TRENDING TAGS :
Sonbhadra News: न्यूजट्रैक इंपैक्ट: एलएलबी छात्रा की मर्डर मिस्ट्री में नया मोड़, सोनभद्र में मारपीट-धमकी का केस दर्ज, मिर्जापुर पुलिस ने शुरू की जांच
Sonbhadra News: क्षेत्राधिकारी राहुल पांडेय ने बताया कि धमकी की घटना सोनभद्र की बताई जा रही है, इसको दृष्टिगत रखते हुए कार्रवाई की जा रही है।
Sonbhadra News (Pic:Newstrack)
Sonbhadra News: सुकृत पुलिस चौकी क्षेत्र निवासी युवती की चुनार-अदलहाट थाना क्षेत्र स्थित एक मकान से उसके ही प्रेमी द्वारा दोस्तों के साथ कथित अपहरण कर दरिंदगी करने और हत्या के कथित मामले को लेकर जहां, मिर्जापुर पुलिस ने तेजी से जांच शुरू कर दी है। वहीं, कथित हत्या के बाद, सुकृत क्षेत्र स्थित उसके घर पहुंचकर परिवार वालों के साथ मारपीट और धमकाने के मामले में राबटर्सगंज कोतवाली पुलिस ने बुधवार की देर शाम प्रेमी आकाश और उसके साथियों के साथ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। उधर कांग्रेसियों ने इस मामले को लेकर क्षेत्राधिकारी से मुलाकात कर कड़ी कार्रवाई की मांग की। वहीं मिर्जापुर कमेटी के लोगों से संपर्क साधकर आंदोलन की रणनीति बनाई और मृतका को न्याय मिलने तक प्रकरण में आवाज उठाते रहने का ऐलान किया।
बताते चलें कि सुकृत क्षेत्र निवासी एक युवती, जिसे एलएलबी की छात्रा बताया जा रहा है। पिछले कई महीने से चुनार-अदलहाट सीमा स्थित एक मकान में किराए का कमरा लेकर रह रही थी। बताते हैं कि उसी दौरान अदलहाट थाना क्षेत्र के घासीपुर निवासी आकाश पांडेय से प्रेम संबंध स्थापित हो गया और सजातीय होने के कारण दोनों ने पारिवारिक रजामंदी से सगाई भी रचा ली। बताया जा रहा है कि इसके बाद से दोनों लिव इन रिलेशनशिप में रह रह थे। शादी की तिथि तय करने की बात चल रही थी, इस बीच गत चार सितंबर को युवती के मौत की आई खबर ने उसके परिवार वालों को अवाक कर दिया।
अपहरण कर दरिदंगी और हत्या का लगाया जा रहा आरोप
मृतका की माता, पिता और पड़ोस के लोगों का आरोप है कि प्रेमी बताए जा रहे आकाश पांडेय ने गत चार सितंबर को उसे उसके कमरे से अगवा कर लिया। इसके बाद साथियों के साथ उसके साथ दरिंदगी की। उसके शरीर में कई जगह नुकीली चीजें चुभोई। हत्या का पता चलने पाए, इसके लिए आनन-फानन में उसे एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां मौत घोषित करा, आनन-फानन में शव का अंतिम संस्कार करा दिया गया।
धमकी मामले में कार्रवाई कर रहे सोनभद्र पुलिस: सीओ
कथित हत्या की वारदात के बाद, आरोपियों की तरफ से मृतका के सोनभद्र स्थित घर पहुंचकर उसके परिवार वालों को धमकाने और मारपीट के मामले में राबटर्सगंज कोतवाली पुलिस ने धारा 323, 504, 506, 507 आईपीसी के तहत केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। क्षेत्राधिकारी राहुल पांडेय ने बताया कि धमकी की घटना सोनभद्र की बताई जा रही है, इसको दृष्टिगत रखते हुए कार्रवाई की जा रही है। जहां तक हत्या के आरोप की बात है तो घटनास्थल मिर्जापुर जिले का मामला है, जिसको लेकर परिजनों की तरफ से वहां तहरीर दी गई है।
पीड़ित परिवार को न्याय मिलने तक कांग्रेस उठाती रहेगी आवाज: ऊषा चौबे
महिला कांग्रेस अध्यक्ष ऊषा चौबे ने कहा कि पीड़ित परिवार ने यह जानकारी दी कि मृतका चुनार क्षेत्र में रहकर एलएलबी की पढ़ाई कर रही थी। जहा वह रहकर पढ़ाई करती थी, वहां, जिस लड़के से उसकी सगाई हुई थी वह भी रह रहा था। उसके द्वारा ही मृतका की हत्या की बात परिवार वाले बता रहे हैं। कहा कि पीड़ित परिवार को भी आरोपी की तरफ से पुलिस को सूचना देने पर रोजाना हत्या की धमकियां मिल रही हैं। कहा कि इस मामले में जब तक पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिल जाता, तब तक कांग्रेस आवाज उठाती रहेगी।
न्याय की लड़ाई में मिर्जापुर से वाराणसी तक के कांग्रेसी साथः शत्रुंजय
कांग्रेस प्रवक्ता शत्रुंजय मिश्रा ने कहा कि घटना को लेकर मृतका पूरा परिवार सहमा हुआ है। पुलिस अधीक्षक और जिलाधकारी से मिलकर न्याय दिलाने की गुहार लगाई गई है। कहा कि इस न्याय की लड़ाई में मिर्जापुर से लेकर बनारस तक के कांग्रेसी पीड़ित परिवार के साथ खड़े रहेंगे। जिला उपाध्यक्ष अरविंद सिंह, शहर अध्यक्ष महिला आकृति निर्भया, कन्हैया पांडेय, धीरज पांडेय, शशांक मिश्रा, नूर अहमद, जयशंकर भारद्वाज, नूरुद्दीन खान, मृदुल मिश्रा, जितेंद्र पांडेय आदि ने भी मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


