TRENDING TAGS :
Sonbhadra News: ऑपरेशन सिंदूर: भारत मां के जयकारे से गूंजा मुख्यालय, निकाली गई विशाल तिरंगा यात्रा, कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह बनी ऑइकान
Sonbhadra News: ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और भारतीय सेना की तरफ से दिखाए गए अप्रतिम शौर्य को लेकर शनिवार की शाम जिला मुख्यालय पर विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई।
Sonbhadra News: ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और भारतीय सेना की तरफ से दिखाए गए अप्रतिम शौर्य को लेकर शनिवार की शाम जिला मुख्यालय पर विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई। भाजपा जिलाध्यक्ष नंदलाल गुप्ता की अगुवाई में सिविल लाइंस रोड से निकली यात्रा स्वर्णजयंती चौक, मेन चौक होते हुए शीतला मंदिर पहुंची, जहां भारतीय सेना की वीरता और शौर्य के बखान के साथ इसका समापन किया गया। इस दौरान हिंदुस्तान जिंदाबाद, पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे तो लगाए ही गए। भारत माता और भारतीय सेना के जयकारा देर तक गूंजता रहा। साथ में चल रहे डीजे पर बज रहा देशभक्ति गीत वातावरण में देश प्रेम की फिजां घोलने के साथ ही, युवाओं का उत्साह बढ़ाए रहा। यात्रा में शामिल लोगों ने कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह की तस्वीर लेकर जहां भारतीय सेना के शौर्य को नमन किया। वहीं, कहा कि भारत की इन बहादुर बेटियों ने जिस तरह दुश्मन को सबक सिखाने में अहम भूमिका निभाई, उसने हर हिंदुस्तानी का सीना फक्र से चौड़ा और सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है।
ऑपरेशन सिंदूर ने भारत के दुश्मनों को दहलाया: दिलीप
मुख्य अतिथि काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलिप सिंह पटेल ने कहा कि भारतीय सेना के वीर रणबांकुरों ने पाकिस्तान के जिस तरह दांत खट्टे किए, उसने सिर्फ पाकिस्तान ही नहीं, भारत के प्रति गलत मंसूबे रखने वाले दूसरे देशों को भी दहला कर रख दिया है। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता ने यह बता दिया है कि भारत मां के वीर सपूतों के रहते देश को सरहद को दुनिया की कोई भी ताकत नुकसान नहीं पहुंचा सकती।
आतंकवाद को उसी भाषा में जवाब देना जानता है नया भारतः संजीव
राज्यमंत्री संजीव कुमार गोंड ने कहा कि आपरेशन सिंदूर के माध्यम से भारत के वीर जवानों ने न केवल अपने शौर्य का प्रदर्शन किया बल्कि पूरी दुनिया को यह बता दिया कि नया भारत आतंकवाद को उसी की भाषा में जवाब देना जानता है। कहा कि सेना है तो सुकून है, इसलिए सेवा के वीर जवानों पर भरोसा और उनके प्रति सम्मान बनाए रखें। भाजपा जिलाध्यक्ष नंदलाल ने कहा कि पीएम मोदी का स्पष्ट कहना है कि आतंक और बातचीत एक साथ नही चल सकती। बताया कि यह तिरंगा यात्रा भारतीय सेना के शौर्य को सलाम और उनके प्रति आभार प्रकट करने के लिए निकाली गई है।
कार्यक्रम में इनकी रही प्रमुख मौजूदगी
इस दौरान जिला प्रभारी अनिल सिंह, अनिल कुमार मौर्या, रमेश मिश्रा, नरेन्द्र कुशवाहा, अजीत रावत, जगदीश पटेल, शारदा खरवार, रामनरेश पासवान, अशोक मिश्रा, ओमकार केशरी, अजीत चौबे, अमरेश पटेल, कुसुम शर्मा, प्रसन्न पटेल, अनूप तिवारी, रमेश पटेल, रामसुंदर निषाद, अमरनाथ पटेल, ओमप्रकाश दूबे, रंजना सिंह, अशोक मौर्या, अनिल सिंह गौतम, शंम्भू नारायण सिंह, विशाल जायसवाल, मनोज सिंह, पुष्पा सिंह, गुडिया तिवारी, किरन तिवारी, रुबी गुप्ता, चांदप्रकाश जैन, रामनिवास तोमर, नार सिंह पटेल, बीएन गुप्ता, प्रिया सोनकर, आशुतोष चतुर्वेदी, मीनू चौबे, विनय श्रीवास्तव, दिलीप चौबे, अंकुर सिंह, रामबली मौर्या सहित अन्य की मौजूदगी बनी रही।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!