TRENDING TAGS :
Sonbhadra: NRLM में पकड़ाया 5.91 लाख का घपला, ऑपरेटर ने दूसरे समूहों और अपने खाते में ट्रांसफर करा ली धनराशि, FIR
Sonbhadra: पुलिस के मुताबिक मिली तहरीर के आधार पर कंप्यूटर आपरेटर सुभाष के खिलाफ धारा 409 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की छानबीन जारी है।
Sonbhadra News: करमा ब्लाक में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के जरिए स्वयं सहायता समूहों के लिए आई धनराशि में बड़ी घपलेबाजी सामने आई है। विभागीय जांच में करमा ब्लाक में तैनात कंप्यूटर आपरेटर द्वारा ही विभिन्न समूहों का पांच लाख 91 हजार रूपये अपने खाते में और दूसरे समूहों के खाते में ट्रांसफर करा लेने का मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया। प्रकरण की जांच के बाद, सीडीओ की तरफ से जहां मामले में एफआईआर के निर्देश दिए गए। वहीं, एडीओ पंचायत करमा अनंत कुमार सिंह की तहरीर पर करमा पुलिस ने धारा 409 आईपीसी के तहत केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
वह मामला, जिसकी जांच में पकड़ा गया घपला
पिछले दिनों सीडीओ सौरभ गंगवार से समूह से जुड़ी महिलाओं ने शिकायत की कि करमा में स्वयं सहायता समूहों के लिए आई धनराशि को धोखाधड़ी कर किसी द्वारा हड़प लिया गया है। इस शिकायत पर सीडीओ ने मामले की जांच कराई तो पता चला कि करमा ब्लाक में तैनात कम्प्यूटर आपरेटर सुभाष ने ही करमा ब्लाक के दो समूहो अनसुईया आजीविका समूह के खाता संख्या 50145613851 और रविदास आजीविका समूह के खाता संख्या 50171329742 से गत 21 अक्टूबर 2022 को एक लाख 10 हजार, एक लाख 10 हजार रूपये गलत ढंग से श्री साईनाथ आजीविका समूह विकास खंड घोरावल ग्राम सभा पेढ़ के खाता संख्या 50459817687 में हस्तांतरित करा लिया गया है। वहीं,, 5 अप्रैल 2022 को 75500 की राशि ड्राई राशन का और 2.20 लाख की धनराशि, कुल रु 295,500 अपने व्यक्तिगत खाता संख्या 5009612102 इंडियन बैंकशाखा भैरो बकौली में ट्रांसफर करा लिया गया है।
सरकारी धनराशि का गबन मानते हुए दर्ज कराया गया केस
इसे वित्तीय अनियमितता और सरकारी धन का गबन मानते हुए सीडीओ की तरफ से गत 20 मार्च को एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए गए। इसके क्रम में एडीओ आईएसबी अनंत कुमार सिंह की तरफ से दो दिन पूर्व करमा थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर सौंपी गई। पुलिस के मुताबिक मिली तहरीर के आधार पर कंप्यूटर आपरेटर सुभाष के खिलाफ धारा 409 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की छानबीन जारी है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!