Sonbhadra News: हीटवेव की चपेट में सोनभद्र, 41 डिग्री पहुंचा पारा, प्रशासन की अपील, दोपहर 12 से चार बजे के बीच बाहर निकलने से बचें लोग

Sonbhadra News: हालात को देखते हुए प्रशासन की ओर से जहां बचाव को लेकर एडवाइजरी जारी की गई। वहीं, लोगों से अपील की गई है कि दोपहर बारह से चार बजे के बीच, आवश्यक न हो तो घर से बाहर न निकलें। साथ ही, कई निर्देश भी संबंधितों को दिए गए हैं।

Kaushlendra Pandey
Published on: 21 April 2025 9:54 PM IST (Updated on: 21 April 2025 9:58 PM IST)
Sonbhadra News: हीटवेव की चपेट में सोनभद्र, 41 डिग्री पहुंचा पारा, प्रशासन की अपील, दोपहर 12 से चार बजे के बीच बाहर निकलने से बचें लोग
X

हीटवेव की चपेट में सोनभद्र   (photo: social media )

Sonbhadra News: पिछले तीन दिन के भीतर, पारे में आए तेजी से आए उछाल के बाद सोनभद्र में हीटवेव की स्थिति बन गई है। रविवार को 39 डिग्री पर रहा पारा, सोमवार को 41 डिग्री पहुंच गया। न्यूनतम पारा भी महज 25 डिग्री दर्ज रहा। इसके चलते जहां रविवार की रात उमस ने देर तक लोगों को परेशान किए रखा। वहीं, सोमवार को तेज धूम, लू के थपेड़ों और भारी उमस ने तड़पा कर रख दिया। रह-रहकर होती बिजली कटौती जहां लोगों को पसीने से तरबतर करती रही। वहीं, पंखे की हवा भी लू का एहसास बनाए रही। उधर, हालात को देखते हुए प्रशासन की ओर से जहां बचाव को लेकर एडवाइजरी जारी की गई। वहीं, लोगों से अपील की गई है कि दोपहर बारह से चार बजे के बीच, आवश्यक न हो तो घर से बाहर न निकलें। साथ ही, कई निर्देश भी संबंधितों को दिए गए हैं।

सूर्योदय के महज आधे घंटे बाद चुभने लगी सूर्य की किरणें

मार्च में ही तेज धूप जैसी स्थिति को लेकर, इस बार अच्छी-खासी गर्मी की संभावनाएं जताने लगी हैं। अप्रैल में कुछ दिन मौसम में आए बदलाव के चलते लोगों ने गर्मी से थोड़ी राहत महसूस की लेकिन पिछले तीन दिनों से जिस तरह से सूयदेव की किरणें आग उगल रही हैं और तापमान में तेजी से उछाल देखने को मिल रहा है। उसने लोगों को बेहाल करना शुरू कर दिया है। सोमवार को धूप इस कदर तीखी थी कि जहां सूर्योदय के महज आधे घंटे बाद से ही सूर्य की किरणें चुभनी शुरू हो गईं।

हल्के कामकाज में पसीने से भीगता बदन बढ़ाए रहा परेशानी:

वहीं, दिन चढ़ने के साथ ही, तपिश की मार ने लोगों को बेहाल करना शुरू कर दिया। एक तरफ जहां सोमार को घर की दिवारें भी गर्मी का एहसास कराती रहीं, वहीं पंखे की हवा से लू जैसे एहसास ने लोगों ने तड़पा कर रख दिया। बिजली रहने के दौरान तो लोगों ने राहत महसूस लेकिन बिजली कटौती के साथ ही, पसीने से तरबतर बदन, हल्के से कामकाज में ही पसीने से भीगता पूरा शरीर लोगों के लिए खासी परेशानी का सबब बना रहा। हालत यह थी कि गांव हो या शहर हर जगह तपिश की लोगों को बेहाल किए रही।


