TRENDING TAGS :
Sonbhadra News: हाई डस्ट जोन में तब्दील हुई ओबरा-डाला क्रशर प्लांट, सीएसआईआर-नीरी से स्टडी की सिफारिश
Sonbhadra News: डाला में हाइवे पर 24 घंटे छाई रहने वाली धूल और हाई डस्ट जोन एरिया में तब्दील होती जा रही ओबरा-डाला क्रशर प्लांट एरिया को लेकर बड़ी कार्रवाई की सिफारिश सामने आई है।
हाई डस्ट जोन में तब्दील हुई ओबरा-डाला क्रशर प्लांट, सीएसआईआर-नीरी से स्टडी की सिफारिश: Photo- Social Media
Sonbhadra News: डाला में हाइवे पर 24 घंटे छाई रहने वाली धूल और हाई डस्ट जोन एरिया में तब्दील होती जा रही ओबरा-डाला क्रशर प्लांट एरिया को लेकर बड़ी कार्रवाई की सिफारिश सामने आई है। पर्यावरण मानकों की अनदेखी कर, प्रदूषण फैलाने के मामले में जहां जून से अब तक 98 क्रशर प्लांटों को शो-कॉज नोटिस जारी किए जाने का दावा किया गया है। वहीं, हाई डस्ट की स्थिति को देखते हुए, डाला-ओबरा क्रशर फील्ड की स्थिति का अध्ययन सीएसआईआर-नीरी जैसे संस्था से कराए जाने की संस्तुति की गई है।
98 क्रशर प्लांटों को कारण बताओ नोटिस जारी
सोनभद्र और सिंगरौली में प्रदूषण और फ्लाई ऐश निस्तारण को लेकर एनजीटी में दाखिल याचिका के क्रम में डीएफओ रेणुकूट स्वतंत्र देव श्रीवास्तव, एडीएम सहदेव मिश्रा, पर्यावरण वैज्ञानिक राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड राजेंद्र डी पाटिल, क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी रमेश कुमार सिंह की तरफ से दाखिल की गई संयुक्त रिपोर्ट में हाई डस्ट जोन में तब्दील हो चुके डाला एरिया के स्थिति पर चिंता तो जताई ही गई है। यह भी बताया गया है कि प्रदूषण नियंत्रण मानकों का पालन न करने की दशा में 98 क्रशर प्लांटों को कारण बताओ नोटिस जारी की गई है। साथ ही नोटिस में राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की तरफ से सीएसआईआर-नीरी जैसी संस्था से विस्तृत अध्ययन की, की गई सिफारिश का जिक्र करते हुए, नीरी, बीएचयू, एम्स जैसी संस्था का यहां के हालात का अध्ययन कराए जाने का निर्देश दिए जाने की सस्तुति की गई है।
इन-इन क्रशर प्लांटों को जारी की गई नोटिस
मेसर्स अवधेश स्टोन वर्क्स, मेसर्स सत्मय स्टोन ग्रामोद्योग, मेसर्स कामाख्या इंटरप्राइजेज, मेसर्स आदित्य स्टोन क्रसिंग कपंनी, मेसर्स श्री वाराणसी स्टोन वर्क्स, मेसर्स एके इंटरप्राइजेज, मेसर्स केशवा इंटरप्राइजेज, मेसर्स आदर्श स्टोन प्रोडक्ट, मेसर्स आदिशक्ति स्टोन वर्क्स, मेसर्स मां तरकुलहा देवी स्टोन वर्क्स, मेसर्स बालाजी इंटरप्राइजेज, मेसर्स अवध स्टोन क्रसिंग समिति, मेसर्स त्रिवेणी स्टोन, मेसर्स बंसल स्टोन, मेसर्स बृजवासी स्टोन, मेसर्स यूनाइटेड स्टोन, मेसर्स ओम शिव इंटरप्राइजेज, मेसर्स विंध्य स्टोन, मेसर्स वैभव ग्रुप, मेसर्स शीला इंटरप्राइजेज, मेसर्स शारदा लक्ष्मी स्टोन, मेसर्स ओम साईं स्टोन, मेसर्स न्यू सर्वोदय इंटरप्राइजेज, मेसर्स सूर्या स्टोन, मेसर्स मां विंध्यवासिनी इंटरप्राइजेज, मेसर्स प्रकाश स्टोन, मेसर्स महामाया स्टोन, मेसर्स प्रसाद इंडस्ट्रीज, मेसर्स राधा स्वामी, मेसर्स मां ज्वाला, मेसर्स लक्ष्मी स्टोन, मेसर्स जय भवानी, मेसर्स आरके स्टोन, मेसर्स डायमंड स्टोन, मेसर्स आरती स्टोन, मेसर्स सुरेंद्रनाथ, मेसर्स जगदंबा, मेसर्स दुर्गा, मेसर्स गनेश, मेसर्स अग्रहरि स्टोन, मेसर्स जय इंटरप्राइजेज, मेसर्स तेज इंडस्ट्रीज, मेसर्स मिश्रा स्टोन, मेसर्स अवधेश कुमार, मेसर्स मुन्नीलाल, मेसर्स आरके इंडस्ट्रीज, मेसर्स राजहंस, मेसर्स विंध्य स्टोन, मेसर्स वैष्णो, मेसर्स माता, मेसर्स विंध्य, मेसर्स महावीर, मेसर्स सर्वहित, मेसर्स मां सरस्वती, मेसर्स स्वामी महाराज, मेसर्स न्यू प्रकाश, मेसर्स श्याम, मेसर्स संदीप, मेसर्स मिश्रा, मेसर्स विनोद, मेसर्स यूनाइटेड, मेसर्स शिवम, मेसर्स ओम, मेसर्स गनपति, मेसर्स विंध्य ग्रामो़द्योग, मेसर्स विवके, मेसर्स चोपन, मेसर्स गुप्ता, मेसर्स आरसीएम, मेसर्स आरके स्टोन, मेसर्स राजलक्ष्मी, मेसर्स सनी विकास, मेसर्स प्रसाद, मेसर्स मनोज, मेसर्स मैहर, मेसर्स मां शारदा सेवा, मेसर्स मां शारदा स्टोन, मेसर्स संतोष, मेसर्स गिरधर, मेसर्स उर्मिला, मेसर्स कृष्णा स्टोन, मेसर्स विक्रम सेवा, मेसर्स बी अग्रवाल, मेसर्स सुशील ग्रिट्स,मेसर्स मां वैष्णो, मेसर्स भाग्यलक्ष्मी, मेसर्स सिंह स्टोन, मेसर्स देवी स्टोन, मेसर्स कलसी, मेसर्स नर्मदा, मेसर्स अग्रवाल, मेसर्स एकता विकास संस्थान को नोटिस जारी की गई है।
14 बालू खदानों को मिल चुकी है हरी झंडी
जिले में अब तक 14 बालू खदानों के संचालन को हरी झंडी दिए जाने की भी जानकारी दी गई है। इसमें अगोरी, भगवा, बरहमोरी, खोखा, पिपरडीह, कोरगी के अलावा खेवंधा में स्वीकृत की गई चार बालू खदानें शामिल हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


