TRENDING TAGS :
Sonbhadra News: हर घर नल योजना: टोटियों से नदारद, कागजों में दौड़ाया जा रहा पानी, बगैर आपूर्ति प्रमाण पत्र पर ग्रामीणों ने उठाए सवाल, कई गांवों से आई शिकायतें, प्रभावी जांच की उठी मांग
Sonbhadra News: घरों में नलों की टोटियां की बजाय, सिंचाई के लिए खेतों में टोटियां लगाए जाने के कथित मामले का पटाक्षेप होने से पहले, हर घर नल योजना में कागजी खेल का एक और बड़ा मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है।
Sonbhadra News: सोनभद्र । घरों में नलों की टोटियां की बजाय, सिंचाई के लिए खेतों में टोटियां लगाए जाने के कथित मामले का पटाक्षेप होने से पहले, हर घर नल योजना में कागजी खेल का एक और बड़ा मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है। चतरा ब्लाक के कबरी ग्राम पंचायत के ग्रामीणों का दावा है कि उनके यहां हर घर नल योजना से पानी पहुंचे बगैर ही, गांव को पेयजल आपूर्ति से संतृप्त होने का प्रमाण पत्र जारी कर दिया गया है। दो दिन से यह मसला सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है। किए जा रहे दावों में कितनी सच्चाई है? इसको लेकर क्या कार्रवाई की जा रही है, इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है। वहीं, डीएम को सौंपी गई सूची में कितनी सत्यता है, इसकी जांच के लिए जिला स्तरीय टीम के जरिए सत्यापन की आवाज उठाई जा रही है।
410 ग्राम पंचायतों में नियमित पेयजलापूर्ति का किया जा रहा दावा:
अधिशासी अभियंता जल निगम ग्रामीण की तरफ से मार्च माह में ही डीएम को सौंपी गई रिपोर्ट में 410 ग्राम पंचायतों में नियमित जलापूर्ति का दावा किया गया था। बताया गया था कि बेलाही पेयजल परियोजना से जुड़े 210 गांवों में 131, नगवां पेयजल परियोजना के 44 गांवों में 27, तेंदुआही परियोजना के 80 गांवों में से 61, हर्रा परियोजना के 44 गांवों में से 36, गुरमुरा पनारी पेयजल परियोजना के 14 गांवों में से तीन, परासी बेलवादह परियोजना से जुड़े 35 गांवों में से 34, झीलो बीजपुर परियोजना से जुड़े 171 गांवों में से 90, पटवध पेयजल परियोजना से जुड़े 643 गांवों में से 16, केवंधा परियोजना के लिए चिन्हित सभी 12 गांवों में नियमित पेयजलापूर्ति शुरू कर देने का दावा किया गया था।
यहां उठे सवाल, ग्रामीणों ने कहा: कागज पर दौड़ाया जा रहा पानी:
ज्हां कई ग्राम पंचायतों में कई टोलों-मजरों में हर घर नल योजना के जरिए पेयजल आपूर्ति न पहुंच पाने की शिकायत पहले से बनी हुई थी। वहीं, पिछले दो दिन से चतरा ब्लाक के कबरी ग्राम पंचायत का मामला खासा गरमाया हुआ है। कबरी के ग्रामीणों का आरोप है कि उनके गांव में पेयजलापूर्ति शुरू अभी हुई नहीं, इससे पहले ही, गांव को पेयजलापूर्ति से आच्छादित होने का प्रमाणपत्र भी जारी कर दिया गया है। प्रकरण के बारे में एक्सईएन जल निगम ग्रामीण से सीयूजी नंबर पर संपर्क साधा गया लेकिन वह उपलब्ध नहीं हुए। वहीं, डीपीआरओ नमिता शरण का कहना है कि जहां भी पेयजल संकट की सूचना मिल रही है, वहां स्थानीय स्तर पर जानकारी लेकर टैंकर से पेयजलापूर्ति सुनिश्चित कराई जा रही है।