Sonbhadra News: बारात जा रहे दो किशोर सहित तीन की कुचलकर मौत, तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवारों को रौंदा

Sonbhadra News: रास्ते से गुजर रहे लोगों ने हादसे की जानकारी चोपन पुलिस को दी। सूचना पाकर पहुंची चोपन पुलिस तीनों को एंबुलेंस से लेकर चोपन सीएचसी पहुंची, जहां कुछ देर के उपचार के बाद तीनों को मृत घोषित कर दिया।

Kaushlendra Pandey
Published on: 19 April 2025 1:35 PM IST
sonbhadra news
X

sonbhadra news

Sonbhadra News: चोपन थाना क्षेत्र के पटवध गांव स्थित पेट्रोल पंप के पास बारात जा रहे तीन युवकों की भारी वाहन से कुचलकर मौत हो गई। बताया जा रहा था कि युवक बाइक को पेट्रोल पंप की तरफ मोड़ रहे थे तभी पीछे से आ रहा तेज रफ्तार वाहन उन्हें कुचलते हुए आगे निकल गया। राहगीरों की मदद से उन्हें उपचार के लिए सीएचसी चोपन पहुंचाया गया जहां उपचार के दौरान तीनों की मौत हो गई।

किस वाहन से हादसा हुआ, यह अभी पता नहीं चल पाया है। शिनाख्त को लेकर भी पुलिस देर तक माथापच्ची में जुटी रही। मृतकों की पहचान होने के बाद परिवार वालों को घटना की जानकारी दी गई और शनिवार को पंचायतनामा की कार्रवाई कराते हुए शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया। हादसे को लेकर कोहराम की स्थिति बनी रही।

बताया जा रहा है कि शुक्रवार की रात लगभग 11 बजे लक्ष्मण गौड़ 20 वर्ष पुत्र विश्वनाथ निवासी बेलछ थाना चोपन बाइक से अपने ही गांव के छोटू गौड़ उर्फ अर्जुन 15 वर्ष पुत्र महेंद्र और चंद्रशेखर गौड़ 16 वर्ष पुत्र लल्लू को लेकर डाला पुलिस चौकी क्षेत्र के कोटा में आयोजित एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे। बताते हैं कि जैसे ही, वह पटवध गांव के पास बाइक की रफ्तार धीमी कर वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग से सटे स्थित नायरा नामक पेट्रोल पंप की तरफ मुड़ना चाहे, तभी पीछे से आ रहे भारी वाहन ने उन्हें तेज टक्कर मार दी। इससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं हादसे के बाद चालक वाहन को तेजी से लेकर भाग खड़ा हुआ। रात का वक्त होने के कारण, किस वाहन ने टक्कर मारी, इसकी पहचान नहीं हो पाई।

राहगीरों ने दी पुलिस को हादसे की सूचना

रास्ते से गुजर रहे लोगों ने हादसे की जानकारी चोपन पुलिस को दी। सूचना पाकर पहुंची चोपन पुलिस तीनों को एंबुलेंस से लेकर चोपन सीएचसी पहुंची, जहां कुछ देर के उपचार के बाद तीनों को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद शवों को पीएम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। परिवारी जनों के आने के बाद पंचायतनामा की प्रक्रिया पूरी कर पुलिस पीएम की प्रक्रिया पूरी कराने में लगी हुई थी। प्रभारी निरीक्षक चोपन विजय चौरसिया के मुताबिक शव का पीएम कराने के साथ ही, अन्य आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story