TRENDING TAGS :
Sonbhadra News: लापरवाही बरतने वाले पांच अधिशासी अभियंताओं से डीएम ने मांगा जवाब, सड़क निर्माण में शिथिलता पर लगाई फटकार
Sonbhadra News: जिलाधिकारी बीएन सिंह ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में नवीन व्यवस्था के तहत सीएम डैशबोर्ड के जरिए विकास कार्यों की प्रगति और स्थिति जांची।
DM Seeks Explanation from Five Executive Engineers Slams Delay in Road Construction (Social Media)
Sonbhadra News: जिलाधिकारी बीएन सिंह ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में नवीन व्यवस्था के तहत सीएम डैशबोर्ड के जरिए विकास कार्यों की प्रगति और स्थिति जांची। वहीं, इस दौरान नदारद मिले अधिशासी अभियंता राजकीय निर्माण निगम, अधिशासी अभियंता यूपीपीसीएल, अधिशासी अभियन्ता आवास विकास परिषद, अधिशासी अभियंता सेतु निगम से जवाब तलब करते हुए, लापरवाह अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई गई। कार्य में लापरवाही बरतने, कार्यांे की गुणवत्ता का ख्याल रखने, योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही बरतने वालों को कार्रवाई के लिए चेताया गया।
निर्माण कार्य की धीमी प्रगति पर आरईडी एक्सईएन से मांगा जवाब
डीएम ने समीक्षा के दौरान पाया कि आरईडी यानी ग्रामीण अभियंत्रण विभाग की तरफ से कराए जा रहे निर्माण कार्यों के प्रगति खासी धीमी है। इस पर अधिशासी अभियंता आरईडी से नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण तलब कने के निर्देश दिए गए। आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों की समीक्षा के दौरान पाया गया कि आईजीआरएस पोर्टल पर विरोधाभास आख्या प्राप्त हुई थी, जिस पर जिला कार्यक्रम अधिकारी को स्पष्टीकरण नोटिस जारी करने के निर्देश के साथ ही, भविष्य में सभी अफसरों को आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायतकर्ता का फीडबैक प्राप्त करते हुए, उसे अपलोड करने का निर्देश दिया।
कई सड़कों के निर्माण की प्रगति पाई गई धीमी
जिलाधिकारी ने सड़कों और सेतु के निर्माण कार्य की समीक्षा की। पाया कि ं अधिशासी अभियंता प्रांतीय खण्ड, निर्माण खंड, निर्माण खण्ड-2 द्वारा निर्माण कार्यों की प्रगति धीमी पाई गई। कार्यों में तेजी लाने की हिदायत देते हुए डीएम ने कहा कि अन्यथा की दशा में उच्च स्तर पर पत्राचार किया जाएगा। पौधरोपण अभियान के दृष्टिगत संबंधितों को गड्ढा खुदाई आदि का कार्य समय से पूर्ण करा लेने की हिदायत दी गई।
बायोमेडिकल वेस्ट निस्तारण में गड़बड़ी करने वाली एजेंसी के भुगतान में करें कटौती
मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि बायो मेडिकल वेस्ट का निस्तारण निर्धारित स्थल पर किया जाए। इधर-उधर फेंका पाए जाने पर संबंधित एजेंसी के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए उसके भुगतान में कटौती सुनिश्चित की जाए। सिंचाई विभाग के अफसरों को हिदायत दी कि ग्रामीण अंचल के सभी तालाबों, पोखरों में नहरों के माध्यम से पानी भर दिया जाए ताकि पशु, पक्षियों को पीने की पानी की समस्या न होने पाए।
तालाबों पोखरों में पानी की उपलब्धता का करें सत्यापन
कहा कि जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा ग्राम पंचायतों के तालाबों का सत्यापन भी कराया जाए कि तालाबों और पोखरों में नहर विभाग द्वारा पानी भरा गया या नहीं। उन्होंने डीपीआरओ को इसकी रिपोर्ट भी प्रस्तुत करने के लिए कहा। इस दौरान जिला विकास अधिकारी हेमंत कुमार सिंह, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी संतपाल, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मुकुल देव पाण्डेय, जिला पंचायत राज अधिकारी नमिता शरण, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सुधांशु शेखर शर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक जय राम सिंह, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी रमाशंकर यादव सहित अन्य की मौजूदगी बनी रही।