TRENDING TAGS :
Sonbhadra News: बढ़ गई हैं छिनैती-चोरी की घटनाएं, व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की बैठक में उठा मसला, जनहित से जुड़े कई मुद्दों पर प्रभावी पहल की मांग
Sonbhadra News: जिलाध्यक्ष कौशल शर्मा ने कहा कि इन दिनों नगर (राबटर्सगंज शहर) में अंबेडकर नगर, ब्रह्मनगर, कम्हारी, धर्मशाला से जैत एरिया में नशेड़ियों के कई अड्डे बन गए हैं।
Sonbhadra News (Image From Social Media)
Sonbhadra News: पुलिस लाइन सभागार में बृहस्पतिवार को अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में व्यापारियों से जुड़े मुद्दों पर गहन चर्चा के साथ ही जनहित से जुड़े कई मसले उठाए गए। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के जिलाध्यक्ष कौशल शर्मा ने कहा कि इन दिनों नगर (राबटर्सगंज शहर) में अंबेडकर नगर, ब्रह्मनगर, कम्हारी, धर्मशाला से जैत एरिया में नशेड़ियों के कई अड्डे बन गए हैं। इन क्षेत्रों में मोबाइल छिनैती, चैन छिनैती की कई घटनाएं हो चुकी है। चोरी की भी कई घटनाएं सामने आई हैं लेकिन अधिकांश मामलों का खुलासा न होने के कारण अपराधियों के हौसले बुलंद हैं।
- स्कूल जाते बच्चों की सुरक्षा को लेकर बरती जाए संजीदगी:
व्यापार संगठन की तरफ से स्कूल जाते बच्चों की सुरक्षा का मसला उठाते हुए कहा कि इस समय नगर क्षेत्र के करीब सभी स्कूल सुबह सात बजे के लगभग खुल जा रहे हैं। इसी समय नगर के बीच से होकर बाहरी वाहन भी गुजर रहे हैं। इस समय छोटे-छोटे बच्चे साइकिल से, पैदल और अन्य माध्यमों से स्कूल जाते हैं। बाहरी वाहनां के प्रवेश से बच्चों के साथ दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। मांग की कि इस समय बढौली चौक सहित, अन्य स्थान, जहां स्कूल हैं, वहां पुलिस की ड्यूटी लगाई जाए। साथ ही ऐसे छोटे वाहन जो बच्चों को ढोते हैं क्षमता से अधिक बच्चों को बैठा कर वाहन चला रहे हैं उनकी जांच-कार्रवाई के साथ ही, बड़े स्कूली वाहन के फिटनेस की जांच कराई जाए।
- खुली नालियां हादसे को दे रही न्यौंता, की जाए जरूरी पहल:
इस दौरा मौजूदा नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए व्यवसायियों ने कहा कि दो माह बाद बरसात आने वाली है। जगह-जगह खुली नालियां हादसे को न्योता दे रही है। नगर क्षेत्र के के चंडी होटल के पास, पकरी जाने वाले मार्ग मोड़ पर, बभनौली मोहाल मोड़ पर, महिला थाना मोड़ पर, घोरावल बस स्टैंड पुलिया के समीप, कीर्ति पाली अस्पताल के पास कई स्थानों पर नालियां क्षतिग्रस्त होने के साथ खुली पड़ी हैं। ब्रह्मनगर, अशोकनगर, सिविल लाइंस रोड, अंबेडकर नगर सहित कई स्थानों पर नाला निर्माण के बाद खुला छोड़ दिया गया है इससे हादसे की आशंका बनी हुई है।
- क्षतिग्रस्त सर्विस लेन का भी उठाया गया मुद्दा:
नगर अध्यक्ष प्रशांत जैन ने कहा कि चंडी होटल तिराहा से हाइवे पर जाने वाली सर्विस लेन का रास्ता पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है। इसके कारण कई वाहन चालक हादसे का शिकार हो चुके हैं। सभी मसलों पर सार्थक पहल का भरोसा दिया। इस दौरान एआरटीओ धनवीर यादव, ईओ नगर पालिका विजय यादव, व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष राजेश गुप्ता, व्यापार संगठन के जिला महामंत्री प्रीतपाल सिंह, जिला कोषाध्यक्ष शरद जायसवाल, नगर मंत्री अभिषेक गुप्ता सहित अन्य की मौजूदगी बनी रही।