Sonbhadra News: एनटीपीसी की मदर यूनिट को बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप

Sonbhadra News: मॉर्निंग शिफ्ट में ड्यूटी के लिए पहुंचे कर्मचारी और अफसर अपने-अपने कार्यों में लगे हुए थे। तभी सुबह 9 बजे के करीब उनके मोबाइल पर अचानक एक मैसेज आया जैसे ही उसे ऑन किया उसमें दिखे एनटीपीसी की मदर यूनिट सिंगरौली सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट को बम से उड़ने की धमकी भरे मैसेज ने हड़कंप मचा दिया।

Kaushlendra Pandey
Published on: 23 Oct 2023 10:28 PM IST
Sonbhadra News
X

Sonbhadra News (Pic:Newstrack)

Sonbhadra News: शक्तिनगर स्थित मदर यूनिट को रविवार को मैसेज के जरिए बम से उड़ाने की मिली धमकी ने हड़कंप मचा दिया। इसको लेकर परियोजना की सुरक्षा में तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की तरफ से जहां पूरे दिन अलर्ट की स्थिति बनी रही। वहीं पुलिस की तरफ से भी तत्परता दिखाते हुए मैसेज भेजने वाले आरोपी को दबोच लिया गया। आरोपी को शक्तिनगर थाना क्षेत्र का निवासी बताया जा रहा है।

पुलिस जांच में काम से निकाले जाने की खुन्नस आई सामने

पुलिस का दावा है कि कार्य में लापरवाही के चलते वर्ष 2011 में उसे एनटीपीसी की नौकरी से निकाल दिया गया था। उसी के खुन्नस में उसने रविवार को परियोजना के अधिकारियों को मैसेज कर एनटीपीसी की मदर यूनिट को बम से उड़ाने की धमकी दी थी। एमपी की सीमा से सटे होने के चलते परियोजना की संवेदनशीलता को देखते हुए सीआईएसएफ की तरफ से आरोपी की गिरफ्तारी के बाद भी अलर्ट की स्थिति बनी हुई है।

मोबाइल पर आए मैसेज ने दिल्ली तक मचा दी खलबली

बताते हैं कि मॉर्निंग शिफ्ट में ड्यूटी के लिए पहुंचे कर्मचारी और अफसर अपने-अपने कार्यों में लगे हुए थे। तभी सुबह 9 बजे के करीब उनके मोबाइल पर अचानक एक मैसेज आया जैसे ही उसे ऑन किया उसमें दिखे एनटीपीसी की मदर यूनिट सिंगरौली सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट को बम से उड़ने की धमकी भरे मैसेज ने हड़कंप मचा दिया। परियोजना के सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ यूनिट को सूचना देने के साथ ही तत्काल मामले की जानकारी शक्तिनगर पुलिस को दी गई। वहीं एनटीपीसी प्रबंधन की तरफ से कर्मियों और अधिकारियों को अलर्ट जारी कर दिया गया। वह इस मैसेज को लेकर दिल्ली तक हड़कंप की स्थिति बनी रही।

पुलिस ने की मैसेज भेजने वाले की पहचान

उधर, इस जानकारी से सकते में आई पुलिस में जहां मैसेज भेजने वाले के बारे में जानकारी जुटाने के साथ ही उसकी तलाश शुरू कर दी। वहीं सीआईएसएफ की तरफ से परियोजना और आवासीय कॉलोनी में घुसने वाले सभी रास्तों पर कड़ी निगहबानी बनाने के साथ ही सभी गेटों पर पर सतर्कता बढ़ा दी। देर शाम पुलिस ने आरोपी की पहचान करने के साथ ही उसकी गिरफ्तारी कर ली तब जाकर परियोजना से जुड़े अफसर और सीआईएसएफ कर्मियों ने राहत की सांस ली। हालांकि शक्तिनगर में एनटीपीसी की पहली यूनिट स्थापित होने तथा चंद किमी दूर मध्य प्रदेश के विंध्यनगर में एनटीपीसी का देश का सबसे बड़ा पावर प्लांट होने के कारण, सीआईएसएफ की तरफ से अभी भी सतर्कता की स्थिति बनी हुई है।

आरोपी की पहचान कर की जा चुकी है गिरफ्तारी : पुलिस

पुलिस ने मैसेज भेजने वाले आरोपी की पहचान करने के साथ ही देर शाम से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से पूछताछ के बाद उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 515 के तहत कार्रवाई की गई है। प्रभारी निरीक्षक शक्तिनगर दिनेश कुमार पांडेय के मुताबिक शक्तिनगर स्थित एनटीपीसी की परियोजना को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले वाले व्यक्ति की पहचान कर गिरफ्तारी कर ली गई है। सुनील विश्वकर्मा निवासी अंबेडकरनगर को वर्ष 2011 में कार्य में लापरवाही के आरोप में परियोजना से निकाल दिया गया था। उसी की खुन्नस में धमकी दिए जाने का मामला सामने आया है। आरोपी की मानसिक स्थिति भी कुछ ठीक नहीं बताई जा रही है।

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!