TRENDING TAGS :
Sonbhadra: सोनभद्र में आदिवासियों का कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन, वन विभाग पर उत्पीड़न का आरोप
Sonbhadra News: सोनभद्र में आदिवासियों का वन विभाग के खिलाफ प्रदर्शन, पुश्तैनी ज़मीन पर अधिकार की मांग को लेकर ज़ोरदार नारेबाजी।
सोसंवा के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन (photo: social media )
Sonbhadra News: सोनांचल की धरती एक बार फिर गूंज उठी—“ज़मीन हमारी, अधिकार हमारा!” सोमवार को सोनांचल संघर्ष वाहिनी (सोसंवा) के नेतृत्व में चतरा ब्लॉक के पटना गांव के सैकड़ों आदिवासियों ने जिलाधिकारी कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन कर वन विभाग पर जमीन कब्जाने की कोशिश का आरोप लगाया।
आक्रोशित आदिवासियों का कहना था कि बाप-दादाओं के जमाने से जो जमीन उन्होंने जोती-बोई, अब उसी पर वन विभाग जबरन कब्जा जमाने पर आमादा है। लगभग 200 परिवार करीब डेढ़ सौ बीघा पुश्तैनी भूमि पर पीढ़ियों से खेती कर रहे हैं, लेकिन अब पटना रेंज के अधिकारी उन्हें खेत में उतरने तक नहीं दे रहे।
सोसंवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट रोशन लाल यादव ने कहा, “यह वही धरती है जहां से इन लोगों की रोटी निकलती है। अगर यही छीन ली गई तो ये परिवार कहाँ जाएंगे? जिला प्रशासन को चाहिए कि वनाधिकार अधिनियम के तहत तुरंत पट्टा जारी करे और वन विभाग के उत्पीड़न पर रोक लगाए।”
एक गांव की लड़ाई नहीं, बल्कि आदिवासी अस्मिता का सवाल
राष्ट्रीय सचिव अमरनाथ चेरो ने कहा कि यह सिर्फ एक गांव की लड़ाई नहीं, बल्कि आदिवासी अस्मिता का सवाल है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि वन विभाग की कार्रवाई नहीं रुकी तो आंदोलन और तेज़ होगा।
प्रदर्शनकारियों ने डीएम के प्रतिनिधि रामलाल यादव को मांगपत्र सौंपा और कहा कि प्रशासन तत्काल वन समिति गठित कर जमीन का स्थायी समाधान निकाले।
इस मौके पर दीपक गिरी, संदीप जायसवाल, सुदर्शन चेरो, अन्नू खां, सलमान खान, बलवंत यादव, ईश्वर चेरो, सियाराम चेरो, राजू चेरो, रामराज चेरो, जोगेंद्र चेरो, कमलेश चेरो, शांति, सुशीला, पुनिया, मुनिया, लालता, पंकज कुमार, नेपाली चेरो समेत सैकड़ों अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!