TRENDING TAGS :
Sonbhadra News: नेटवर्क नहीं तो वोट नहीं के लगे नारे, मतदाता सूची में खामियों को लेकर प्रदर्शन
Sonbhadra News: जुगैल में प्रधान सुनीता यादव की अगुवाई में पोलिंग बूथ पर पहुंचे सैकड़ों मतदाताओं ने मतदान का बहिष्कार करते हुए, नेटवर्क नहीं तो वोट नही के नारे.. लगाकर हड़कंप मचा दिया।
मतदान का बहिष्कार करते वोटर (Pic:Newstrack)
Sonbhadra News: जिले में राबटर्सगंज संसदीय क्षेत्र और दुद्धी विधानसभा उपचुनाव के लिए कराए गए मतदान के दौरान कई जगह वोटरों की नाराजगी खुलकर सामने आई। ओबरा विधानसभा क्षेत्र के जुगैल में आजादी के 76 साल बाद भी मोबाइल नेटवर्क न मिलने से नाराज ग्रामीणों ने घंटों प्रदर्शन कर आवाज उठाई। प्राथमिक विद्यालय जुगैल स्थित बूथ पर देर तक मतदान रोके रखा। एसडीएम ओबरा ने पहुंचकर ग्रामीणों को जिला प्रशासन की तरफ से इसको लेकर पहल जारी होने का आश्वासन दिया, तब जाकर नाराजगी जता रहे लोग किसी तरह शांत हुए।
कहीं ईवीएम खराबी तो कहीं मतदान गड़बड़ी की शिकायत
हालांकि तमाम लोग ऐसे रहे जो मतदान बगैर किए ही, वापस हो लिए। उधर, राबर्टसगंज विधानसभा क्षेत्र के वैनी गांव स्थित बूथ पर, 500 से अधिक वोटरों का नाम, मतदाता सूची से गायब होने के चलते हंगामे की स्थिति बन गई। वोट डालने से वंचित मतदाताओं ने खासी नाराजगी जताई। इसी तरह कई जगह से रह-रहकर ईवीएम की खराबी और मतदान को प्रभावित करने की कोशिश की शिकायतें होती रहीं।
दोपहर एक बजे से शुरू हुआ वोंटिंग
जुगैल में प्रधान सुनीता यादव की अगुवाई में पोलिंग बूथ पर पहुंचे सैकड़ों मतदाताओं ने मतदान का बहिष्कार करते हुए, नेटवर्क नहीं तो वोट नही के नारे.. लगाकर हड़कंप मचा दिया। सुबह 10 बजे के करीब नेटवर्क नहीं तो वोट नहीं.. लिखी तख्ती के साथ प्रदर्शन कर रहे ग्रामीण, दोपहर बारह बजे तक जिला स्तरीय अधिकारियों को बुलाने की मांग पर अड़े रहे। उपजिलाधिकारी/सहायक निर्वाचन अधिकारी ने किसी तरह ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया, तब दोपहर एक बजे के लगभग जाकर वोंटिंग शुरू हुई। बावजूद तमाम मतदाता बगैर वोट डाले ही घर लौट गए।
बगैर वोट डाले ही लौटे वोटर
वहीं, दूसरी ओर वोटर लिस्ट की खामियों ने भी मतदाताओं को खासा परेशान किया। किसी का नाम गलत मिला तो किसी का नाम ही सूची से गायब पाया गया। महज राबटर्सगंज विधानसभा क्षेत्र के वैनी बूथ पर लगभग 1500 मतदाताओं में से 500 से अधिक मतदाताओं के नाम गायब हो गए। तमाम लोगों को बूथ पर पहुंचने के बाद, बगैर वोट डाले ही लौटना पड़ा। इसको लेकर नाराज ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर नाराजगी जताई। कमलेश, दिनेश्वर का कहना था कि बीएलओ की लापरवाही से इतनी बड़ी संख्या में नाम वोटर लिस्ट से गायब हो गए हैं। शिवम, रोहित का कहना था के गांव के कई परिवारों का नाम वोटर लिस्ट से पूरी तरह गायब हो गया है, अमित, रामबाबू, विरेन्द्र,मुन्नु जायसवाल, नागेन्द्र, अवधेश, रुपेश, राकेश आदि का कहना था कि तमाम ग्रामीणों को वोटर लिस्ट में नाम न होने के कारण बगैर वोट डालने ही लौटना पड़ा।
इसके अलावा सपा की ओर से कई बूथों पर धीमे मतदान, ईवीएम खराबी, मतदान प्रभावित करने की कोशिश की शिकायत की गई। दुद्धी विधानसभा के एक बूथ के पीठासीन अधिकारी पर फर्जी मतदान के आरोप लगाए गए। घोरावल विधानसभा के दो बूथों पर भाजपा के लोगों की ओर से मतदाताओं को परेशान करने का आरोप लगाया गया। घोरावल विधानसभा के एक बूथ पर पीठासीन अधिकारी और वहां के प्रधान द्वारा किसी खास पार्टी को मतदान के लिए दबाव बनाने की शिकायत की गई। हालांकि जिला प्रशासन की ओर से ऐसे सभी दावों-शिकायतों को गलत बताया गया है। कुछ जगहों पर ईवीएम में हल्की-फुल्की खराबी आने की बात स्वीकारी गई। कहा कि मशीन ठीक कराकर मतदान सुचारू करा दिया गया है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


