TRENDING TAGS :
Sonbhadra News: 67वीं प्रदेशीय तीरंदाजी प्रतियोगिता का रंगारंग आगाज, प्रतिभाग करने पहुंची 18 मंडल की टीमें
Sonbhadra: जिला मुख्यालय स्थित संत जेवियर्स उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार को तीन दिवसीय 67वीं प्रदेशीय तीरंदाजी प्रतियोगिता का रंगारंग आगाज हुआ।
67वीं प्रदेशीय तीरंदाजी प्रतियोगिता का रंगारंग आगाज, प्रतिभाग करने पहुंची 18 मंडल की टीमें: Photo- Newstrack
Sonbhadra News: जिला मुख्यालय स्थित संत जेवियर्स उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार को तीन दिवसीय 67वीं प्रदेशीय तीरंदाजी प्रतियोगिता का रंगारंग आगाज हुआ। पहले दिन के खेल में ओवर आल विंध्याचल मंडल और वाराणसी मंडल के धनुर्धरों ने अपनी श्रेष्ठता कायम की। बतौर मुख्य अतिथि एसपी डा. यशवीर सिंह ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन और खेल ध्वजारोहण कर कार्यक्रम की शुरूआत की। शांति के प्रतीक कबूतर और उमंग के प्रतीक रंग-बिरंग गुब्बारे छोड़े गए। स्कूली बच्चों ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। प्रतिभागियों को खेल भावना की शपथ दिलाई गई। इसी के साथ प्रतिभाग करने पहुंची 18 मंडल की टीमों के बीच निशाना साधते हुए ज्यादा से ज्यादा प्वाइंट अर्जित करने का क्रम शुरू हो गया।
14 वर्ष, 17 वर्ष एवं 19 वर्ष आयु वर्ग में 67वीं प्रदेशीय विद्यालयीय खेलकूद (तीरंदाजी) प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि एसपी डा. यशवीर सिंह ने ध्वजारोहण किया और खेलकूद (तीरंदाजी) प्रतियोगिता के शुभारंभ की घोषणा की। रिकर्व धनुष से टारगेट पर निशाना साधते हुए भी प्रतियोगिता की शुरूआत कराई। कहा कि धनुर्विद्या प्राचीन काल से हमारे बीच चली आ रही है। इसका गौरवशाली इतिहास रहा है। हमारे धर्मग्रंथों-पुराणों में भी इसका उल्लेख मिलता है। आदिवासी बाहुल्य इस जनपद में इस प्रतियोगिता का आयोजन होना गौरव का विषय है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन कर राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयनित होने के लिए शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम संयोजक जिला विद्यालय निरीक्षक राजेंद्र यादव ने आभार प्रकट करते हुए, सभी प्रतिभागियों को खेल भावना का बोध कराया। कराते हुए कहा कि खेल में हार-जीत नहीं, उससे मिलने वाली सीख मायने रखती है।
इसलिए हार-जीत जैसी बातों से उबरकर आगे और अच्छा करने की प्रेरणा लेते हुए.. प्रतियोगिता में पूरी क्षमता से प्रदर्शन करें। इससे पूर्व जहां अतिथियों का बैंड पार्टी के जरिए गर्मजोश स्वागत किया गया। वहीं मंचासीन लोगों का माल्यार्पण और बैज अलंकरण करते हुए कार्यक्रम को गति दी गई। मां सरस्वती के चि़त्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन के बाद, मेजबान विद्यालय की श्रेया शरण, इशरत जहां, दक्षा, वाणी सहित अन्य छात्राओं ने जयति जय मां सरस्वती.. के जरिए मां सरस्वती की वंदना, स्वागत गीत दूर-दूर से आए सभी का स्वागत करते हम.., स्वागतम्, स्वागतम्.. और आकर्षक समूह नृत्य की प्रस्तुति दी। शारीरिक शिक्षा शिक्षक जगदंबा प्रसाद की तरफ से प्रतिभागियों को शपथ ग्रहण कराया गया। मेजबान विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर आल्बर्ट प्रवीण लोबो की तरफ से सभी का स्वागत किया गया। मंडलीय क्रीड़ा सचिव एवं किसान इंटर कालेज राजगढ़ के प्रवक्ता राजवन सिंह ने कार्यक्रम की रूपरेखा पर रोशनी डाली। सदर ब्लाक प्रमुख अजीत रावत ने भी प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाया।
पहले दिन की प्रतियोगिता का कुछ यह रहा परिणाम
पहले दिन की प्रतियोगिता में विंध्याचल और वाराणसी मंडल के प्रतिभागियोंका दबदबा रहा। अंडर 14 बालिका ओवर आल में मीनाक्षी मिश्रा विन्ध्याचल मंडल प्रथम, अंजलि यादव प्रयागराज मंडल द्वितीय और भूमि मेरठ मंडल तृतीय और शिवांगी मेरठ मंडल चतुर्थ रहीं।
- 30 मीटर बालिका में भूमि मेरठ मंडल प्रथम, शिवांगी मेरठ मंडल द्वितीय, मीनाक्षी मिश्रा विंध्याचल मंडल तृतीय और 20 मीटर बालिका में अंजलि यादव प्रयागराज मंडल प्रथम, मीनाक्षी मिश्रा विंध्याचल मण्डल द्वितीय, निधी मेरठ मंडल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
- अंडर 14 बालक वर्ग ओवर आल में संजय कुमार वाराणसी मंडल प्रथम, अभिषेक सहारनपुर मंडल द्वितीय, अखिलेश गुप्ता विंध्याचल मण्डल तृतीय और कमल कुमार मेरठ मंडल चतुर्थ स्थान पर रहे।
- 30 मीटर बालक में संजय कुमार वाराणसी मंडल प्रथम, अभिषेक सहारनपुर मंडल द्वितीय, अखिलेश गुप्ता विंध्याचल मण्डल तृतीय और 20 मीटर बालक में संजय कुमार वाराणसी मंडल प्रथम, अभिषेक सहारनपुर मंडल द्वितीय और अभय कुमार विंध्याचल मण्डल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
यह रहे प्रतियोगिता के निर्णायक, इनकी रही प्रमुख मौजूदगी
निर्णायक मंडल में राकेश सिंह, अरविन्द गौतम, बलराम कृष्ण यादव, कपिल वर्मा, अभिषेक सिंह, गौतम, मनीषा शामिल रहीं। वहीं जिला क्रीड़ाधिकारी देवी प्रसाद सिंह, जनपदीय क्रीड़ा सचिव सुनील कुमार राव, जनपदीय क्रीड़ा सचिव भदोही चंद्रबली सिंह, संतोष कुमार तिवारी, प्रधानाचार्य राजा शारदा महेश इंटर कालेज डॉ. ब्रजेश सिंह, हंस वाहिनी इंटर कालेज कसया उमाकांत मिश्र, आदर्श इंटर कालेज संतोष मौर्य, भारतीय इंटर कालेज गणेश पांडेय, भदोही जनपद के रामकुमार यादव, संजू यादव, सिस्टर रेशमी लूकोस, फादर टाइटस लोबो, प्रबंधक मेजबान विद्यालय फादर लैंसी जेवियर डि‘कून्हा सहित अन्य की मौजूदगी बनी रही।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


