Sonbhadra : शहर को जाम की समस्या से मिलेगी बड़ी राहत, 646 करोड़ से बनेगा बाईपास, कई महत्वपूर्ण सड़कें की जाएंगी चौड़ी

Sonbhadra News: जिला मुख्यालय स्थित राबटर्सगंज शहर को बहुत जल्द जाम की समस्या से छुटकारा मिलने वाला है यहाँ 646 करोड़ रूपए से बाईपास बनने जा रहा है वहीँ कई महत्वपूर्ण सड़कें भी चौड़ी की जाएंगी।

Kaushlendra Pandey
Published on: 24 April 2025 9:24 PM IST
Sonbhadra News
X

Sonbhadra News (Image Credit-Newstrack)

सोनभद्र । जिला मुख्यालय स्थित राबटर्सगंज शहर से होने वाले आवागमन के चलते जब-तब बनती भीषण जाम की स्थिति से निजात पाने के लिए और लोगो की सुविधा को ध्यान में रखते हुए राहत देने की कवायद शुरू हो गई है। इसके लिए राबटर्सगंज-पन्नूगंज रोड से वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग को जोड़ते हुए, राबटर्सगंज घोरावल मार्ग को जोड़ने के लिए, 646 करोड़ की लागत से बाईपास निर्माण की योजना बनाई गई है। उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही इसको लेकर कार्य शुरू हो जाएगा। इसी तरह जिले की कई और महत्वपूर्ण सड़कों को चौड़ा किए जाने का निर्णय लिया गया है।

शहर को जाम की समस्या से मिलेगा निजात

जनप्रतिनिधियों और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ बृहस्पतिवार को कलेक्ट्रेट में बैठक में जहां कई महत्वपूर्ण सड़कों से जुड़े कार्य की जानकारी दी गई। वहीं, 150 लोगों की आबादी वाले प्रत्येक मजरे को पक्की सड़क से जोड़ने के लिए कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए गए। डीएम बीएन सिंह और सीडीओ जागृति अवस्थी के साथ हुई बैठक में, घोरावल विधायक डॉ. अनिल कुमार मौर्य, सदर विधायक के प्रतिनिधि विकास मिश्रा, सांसद और दुद्धी विधायक के प्रतिनिधि की तरफ से कई सुझाव-प्रस्ताव चर्चा के लिए रखे गए। जिसमें कहा गया कि ग्रामीण क्षेत्र के प्रत्येक गांव जिनकी आबादी 150 है, उन्हें पक्की सड़कों से जोड़ने के लिए कार्ययोजना बनाई जाए।

अधिशासी अभियंता सड़क निर्माण के प्रस्तावों पर करें अमल: डीएम

जिलाधिकारी बीएन सिंह ने कहा कि," शासन की मंशा है कि ग्रामीण क्षेत्र के हर गांव को पक्की सड़कों से जोड़ा जाए। इसके लिए जनप्रतिनिधि अपने क्षेत्र से संबंधित सड़को के निर्माण के लिए प्रस्ताव उपलब्ध करा सकते हैं।" उन्होंने आगे कहा कि," अधिशासी अभियंता यह सुनिश्चित करेंगें कि जनप्रतिनियों की ओंर से सड़कों के निर्माण के लिए जो भी प्रस्ताव उपलब्ध कराए जाएं, उन प्रस्तावों की स्वीकृति होने के उपरान्त संबंधित अधिशासी अभियंता, संबंधित जनप्रतिनिधि को उसके संबंध में जानकारी आवश्य उपलब्ध कराएं।"

इन सड़कों के निर्माण की बन चुकी है कार्ययोजना

बताया गया कि राबर्ट्सगंज में बाईपास के लिए निर्माण के लिए कार्ययोजना बनाई गई है। यह सड़क चुर्क मोड़ से राबटर्सगंज-पन्नूगंज रोड और वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग को क्रास करके राबर्टसगंज-घोरावल मार्ग से जुड़ेगी। इसकी लागत लगभग 646 करोड़ अनुमानित की गई। इसी तरह, चौरा यानी अगोरी से कुडारी मार्ग, पंचमुखी महादेव मंदिर रोड, बरैला महादेव मंदिर रोड, जिरही देवी माता मंदिर जाने वाले रोड के चौड़ीकरण का कार्य, सड़क निर्माण की कार्ययोजना में सम्मिलित किया गया है। इस दौरान अधिशसी अभियंता प्रांतीय खंड शैलेश ठाकुर, अधिशासी अभियंता निर्माण खंड शिवकुमार सिंह, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग गोविंद यादव, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह सहित अन्य की मौजूद रहे।

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!