TRENDING TAGS :
Sonbhadra News: 11 केंद्रों पर पुलिस आरक्षी अभ्यर्थी देंगे इम्तिहान, दो दिन तक दो पालियों में होगी परीक्षा, सुरक्षा-यातायात के कड़े प्रबंध की बनी रणनीति
Sonbhadra News: सोनभद्र जिले में 11 परीक्षा केंद्रों पर पुलिस आरक्षी के कुल 19008 अभ्यर्थी इम्तिहान देंगे। 17 और 18 फरवरी को दो दिन तक चलने वाली यह परीक्षा दोनों पालियों में आयोजित की जाएगी। प्रत्येक पाली में 4752 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्तिलत होंगे।
11 केंद्रों पर पुलिस आरक्षी अभ्यर्थी देंगे इम्तिहान, दो दिन तक दो पालियों में होगी परीक्षा, सुरक्षा-यातायात के कड़े प्रबंध की बनी रणनीति:Photo- Social Media
Sonbhadra News: सोनभद्र जिले में 11 परीक्षा केंद्रों पर पुलिस आरक्षी के कुल 19008 अभ्यर्थी इम्तिहान देंगे। 17 और 18 फरवरी को दो दिन तक चलने वाली यह परीक्षा दोनों पालियों में आयोजित की जाएगी। प्रत्येक पाली में 4752 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्तिलत होंगे। इसको लेकर कड़े सुरक्षा प्रबंध और यातायात की चुस्त-दुरूस्त व्यवस्था के साथ ही, परीक्षा केंद्रों से लेकर आस-पास के इलाकों पर सीसी टीवी कैमरे की निगरानी बनी रहेगी। परीक्षा के मद्देनजर पर्याप्त पुलिस बल, क्यूआरटी टीम की तैनाती के साथ ही परीक्षा केंद्रों पर मजिस्ट्रेट व पर्यवेक्षक (पुलिस) व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।
आधे घंटे पूर्व अभ्यर्थी को कर लेना होगा परीक्षा केंद्र में प्रवेश
इसकी तैयारियों को लेकर मंगलवार की दोपहर बाद कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम चंद्र विजय सिंह और एसपी डॉ. यशवीर सिंह की अध्यक्षता में नोडल अधिकारियों सहित अन्य की बैठक ली गई। परीक्षा प्रथम पाली में सुबह 10 बजे से 12 बजे तक और द्वितीय पाली में दोपहर बाद तीन बजे से शाम पांच बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा प्रारंभ होने के 30 मिनट पूर्व ही अभ्यर्थी को परीक्षा में सम्मिलित होना होगा। इसके बाद अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।
कुछ इस तरह बनाई गई निगरानी की रणनीति
डीएम चंद्रविजय सिंह के मुताबिक सभी परीक्षा केन्द्रों, प्रमुख स्थानों/चौराहों पर क्यूआरटी टीम, पीएसी सहित पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती रहेगी। वहीं, परीक्षा को सकुशल शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से सम्पन्न कराने के लिए परीक्षा केंद्रों पर मजिस्ट्रेट और पर्यवेक्षक (पुलिस) की मौजूदगी-चक्रमण का क्रम बना रहेगा। साथ ही सभी परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इन कैमरों की मॉनिटरिंग के लिए भी कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जिसमें नियुक्त पुलिस कर्मी, सीसी टीवी कैमरों की अनवरत निगरानी सुनिश्चित करेंगे। पुलिस उपाधीक्षक, एसएचओ, एसओ, सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट भ्रमणशील रहकर परीक्षा व्यवस्था पर पैनी नजर बनाए रखेंगे ।
परीक्षा केंद्रों में इन-इन वस्तुओं को ले जाने पर होगा प्रतिबंध
परीक्षा केंद्र पर पाठ्य सामग्री (मुद्रित या लिखित), कागज के टुकड़े, ज्यामितीय, पेंसिल बॉक्स, प्लास्टिक पाउच, कैलकुलेटर, क्रेडिट-डेबिट कार्ड, स्केल, कॉपी, पेन ड्राइव, इरेजर, लॉग टेबुल/इलेक्ट्रानिक पेन/स्कैनर, इलेक्ट्रानिक गैजेट, जैसे-मोबाइल फोन, कैमरा, किसी प्रकार की घड़ी, स्मार्ट वॉच, ब्लूटूथ डिवाइस, इयरफोन, माइक्रोफोन, पेजर, हेल्थ बैंड, बटुआ, काला चश्मा, हैंडबैग, टोपी, खुला या पैक किया हुआ खाने का समान ले जाना पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किया गया है। किसी भी अभ्यर्थी को उक्त सामग्री/उपकरण परीक्षा केन्द्र के मुख्य द्वार के अंदर ले जाने की इजाजत नहीं होगी।
जगह-जगह तैनात रहेगी ट्रैफिक पुलिस, अभिसूचना तंत्र सक्रिय
एसपी डा. यशवीर सिंह के मुताबिक सुगम यातायात व्यवस्था के लिए सभी चौराहों/तिराहों, बाजारों व भीड़भाड़ वाले स्थानों पर यातायात कर्मी तैनात रहेंगे। सोशल मीडिया टीम व अभिसूचना तंत्र को भी सक्रिय किया गया है, जिसके जरिए सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्मों की निगरानी कराई जा रही है। आपत्तिजनक/भड़काऊ पोस्ट प्रसारित करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में इनकी-इनकी रही अहम मौजूदगी:
अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) सहदेव कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) सुभाष चंद्र यादव, मुख्य कोषाधिकारी इंद्रभान सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह, सीओ सिटी राहुल पांडेय, जिला विद्यालय निरीक्षक आरपी यादव, जिला समाज कल्याण अधिकारी रमाशंकर यादव, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!