TRENDING TAGS :
Sonbhadra News : दावत में दोस्त को बुलाकर किया कत्ल, चाकू से गोंदकर की हत्या, बहन के प्रति गलत नियत का था शक
Sonbhadra News : रामपुर बरकोनिया थाना क्षेत्र के पथरहिया गांव में बृहस्पतिवार की रात एक युवक की उसके दोस्त ने ही चाकू मारकर हत्या कर दी गई।
Sonbhadra News ( Social Media)
Sonbhadra News: रामपुर बरकोनिया थाना क्षेत्र के पथरहिया गांव में बृहस्पतिवार की रात एक युवक की उसके दोस्त ने ही चाकू मारकर हत्या कर दी गई। शव गांव के पास की पहाड़ी पर पड़ा पाया गया। पेट और चेहरे के साथ ही शरीर के कई हिस्से में वार किए गए थे। आरोप है कि गुस्से में आपा खोए दोस्त ने तब तक चाकू से वार किया जब तक उसकी मौत नहीं हो गई। वारदात के बाद आरोपी वहां से भाग निकला। घटना को लेकर गांव में हड़कंप की स्थिति बनी रही। शुक्रवार की सुबह मिली सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। वहीं हत्या का मामला दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
बताया जा रहा है कि करम चंद उर्फ छोटू बिंद 18 वर्ष पुत्र रमेश बिंद निवासी पथरहिया टोला डोमरिया की गांव के ही विजय उर्फ अर्जुन चौहान से अच्छी खासी दोस्ती थी। इस कारण उसका उसका दोस्त के घर अक्सर आना-जाना होता था।
दावा किया जा रहा है कि करमचंद ने कई बार अर्जुन की चचेरी अल बहन के साथ छेड़खानी भी की थी जिसको लेकर वह कई बार एतराज भी जता चुका था। बताया जा रहा है अर्जुन की तरफ से गांव की पहाड़ी पर मुर्गे की दावत रखी गई थी। इस दावत में उसने करमचंद को भी बुलाया था। बताया जा रहा है कि रात में जब वहां मौजूद सभी लोग दावत उड़ाने में मशगूल थे तभी करमचंद और राहुल में विवाद शुरू हो गया। राहुल को शक था कि दोस्त होने के बावजूद करमचंद उसकी बहन के प्रति गलत नियत रख रहा है।
दावत के दौरान आरोपी ने खोया आपा, चाकू से ताबड़तोड़ वार
बताया जा रहा है कि इसी को लेकर दोनों में काफी कहासुनी हुई। बात इतनी बढ़ गई कि मौके पर रखे चाकू को उठाकर आरोपी ने करमचंद पर वार करना शुरू कर दिया। वहां मौजूद दूसरे दोस्त जब तक कुछ हस्तक्षेप कर पाते तब तक करमचंद बुरी तरह लहूलुहान हो चुका था। पेट, चेहरे सहित शरीर के कई हिस्से में वार किए जाने के कारण, उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह देख वहां मौजूद दूसरे दोस्त भाग खड़े हुए। मृतक के घर जाकर परिवार वालों की घटना की जानकारी दी गई। परिवार वाले मौके पर पहुंचे तो करमचंद की हालत देख सन्न रह गए।
आरोपी किया जा चुका है गिरफ्तार : अपर पुलिस अधीक्षक
घटना की जानकारी पाकर पहुंची रामपुर बरकोनिया पुलिस ने शुक्रवार की सुबह पंचनामे की कार्रवाई पूरी कराई। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। क्षेत्राधिकारी सदर रणधीर कुमार मिश्रा ने बताया कि मामले में पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुटी हुई है। प्रथमदृष्टया बहन के प्रति गलत नियत के शक में वारदात की बात सामने आई है। वहीं, पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी का कहना था कि आरोपी ने सिगरेट के बहाने करमचंद को बुलाया था और बहन के साथ की जा रही बार-बार छेड़खानी से खफा होकर उसने करमचंद की हत्या कर दी। कहा कि मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।