Sonbhadra: कोयला मंत्रालय के स्टार रेटिंग अवार्ड में एनसीएल का परचम, केंद्रीय मंत्री के हाथों मिले 14 पुरस्कार

Sonbhadra News: केंद्रीय कोयला, खान एवं संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी एनसीएल के सीएमडी भोला सिंह, निदेशक (तकनीकी/संचालन) जितेंद्र मलिक सहित, एनसीएल के कोल प्रोजेक्ट महाप्रबंधकों और वरिष्ठ अधिकारियों को सौंपा गया।

Kaushlendra Pandey
Published on: 21 Dec 2023 10:19 PM IST
Sonbhadra News
X

Sonbhadra News (Pic:Newstrack)

Sonbhadra News: मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) को केंद्र स्तर पर आयोजित स्टार रेटिंग अवार्ड में बड़ा परचम लहराने में कामयाबी मिली है। पुरस्कार के लिए चुनी गई देश भर की 48 ओपेन माइंस खदानों की सूची में, 14 पुरस्कार एनसीएल की झोली में आए हैं। इसको लेकर कोयला मंत्रालय की तरफ से दिल्ली में बुधवार को आयोजित स्टार रेटिंग अवार्ड में एनसीएल को यह पुरस्कार प्रदान किए गए। केंद्रीय कोयला, खान एवं संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी एनसीएल के सीएमडी भोला सिंह, निदेशक (तकनीकी/संचालन) जितेंद्र मलिक सहित, एनसीएल के कोल प्रोजेक्ट महाप्रबंधकों और वरिष्ठ अधिकारियों को सौंपा गया।

पुरस्कार के लिए चिन्हित हुईं फाइव स्टार दर्जा प्राप्त खदानें

एनसीएल प्रवक्ता ने बताया कि दिल्ली में आयोजित स्टार रेटिंग अवार्ड कार्यक्रम में वित्तीय वर्ष 2018-19 से 2021-22 तक चार वर्षों के भीतर कोल इंडिया की 5-स्टार दर्जा खदानों को चिन्हित कर पुरस्कृत करने का काम किया गया। इसमें ओपनकास्ट श्रेणी में देश भर की 48 खदानें पुरस्कार के लिए चयनित हुईं। इसमें से 14 पुरस्कार एनसीएल की खदानों को हासिल हुए।

इन परियोजनाओं को मिला पुरस्कार

एनसीएल की कृष्णशिला परियोजना को 4, निगाही परियोजना को 3, जयंत परियोजना को 2, अमलोरी परियोजना को 2, खड़िया, बीना और ककरी परियोजना को एक-एक पुरस्कार हासिल हुआ। एनसीएल प्रबंधन का कहना था कि इन पुरस्कारों ने एनसीएल की कोयला खदानों की श्रेष्ठता पर एक बार फिर से मुहर लगाई है। बता दें कि एनसीएल, कोल इंडिया की अनुषंगी कंपनी है।

स्वच्छता संबंधी गतिविधियों के लिए भी मिला विशिष्ट पुरस्कार

एनसीएल को केन्ंद्रीय कोयला, खान एवं संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी की तरफ से स्पेशल कैम्पेन 3.0 के दौरान स्क्रैप की अधिकतम मात्रा के निस्तारण के लिए भी सम्मानित किया गया। बताया गया कि एनसीएल की तरफ से 2 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2023 तक, इस स्पेशल कैंपेन के तहत स्वच्छता से जुड़ी विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया था।

खदान सुरक्षा को प्रभावी बनाने के लिए शुरू की गई रेटिंग प्रणाली

बताते हैं कि खदान सुरक्षा से जुड़े मानकों को पूरी तरह से प्रभावी बनाने के लिए कोयला मंत्रालय की तरफ से स्टार रेटिंग प्रणाली शुरू की गई है। इस प्रणाली के तहत कोल खदानों को सात प्रमुख मानकों का मूल्यांकन किया जाता है। इसमें खनन कार्य संचालन, पर्यावरण से जुड़े मानकों, प्रौद्योगिकी आधारित कार्य, श्रेष्ठ खनन व्यवहार, आर्थिक प्रदर्शन, पुनर्वास-पुनःस्थापन, श्रमिक संबंधी निर्देशों-मानकों का अनुपालन के साथ ही सुरक्षा-बचाव से जुड़े विभिन्न कारक शामिल हैं। वहीं, पुरस्कारों का उद्देश्य प्रतिस्पर्धा बढ़ाकर कोयला खनन के समग्र निष्पादन और निरंतरता को बढ़ाना है।

कर्मियों की प्रतिबद्धता-समर्पण को दिया गया उपलब्धि का श्रेंय

कंपनी के सीएमडी भोला सिंह, निदेशक (कार्मिक) मनीष कुमार, निदेशक (वित्त) रजनीश नारायण, निदेशक (तकनीकी/संचालन) जितेंद्र मलिक, निदेशक (तकनीकी/परियोजना एवं योजना) एसपी सिंह, मुख्य सतर्कता अधिकारी रविंद्र प्रसाद (आईटीएस) ने इस उपलब्धि का श्रेय एनसीएल की कार्य संस्कृति और यहां के कर्मियों की प्रतिबद्धता व समर्पण को दिया है।

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!