में दर्ज होने से रह गया है, तो संबंधित ईआरओ/एईआरओ की जिम्मेदारी तय करते हुए कार्रवाई की जाएगी।
बीएलओ घर-घर जाकर करें मतदाता सूची का मिलान
मंडलायुक्त ने कहा कि बीएलओ शहर व गांव में घर-घर जाकर मतदाता सूची से मिलान करते हुए छूटे हुए (01 जनवरी, 2024 को 18 वर्ष या उससे अधिक उम्र के) मतदाताओं को चिन्हित कर उनका नाम मतदाता सूची में शामिल करें। नागरिकों को मतदान के महत्व को समझाते हुए मतदाता सूची में नाम शामिल करने के लिए उन्हें जागरूक भी करें।
राजनीतिक दलों से की अपील, प्रत्येक पात्र का मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने में करें सहयोग
मंडलायुक्त ने विधान सभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान,2024 के लिए मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से अपील किया कि उनकी जानकारी में कोई ऐसा मतदाता जिसका नाम मतदाता सूची में अंकित न हुआ हो, ऐसे मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने का फार्म भरवा लिया जाए। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के उपरांत पुनः पुनरीक्षण अभियान प्रारंभ होने पर ऐसे मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में दर्ज करने की कार्रवाई सुनिश्चित करा ली जाएगी।
मतदाता सूची में अपात्र का दर्ज हो नाम तो करें शिकायत, की जाएगी कार्रवाई
मंडलायुक्त कहा कि राजनैतिक दल के प्रतिनिधियों को इस प्रकार की कोई जानकारी हो कि किसी अपात्र व्यक्ति का नाम अब भी मतदाता सूची में दर्ज है, तो उसके संबंध में वह अवगत करा सकते हैं। उस प्रकरण की ईआरओ के माध्यम से जाॅच कराकर कार्रवाई सुनिश्चित करायी जाएगी। उक्त मामले में लापरवाही बरतने वाले बीएलओ के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर जिलाधिकारी चंद्र विजय सिह, मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गंगवार, अपर जिलाधिकारी सहदेव कुमार मिश्र, उप जिलाधिकारी सदर निखिल कुमार यादव, उप जिलाधिकारी ओबरा पीएल मौर्या, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी जगरूप सिंह, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह, तहसीलदार, खंड विकास अधिकारी, मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित उपस्थित रहे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