तपिश से बचाव के लिए इन बातों का रखें विशेष ख्याल: प्रशासन

जिला प्रशासन की तरफ से एडीएम सहदेव कुमार मिश्र ने एडवाइजरी करते हुए कहा कि जिले में गर्मी का प्रकोप बढ रहा है। तापमान में निरंतर वृद्धि और हवा में नमी की कमी के कारण अग्निकांड की घटनाएं और लू लगने का खतरा भी बढ़ा है। इसको देखते हुए जरूरी है कि सुरक्ष़्ाा से जुड़े एहतियात अमल में लाएं जाएं।

- विद्युत सुरक्षा, खराब तारों, खुले कनेक्शनों या ओवरलोडिंग से बचें, अधिक लोड वाले उपकरणों को एक साथ न चलाएं।

- अनावश्यक रूप से पंखा, बल्ब, कूलर आदि चालू न रखें, गैस एवं रसोई सुरक्षा, खाना बनाते समय रसोई में सतर्कता रखें। सिलेंडर का वाल्व प्रयोग के बाद अवश्य बंद कर दें।

- रसोई के पास ज्वलनशील वस्तुएं न रखें, फसल और खेत सुरक्षा, फसल काटने के बाद खेतों में आग लगाना पूर्णतः प्रतिबंधित है। पशु चारे एवं भूसे के ढेरों को सुरक्षित स्थान पर रखें।

- ग्राम प्रधान और सचिवों को निर्देशित किया गया है कि वह ग्रामीणों को जागरूक करें कि वह जरूरी सावधानी बरतें और कूड़े में आग न लगाएं।

- इसी तरह, बाजारों-गोदामों में अग्निशमन यंत्र रखने, संबंधितों को उसका प्रशिक्षण लेने, आग लगने की स्थिति में तुरंत 101 या जिला नियंत्रण कक्ष को सूचना देने, आग पर स्वयं काबू पाने की कोशिश न कर प्रशिक्षित दल का इंतजार करने की हिदायत दी गई है।

- व्यक्तिगत स्वास्थ्य एवं खानपान का ख्याल रखने के लिए कहा गया है। सुझाव दिया गया है कि अधिक से अधिक पानी पिएं। चाहे प्यास लगे या न लगे। प्याज, नींबू पानी, जलजीरा, छाछ आदि का सेवन करें, जंक फूड और अत्यधिक तली-भुनी चीजों से बचें, बाहरी गतिविधियाँ सीमित करें।

12 बजे से 4 बजे के बीच घर से बाहर न निकलें, यदि आवश्यक हो, तो छाता, टोपी या गमछा सिर पर रखें। सूती, हल्के रंग के एवं ढीले कपड़े पहनें। शरीर को पूरी तरह ढक कर निकलें।

- वृद्धजन, छोटे बच्चे, गर्भवती महिलाएं और बीमार व्यक्तियों का विशेष ध्यान रखें। लू लगने के लक्षणों में अत्यधिक थकान, तेज बुखार, सिर दर्द, चक्कर, उल्टी, बेहोशी आदि शामिल हैं, ऐसे लक्षण दिखते ही तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र जाएं।


स्वास्थ्य केंद्रों पर लू पीड़ितों के लिए बनाए गए विशेष कक्ष

- एडीएम ने बताया कि सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर लू पीड़ितों के उपचार के लिए विशेष कक्ष बनाए गए हैं। दमकल विभाग को हाई अलर्ट पर रखा गया है। प्रत्येक ग्राम पंचायत एवं वार्ड स्तर पर जनजागरूकता अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए गए हैं। नगर पालिका और ग्राम पंचायतों को सड़क पर पानी का छिड़काव, छायादार स्थानों की व्यवस्था एवं जल वितरण व्यवस्था के लिए निर्देशित किया गया है। जिला स्तर पर आपदा नियंत्रण कक्ष 24 घंटे क्रियाशील है।

आपात स्थिति में इन नंबरों पर करें संपर्क

जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि आपात स्थिति में आपदा नियंत्रण कक्ष लखनऊ 0544-222384/297645/ 9454411076, फायर ब्रिगेड (दमकल) 101, एम्बुलेंस सेवा 108, पुलिस सहायता 112, जिला अस्पताल-9517448971, स्वास्थ्य विभाग हेल्पलाइन-7117785768 पर संपर्क कर राहत पाई जा सकती है।

Monika

Monika

Mail ID - [email protected]

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!