Sonbhadra: नेशनल हाइवे जाम पर करने के मामले में 39 के खिलाफ एफआईआर, नववर्ष की पूर्व संध्या पर हुई थी घटना

Sonbhadra News: प्रभारी निरीक्षक विंढमगंज श्यामबिहारी की तहरीर पर 19 नामजद और 15 से 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ विंढमगंज थाने में धारा 143, 353 आईपीसी और 7 सीएलए एक्ट के तहत एफआईअ्रार दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है।

Kaushlendra Pandey
Published on: 5 Jan 2024 10:49 PM IST
Sonbhadra News
X

Sonbhadra News (Pic:Newstrack)

Sonbhadra News: नए साल की पूर्व संध्या पर विंढमगंज थाना क्षेत्र के महुली में बोलेरो के धक्के से मासूम की मौत और इससे खफा होकर रीवा-रांची नेशनल हाइवे जाम करने वालों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। प्रभारी निरीक्षक विंढमगंज श्यामबिहारी की तहरीर पर 19 नामजद और 15 से 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ विंढमगंज थाने में धारा 143, 353 आईपीसी और 7 सीएलए एक्ट के तहत एफआईअ्रार दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है। इससे जाम लगाने वालों में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है।

यह था मामला

गत 31 दिसंबर की शाम पांच बजे के करीब विंढमगंज थाना क्षेत्र के महुली कस्बे में मिथिलेश यादव के आठ वर्षीय पुत्र अंकुश की मौत हो गई। इससे खफा ग्रामीणों ने नेशनल हाइवे पर जाम लगाकर नाराजगी का इजहार किया था और मामले में कड़ी कार्रवाई मांग की थी। पुलिस ने किसी तरह लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया था।

एनएच पर चार घंटे तक आवागमन रहा प्रभावित

पुलिस का कहना है कि आक्रोशितों ने जाम के दौरान पुलिस विरोधी नारेबाजी के साथ ही, जमकर उत्पात मचाया। लगभग चार घंटे तक जाम की स्थिति बने रहने से आवागमन कर रहे लोगों को ठंड की मार सहने के साथ ही खासी परेशानी झेलनी पड़ी। मरीजों को ले जोन वाले एंबुलेंस भी हाइवे पर फंसे रहे। पुलिस ने नाराजगी जता रहे लोगों को कई बार समझाने-बुझाने का प्रयास लेकिन वह हटने का तैयार नहीं हुए। उल्टा हादसा कर फरार वाहन चालक को, पकड़ने का कोई प्रयास न करने का आरोप पुलिस पर लगाया जा सका। यातायात-कानून व्यवस्था को लेकर भी खासी दिक्कत हुई। कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह जाम हटा।

वीडियो-फोटोग्राफी में सामने आए चेहरों पर की गई कार्रवाई

पुलिस की तरफ से इस मामले की वीडियो-फोटोग्राफी भी कराई गई थी। प्रभारी निरीक्षक के मुताबिक इसके जरिए जाम-नारेबाजी करने वाले चेहरों की पहचान कर फुलवार निवासी रंजीत गुप्ता, मनोज गुप्ता, उदय कुशवाहा, बाबूलाल कन्नौजिया, सूर्यप्रकाश कन्नौजिया, दिनेश यादव, सूर्यप्रकाश कन्नौजिया, महुली निवासी सद्दाम अंसारी, विंध्याचल यादव, वीरेंद्र कन्नौजिया, राजीव कन्नौजिया, शहंशाह आलम, रमेश यादव, अमर विश्वकर्मा, राजेश यादव, संतोष विश्वकर्मा, परमेश्वर विश्वकर्मा, पोलवा निवासी श्याम पाठक, रवींद्र कन्नौजिया, सुकेश कुमार और 15-20 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!