TRENDING TAGS :
Sonbhadra News: एक्सईएन-जेई पर बालिका की मौत मामले में एफआईआर, नंगे तार की चपेट में आकर हुई थी मौत
Sonbhadra News: प्रकरण में राबटर्सगंज कोतवाली पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर एक्सईएन-जेई के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
FIR against XEN JE in the case of girl death (Photo-Social Media)
Sonbhadra News: अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड राबटर्सगंज और अवर अभियंता क्षेत्र नईबाजार के खिलाफ बालिका की मौत के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। मामला नईबाजार क्षेत्र के कुरथा गांव में पिछले वर्ष जुलाई माह में नीचे लटक रहे बिजली के नंगे तार की चपेट में आकर 12 वर्षीय बालिका की मौत का है। प्रकरण में राबटर्सगंज कोतवाली पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर एक्सईएन-जेई के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
कुरथा निवासी विजेंदर ने कोर्ट में दिए प्रार्थना पत्र के जरिए बताया है कि गत पांच जुलाई 2022 की सुबह साढ़े नौ बजे उसके गांव से गुजर रहे नंगे तार, जो लटक रहा था, में प्रवाहित हो रहे करंट की चपेट में आकर उसकी 12 वर्षीय बेटी कृति की मौत हो गई। पीड़ित पक्ष की तरफ से कहा गया कि विद्युत व्यवस्था के देखरेख और संचालन की जिम्मेदारी अधिशासी अभियंता और क्षेत्रीय अवर अभियंता की है लेकिन इसको लेकर बरती गई उदासीनता और लटकते तारों पर ध्यान न दिए जाने के कारण, करंट की चपेट में आकर बालिका की मौत हो गई। बता दें कि धारा 304 आईपीसी के तहत दो साल की जेल या जुर्माना या दोनों सजा का प्रावधान है।
नशा करने से मना किया तो रिटायर्ड आर्मीमैन की कर दी पिटाई
सुपरवाइजर की ड्यूटी करने वाले रिटायर्ड आर्मीमैन की ओबरा कोतवाली क्षेत्र के नवनिर्मित खैरटिया पुल पर पिटाई-गाली-गलौज किए जाने का मामला सामने आया है। इसको लेकर दी गई तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
बताते हैं कि ओबरा निवासी राधेश्याम भूतपूर्व सैनिकों से जुड़ी सिक्योरिटी एजेंसी में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने थाने में दी तहरीर में बताया है कि वह भूतपूर्व सैनिक-सुरक्षा गार्ड अनिल यादव के साथ ब12 अक्टूबर की रात्रि लगभग ग्यारह बजे खैरटिया गांव में नवनिर्मित पुल पर गस्त कर रहे थे। उसी दौरान कुछ युवक पुल पर बैठकर नशे का सेवन करते मिले। सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें मना किया तो उन लोगों ने लाठी डंडे से हमला बोल गया। अचानक हुए हमले में दोनों सुरक्षा कर्मी घायल हो गए।वही सुरक्षा कर्मियों के स्कूटी भी तोड दी गई। मामले में धमकी भी दी है। मामले में ओबरा कोतवाली अंतर्गत खैरटिया निवासी बाबे शर्मा पुत्र सत्यनारायण शर्मा तथा अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध आईपीसी की धारा 323, 427, 504, 506 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


