Sonbhadra Exclusive: बिजली आपूर्ति के गुलगपाड़े से मिलेगी राहत, ओवरहीटिंग से नहीं फूकेंगे ट्रांसफार्मर, लगाए जा रहे एलटी प्रोटेक्शन फ्यूज किट

Sonbhadra Exclusive: सोनभद्र के सभी कस्बों के साथ ही ज्यादा बिजली खपत करने वाले गांवों को इस समस्या से राहत के लिए, 3843 ट्रांसफार्मरों का चिन्हांकन किया गया है। इन ट्रांसफार्मरों में एलटी प्रोटेक्शन फ्यूज किट लगाने का काम भी शुरू किया जा चुका है।

Kaushlendra Pandey
Published on: 18 April 2025 8:30 PM IST
No power supply interrupted, LT protection fuse kit being installed in transformers
X

बिजली आपूर्ति नहीं होगी बाधित, ट्रांसफार्मरों में लगाए जा रहे एलटी प्रोटेक्शन फ्यूज किट (Photo- Social Media)

Sonbhadra Exclusive: सोनभद्र । तपिश के समय ओवरहीटिंग के चलते फूंकते ट्रांसफार्मर और इसके चलते दो से तीन दिन तक बत्ती गुल होने की बनती स्थिति से राहत देने के लिए, बड़ी कवायद की जा रही है। सोनभद्र के सभी कस्बों के साथ ही ज्यादा बिजली खपत करने वाले गांवों को इस समस्या से राहत के लिए, 3843 ट्रांसफार्मरों का चिन्हांकन किया गया है। इन ट्रांसफार्मरों में एलटी प्रोटेक्शन फ्यूज किट लगाने का काम भी शुरू किया जा चुका है। दावा किया जा रहा है कि जल्द ही जिले के सभी चिन्हित ट्रांसफोर्टरों में फ्यूज किट वाली सुविधा उपलब्ध करा दी जाएगी।

जानिए, कितनी कार्यक्षमता के ट्रांसफार्मरों में लगाया जा रहा यह किट

बताते चलें कि सबसे ज्यादा ओवरहीटिंग की समस्या जिला मुख्यालय के साथ ही, बड़े कस्बों में देखने को मिलती है। इसको देखते हुए, शासन की तरफ से सौ केवीए या इससे उपर की क्षमता वाले सभी ट्रांसफार्मरों को इस सुविधा से युक्त करने का निर्णय लिया गया है। वहीं, सौ केवीए से नीचे क्षमता वाले ऐसेे ट्रांसफार्मर, जहां ओवरलोडिंग-ओवरहीटिंग की स्थिति है, उन्हें भी इस फ्यूज किट से जोड़ा जा रहा है।

बताते चलें कि सोनभद्र में जो ट्रांसफार्मर विद्युत आपूर्ति व्यवस्था सुचारू रखने के लिए लगाए गए हैं। इसमें सौ केवीए या इससे उपर क्षमता वाले ट्रांसफार्मरों की संख्या 943 है। राबटर्सगंज विद्युत वितरण खंड में यह संख्या 564 और पिपरी विद्युत वितरण खंड में यह संख्या 379 है। इसी तरह, विद्युत खपत के मामले में सेंसिटिव एरिया का दर्जा रखने वाले इलाके के 2900 ट्रांसफार्मरों का इस योजना के तहत चिन्हांकन किया गया है। इसमें ऐसे 1200 ट्रांसफार्मर पिपरी विद्युत वितरण खंड में और 1700 ट्रांसफार्मर राबटर्सगंज विद्युत वितरण खंड में स्थापित हैं।

जानिए किस तरह काम करेगी फ्यूज किट की यह प्रणालीः

फ्यूज किट की यह प्रणाली कम वोल्टेज, ओवरलोड, ओवरहीटिंग, शार्ट सर्किट की दशा में ट्रांसफार्मर को फूंकने की स्थिति से बचाएगी। इसके माध्यम से ट्रांसफार्मर की सुरक्षा के साथ ही, ट्रांसफार्मर फूंकने के चलते घंटों से लेकर दो से तीन दिन तक बिजली गुल रहने की समस्या से तो राहत मिलेगी ही, बिजली कर्मी भी फ्यूट किट बदलकर, आसानी से बिजली आपूर्ति बहाल कर सकेंगे।

जल्द पूरा हो जाएगा फ्यूज किट स्थापना का कार्य: अधीक्षण अभियंता

जिले के अधीक्षण अभियंता विद्युत संजीव कुमार वैश्य के मुताबिक ट्रांसफार्मरों को फूंकने से बचाने और इसके चलते विद्युत आपूर्ति बाधित होने की समस्या से उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए सौ केवीए या इससे अधिक क्षमता वाले सभी ट्रांसफार्मरों को, एलटी प्रोटेक्शन फ्यूज किट से जोड़ने का निर्णय लिया गया है।

वहीं, सौ केवीए क्षमता के नीचे वाले ऐसे ट्रांसफार्मर फ्यूज किट के लिए चिन्हित किए गए हैं, जो ओवरलोडिंग-ओवरहीटिंग की स्थिति आने की ज्यादा संभावना है। कहा कि फ्यूज किट लगाने का कार्य तेजी से जारी है। जल्द ही, सभी चिन्हित ट्रांसफार्मरों में इसे लगाने का कार्य पूरा कर लिया जाएगा।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story