Sonbhadra News: पृथ्वी दिवस पर नन्हे-मुन्नों ने दिया धरती बचाने का संदेश, स्वच्छता और पर्यावरण संतुलन का पढ़ाया पाठ

World Earth Day : पृथ्वी दिवस पर सोनभद्र जिला मुख्यालय स्थित आर्यंस एकेडमी में कार्यक्रम आयोजित कर जहां बच्चों को साफ-सफाई और पर्यावरण संरक्षण की सीख दी।

Kaushlendra Pandey
Published on: 22 April 2025 9:49 PM IST
Sonbhadra News
X

Sonbhadra News (Image Credit-Social Media)

Sonbhadra News: पृथ्वी दिवस पर मंगलवार को जिले में जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिला प्रशासन के निर्देशन में जिला पंचायत राज महकमे की ओर से ग्राम पंचायतों को प्लास्टिक फ्री बनाने की चलाई जा रही मुहिम को लेकर, जागरूकता अभियान चलाया गया। वहीं, स्कूलों में विविध कार्यक्रम के जरिए पर्यावरण संरक्षण, पृथ्वी बचाओ.. का संदेश दिया गया।

सोनभद्र में पृथ्वी दिवस पर नन्हे-मुन्नों ने दिया धरती बचाने का संदेश

जिला मुख्यालय स्थित आर्यंस एकेडमी में पृथ्वी दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित कर जहां बच्चों को साफ-सफाई और पर्यावरण संरक्षण की सीख दी गई। वहीं, स्कूली बच्चों ने भी विद्यालय परिसर की साफ-सफाई कर पृथ्वी को स्वच्छ और संतुलित रखने का संदेश दिया।

Sonbhadra News (Image Credit-Newstrack)

इस दौरान नन्हे-मुन्नों ने तरह-तरह की फैंसी ड्रेस के जरिए जहां पानी बचाओ, पेड़ लगाओ, पर्यावरण बचाओ.. की अपील की। वहीं, विभिन्न फलों और फूलों के रूप में प्रस्तुति देकर प्रकृति संरक्षण के प्रति अपनी परिकल्पना और जागरूकता का संदेश दिया।

Sonbhadra News (Image Credit-Newstrack)

इस दौरान पृथ्वी हमारी हरी भरी रहेगी तभी हम भी जीवित रह सकेंगे.. थीम पर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। यांसी, अनुभव, सुनिधि, आराध्या, नित्या आदविक, अंशिका, माही, शुभी, काव्या, रूबी आदि की प्रस्तुति मन मोहने वाली रही।

Sonbhadra News (Image Credit-Newstrack)

बच्चों ने दी सीख, ऐसे करें बेकार पड़ी चीजों का इस्तेमाल

इस दौरान बच्चों ने घर में बची-खुची बेकार पड़ी चीजों का किस तरह से इस्तेमाल कर धरती को हरा-भरा और स्वच्छ बनाए रखा जा सकता है.. इसका बड़ा संदेश दिया। बेकार पड़े कागज और पुराने अखबार से फ्लावर पॉट, तबला, वॉल हैंगिंग, पॉली बैग, वोल्कानो, कप, मनी बॉक्स, पेन होल्डर आदि चीजें बनाकर मौजूद हर किसी को मंत्रमुग्ध करने के साथ बड़ी नसीहत दी।

Sonbhadra News (Image Credit-Newstrack)

जूनियर ग्रुप के बच्चों ने पोस्टर के जरिए पृथ्वी का महत्व, उर्वरता में वृदिध, पौधरोपण, प्रदूषण नियंत्रण आदि की जानकारी दी। काव्या ,रिया ,परी, साक्षी, अंकित, आयु,रिशु ,शौर्य ,दर्शन, ऋषभ, सम्राट ,ज्योति प्रकाश चाहत आदि की प्रस्तुति खासी सराही गई।

Sonbhadra News (Image Credit-Newstrack)

नृत्य नाटिका के जरिए बिगड़ते हालात पर किया सचेत

इस दौरान सीनियर ग्रुप की बच्चियों ने नृत्य और नाटक के जरिए जलवायु परिवर्तन और बिगड़ते पर्यावरणीय स्वरूप पर चिंता जताई। अनुरोध किया कि प्रकृति के साथ की जा रही मनमानी पर रोक नहीं लगाई तो गई धरती पूरी तरह से बंजर और प्रदूषित हो जाएगी जिससे जीवन के लिए जरूरी सांस लेना भी मुश्किल हो जाएगा। बच्चों ने धरती मां के रूप में धरती को हो रहे कष्ट का मंचन भी किया।

Sonbhadra News (Image Credit-Newstrack)

प्लास्टिक मुक्त भारत बनाने का लिया संकल्प

नाटक के माध्यम से भी बच्चों ने प्रदूषण और प्लास्टिक मुक्त भारत बनाने का संकल्प जताया और मौजूद सभी को प्रतिज्ञा दिलवाई कि हम प्लास्टिक का प्रयोग बिल्कुल नहीं करेंगे और भारत को प्रदूषण मुक्त भारत बनाएंगे।

Sonbhadra News (Image Credit-Newstrack)

इस प्रस्तुति में वैष्णवी, अंशिका, अनुष्का,रिया ने अपनी प्रस्तुति दी। साथ ही साथ अनुज, अनुज सिंह, अनुराग आर्या ,दिव्यांशी, पार्थ ,धैर्य, हर्ष, अंजेश ,अंकित, देविका आदि ने अहम भूमिका निभाई।

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!