TRENDING TAGS :
Sonbhadra News: बार्डर एरिया के 127 आदिवासियों को सौंपे गए भौमिक अधिकार के कागजात, सांसद ने कहा: आदिवासियों की जमीनों पर बाहरी जमा रहे कब्जा
Sonbhadra News: सांसद पकौड़ीलाल ने कहा कि अब तक जो वितरण हुए हैं, वह सही हैं, जिन पात्रों को नहीं मिला है, उन्हें भी वनाधिकार पट्टा उपलब्ध करवाया जाएगा।
Sonbhadra News ( Pic- Social- Media)
Sonbhadra News: जिला प्रशासन की तरफ से बिहार सीमा से सटे नगवां ब्लाक के चौरा गांव में शुक्रवार को वनाधिकार पट्टा वितरण कैंप का आयोजन किया। इस दौरान जहां जिला प्रशासन की तरफ से जनप्रतिनिधियों के हाथों, 137 आदिवासियों को उनके पुश्तैनी कब्जों वाली जमीनों के भौमिक अधिकार वाले कागजात सौंपे गए। वहीं, सपा सांसद छोटेलाल खरवार ने दुद्धी तहसील में बडे़ पैमाने पर बाहरियों द्वारा आदिवासियों की जमीनों पर कब्जा जमाने का आरोप लगाते हुए डीएम से इस पर रोक लगाने की मांग की।
पात्रों को वनाधिकार पट्टा में भी कुछ लोगों की तरफ से अवरोध खड़े करने का आरोप लगाया। वहीं भाजपा विधायक भूपेश चौबे ने, विधायक के आरोपों पर किसी तरह की टिप्पणी से खुद को किनारे कर लिया। डीएम ने कहा कि अब तक 16 हजार पात्रों को वनाधिकार पट्टे के कागजात सौंपे जा चुके हैं। राज्यपाल के जरिए शुरू हुई यह पहल आगे भी जारी रहेगी।
सांसद ने अब तक के वितरण को ठहराया सही:
सांसद पकौड़ीलाल ने कहा कि अब तक जो वितरण हुए हैं, वह सही हैं, जिन पात्रों को नहीं मिला है, उन्हें भी वनाधिकार पट्टा उपलब्ध करवाया जाएगा। जिनको नहीं मिला है, उसका कारण क्या है, इसकी जांच होगी। कहा कि इसको लेकर डीएम ने उन्हें भरोसा भी दिया है। आदिवासियों की जमीन पर बाहरियों द्वारा कब्जा जमाने का आरोप लगाते हुए कहा कि पूरे जनपद में यह समस्या है। दुद्धी विधानसभा में सर्वाधिक कब्जे जमाए गए हैं। आरोप लगाया कि बाहरी लोग आदिवासियों की जमीन कब्जा कर रदहे हैं। सर्वे विभाग, प्रशासन, पुलिस की तरफ से कथित बाहरियों को संरक्षण देने का भी आरोप लगाया। कहा कि पिछले वाले जिलाधिकारी ने सर्वे में हेराफेरी कराकर आदिवासियों के जमीन पर बाहरियों द्वारा नाम दर्ज करवाने और इसके जरिए उन्हें बेदखल करने की कोशिश पर रोक लगाई थी। मौजूदा डीएम से भी उन्हें उम्मीद है कि वह भी इसका संज्ञान लेकर रोक लगाएंगे।
आखिर कौन बन रहा पट्टे में रोड़ा? सांसद नहीं दे पाए जवाब:
जिले में राष्टपति, राज्यपाल के साथ ही सात बार मुख्यमंत्री के आने और वनाधिकार पट्टा वितरण की पहल किए जाने के बावजूद, पात्रों को वनाधिकार का लाभ दिए जाने में अटकाए जा रहे कथित रोड़े के आरोप पर सांसद से पूछा गया कि आखिर ऐसे कौन लोग हैं, कहीं वह जिला प्रशासन पर तो आरोप नहीं लगा रहे हैं? इस सवाल का सांसद जवाब नहीं दे पाए। कहा कि यह जांच का विषय है, नाम नहीं बताएंगे।
सांसद के आरोपों पर विधायक ने कहा- नो कमेंट:
सदर विधायक भूपेश चौबे ने कहा कि जिस तरह से भाजपा को लगातार चुनावों में सफलता मिल रही है, उससे यह स्पष्ट हो रहा है कि भाजपा सरकार जरूरतमंदों तक योजनाओं का लाभ काफी हद तक पहुंचाने में सफल रही हैं। कहा कि आरोप जिसको लगाना हो लगाए, कमियां ढूंढ़ते चलें, मोदी-योगी सरकार का प्रयास है योजनाओं का लाभ ज्यादा से ज्यादा लोगों को मिले। सपा सांसद द्वारा लगाए जा रहे आरोपों पर कहा कि वह सांसद हैं, उनका सम्मान है। उनकी तरफ से लगाए जा रहे आरोपों पर कुछ भी कहना सही नहीं होगा। सरकार हर व्यक्ति के विकास के लिए जो भी जरूरत है, वह करने में सक्षम है और सीएम योगी आदित्यनाथ इस काम में पारंगत हैं।
16 हजार पात्रों को अब तक दिए जा चुके हैं वनाधिकार के पट्टे: डीएम
- डीएम बीएन सिंह ने कहा कि वनाधिकार अधिनियम के अंतर्गत अब तक 16 हजार पात्र व्यक्तियों को पट्टा वितरण किया जा चुका है। उनका नाम भी खतौनी में अंकन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। रात्यपाल ने पट्टा वितरण का शुभारंभ किया था। उसके बाद से यह लगातार जारी है। शुक्रवार को चौरा में 127 आदिवासियों का नाम खतौनी में अंकित कर पट्टा वितरण किया गया। कहा कि ं सुदूर गांवों, बड़े तालाबों को पर्यटन से जोड़ने की पहल की जा रही है। विद्यालय गांव के करीब होनी चाहिए। अधिकतम दूरी तीन किमी होनी चाहिए। चौरा की दिक्कत को देखते हुए इसको लेकर पहल होगी। शिक्षकों के न आने की शिकायत की जांच कराई जाएगी। एनसीएल के जरिए जल्द ही चौरा में स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण शुरू कराया जाएगा।
ग्रामीणों की समस्याओं का कराया जाएगा निराकरण:
चौरा में आयोजित वनाधिकार पट्टा वितरण कैंप में सांसद, विधायक और जिलाधिकारी की तरफ से 127 पात्रों को वनाधिकार पट्टा प्रमाण पत्र सौंपा गया। कहा गया कि चौरा गांव से जुड़ी जो भी समस्याएं सामने आई हैं, उसका समाधान कराया जाएगा। इस दौरान सीडीओ जागृति अवस्थी, तहसीलदार राबर्ट्सगंज अमित कुमार, ब्लाक प्रमुख नगवां आलोक सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी रमाशंकर यादव, खंड विकास अधिकारी नगवां सहित अन्य की मौजूदगी बनी रही।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


