TRENDING TAGS :
Sonbhadra News : हादसों की भेंट चढ़ी महिला सहित तीन की जिंदगी, दो ने अस्पताल में, एक ने सड़क पर तोड़ दिया दम, दो की नहीं हो पाई शिनाख्त, छानबीन जारी
Sonbhadra News : मंगलवार को 24 घंटे के भीतर महिला सहित तीन की जिंदगियां हादसों की भेंट चढ़ गई। एक की मौत राबटर्सगंज कोतवाली क्षेत्र के बरकरा तालाब के पास राबटर्सगंज-घोरावल मार्ग पर हुए सड़क हादसे में हुई।
Sonbhadra News
Sonbhadra News: जिले में मंगलवार को 24 घंटे के भीतर महिला सहित तीन की जिंदगियां हादसों की भेंट चढ़ गई। एक की मौत राबटर्सगंज कोतवाली क्षेत्र के बरकरा तालाब के पास राबटर्सगंज-घोरावल मार्ग पर हुए सड़क हादसे में हुई। इस हादसे में एक युवक घायल हो गया जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं, महिला सहित दो को एंबुलेंस के जरिए गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया, जहां उपचार के दौरान मंगलवार को दोनों की मौत हो गई। अस्पताल मेमो की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी हाउस में रखवा दिया। समाचार दिए जाने तक दोनों शवों की शिनाख्त नहीं हो पाई थी। पुलिस दोनों शवों का पहचान कराने की कोशिश में जुटी में हुई थी।
बताया जा रहा है कि राबटर्सगंज कोतवाली क्षेत्र के बहुआव गांव का रहने वाला आकाश 19 वर्ष पुत्र अनिल कुमार मकान पेंटिंग का काम करता था। बताते हैं कि रोजाना की भांति आकाश सोमवार को भी जिला मुख्यालय स्थित राबटर्सगंज शहर में पेंटिंग का कार्य करने के लिए आया हुआ था। देर रात वह घर के लिए वापस हो रहा था। बताया जा रहा है कि रास्ते में जैसे ही वह, बरकरा पोखरा के पास पहुंचा, सामने से आ रही बाइक से सीधी टक्कर हो गई। इससे जहां आकाश की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, रूद्रनारायण 40 वर्ष पुत्र अनंत निवासी बेलगाई थाना पन्नूगंज भी गंभीर रूप से घायल हो गया। उपचार के लिए उसे जिला अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं, मंगलवार को शव का पंचनामा की प्रक्रिया पूरी कराने के साथ ही, पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया।
गंभीर हालत में लाए गए महिला-पुरूष के शिनाख्त को लेकर होती रही माथापच्ची
उधर, गंभीर हालत में देर रात जिला अस्पताल ले जाए गए एक पुरूष और एक महिला की मंगलवार को मौत हो गई। जिला अस्पताल लाए गए दोनों किस हाल में पड़े पाए गए और किस तरह के हादसे का शिकार हुए, जहां इसकी समाचार दिए जाने तक जानकारी नहीं मिल पाई थी। वहीं, पुलिस भी इन दोनों के शिनाख्त के प्रयास में जुटी हुई थी। जिला अस्पताल में भी महज लावारिश में दाखिला का विवरण होने के कारण, पुलिस भी इन दोनों को लेकर कोई जानकारी नहीं दे पा रही थी। चौकी प्रभारी लोढ़ी संजय सिंह के मुताबिक दोनों के बारे में अभी कोई विवरण नहीं मिल पाया है। शवों के शिनाख्त का प्रयास जारी है।