TRENDING TAGS :
Sonbhadra News: काशी सेवा समिति का बड़ा आरोप, व्यक्तिगत नाम से दर्ज करा ली गई शंकर-पार्वती के नाम दर्ज जमीन
Sonbhadra News: शिकायती पत्र में आरोप लगाया गया है कि मंदिर की भूमि को व्यक्तिगत नाम से करा लिया गया था जिसे न्यायालय के आदेश के बाद पर निरस्त किया गया है
Sonbhadra News
Sonbhadra News: ऐतिहासिक धाम शिवद्वार में मंदिर से जुड़ी शिव पार्वती प्राचीन काशी सेवा समिति की तरफ से शंकर-पार्वती के नाम की जमीन को व्यक्तिगत नाम से दर्ज कराए जाने का आरोप लगाया गया है। इसको लेकर मंगलवार को संस्था के अध्यक्ष रविंद्र कुमार मिश्र, सचिव शिवनारायण सिंह, उपाध्यक्ष श्रीकांत दुबे, कार्यालय प्रभारी सूर्यकांत दुबे आदि की तरफ से डीएम को पत्रक सौंप कार्रवाई की मांग की। इसको लेकर एक तहरीर भी शिवद्वार पुलिस चौकी में दी गई है।
इन बातों को लेकर लगाया जा रहा आरोप, हो रही कार्रवाई की मांग:
शिकायती पत्र में आरोप लगाया गया है कि मंदिर की भूमि को व्यक्तिगत नाम से करा लिया गया था जिसे न्यायालय के आदेश के बाद पर निरस्त किया गया है। इसी तरह विसरेखी गांव में शंकर पार्वती के नाम दर्ज भूमि को अपने नाम करवा लिया गया, जिसे न्यायालय के हस्तक्षेप पर दोबारा शिवद्वार मंदिर के नाम दर्ज किया गया।
उदासीनता बरतने का लगाया गया आरोप:
समिति के पदाधिकारियों ने एसडीएम घोरावल पर मामले में उदासनीता बरतने का आरोप लगाय ागया है। दिए गए पत्रक में कहा गया है कि न्यायालय में सच सामने आने के बाद भी एसडीएम की तरफ से विधिक एक्शन नहीं लिया जा रहा है, इससे मंदिर के देखरेख को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। समिति के सचिव शिवनारायण सिंह ने कहा कि मंदिर और धर्मशाला उनके परिवार द्वारा निर्मित करवाए गए हैं, जो सार्वजनिक हैं।
पदाधिकारियों का नाम पोतवाए जाने को लेकर भड़का आक्रेाश:
बताया जा रहा है कि समिति के कार्यालय पर अंकित पदाधिकारियों के नाम को लाल रंग से पोतवा दिया गया। पदाधिकारियों का आरोप है कि यह जानबूझकर विवाद पैदा करने के लिए किया जा रहा है। इस संजीदा मसले पर अविलंब समुचित कदम नहीं उठाए गए तो आगे चलकर बड़े विवाद की स्थिति बन सकती है।