TRENDING TAGS :
Sonbhadra News: विवाहिता पर पीछे से ज्वलनशील पदार्थ उड़ेल कर लगा दी आग, हालत नाजुक
Sonbhadra News: परिजनों की तरफ से गैस की आग में चपेट में आकर झुलसने की बात कही जा रही है। फिलहाल पुलिस का दावा है कि अभी इस मामले में, कोई तहरीर नहीं मिली है।
Sonbhadra News (Image From Social Media)
Sonbhadra News: शाहगंज थाना क्षेत्र के रैपुरा गांव में शुक्रवार को अचानक एक विवाहिता आग का गोला बन गई। जब तक आग को काबू पाया जाता, तब तक वह गंभीर रूप से झुलस चुकी थी। उपचार के लिए उसे जिला अस्पताल लाया गया जहां से हालत गंभीर देख, वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। विवाहिता की तरफ से ससुरालियों पर कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं। दावा किया गया है कि उस पर ज्वलनशील पदार्थ उड़ेल कर आग लगा दी गई। वहीं, परिजनों की तरफ से गैस की आग में चपेट में आकर झुलसने की बात कही जा रही है। फिलहाल पुलिस का दावा है कि अभी इस मामले में, कोई तहरीर नहीं मिली है।
बताया जा रहा है कि शाहगंज थाना क्षेत्र के रैपुरा गांव की रवहने वाली रूजबाना बेगम 23 वर्ष पत्नी सनवर अली दोपहर में संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग के चलते झुलस गई। गंभीर हालत में उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहां 60 फीसद से अधिक झुलसने की बात कहते हुए चिकित्सकों ने ट्रामा संेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। घटना कैसे घटी, इसको लेकर तरह-तरह की चर्चाएं होती रहीं।
पीड़िता का दावा- तरल पदार्थ उड़ेल लगा दी गई आग
जिला अस्पताल में उपचार के दौरान पीड़िता का ऑन कैमरा कहना था कि उसके ससुराल वाले अक्सर उसे इस बात की धमकी देते रहते थे कि उसे फूंक देंगे और छह माह बाद जेल से चले आएंगे। कहा कि पड़ोस में हुई ऐसी ही एक घटना का जिक्र करते हुए उसे बार-बार धमकी दी जा रही थी। शुक्रवार की दोपहर वह अपने कमरे में, अपने बेड पर सिर झुका कर बैठी हुई थी। तभी अचानक से उस पर पीछे से तरह पदार्थ उड़ेल दिया गया, जब तक वह कुछ समझ पाती, तब तक उसे आग लगा दी गई। वहीं परिवारी जनों का दावा था कि रसोई गैस की आग की चपेट में आने से विवाहिता गंभीर रूप से झुलस गई।
परिजनों की तरफ से नहीं दी गई है कोई सूचना: पुलिस
शाहगंज कस्बा चौकी प्रभारी रामसिंहासन शर्मा ने बताया कि अभी इस मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है। न ही परिजनों के संबंध में इसको लेकर कोई जानकारी उपलब्ध कराई गई है। अस्पताल प्रशासन की तरफ से झुलसी हालत में उपचार के लिए महिला के पहुंचने की जानकारी उपलब्ध कराई गई थी जिसके क्रम में, पीड़िता का बयान दर्ज करने की कार्रवाई की गई है।