Sonbhadra: भाठ क्षेत्र के आदिवासियों को बड़ी सौगात, मिर्चाधुरी स्टेशन पर रूकेगी त्रिवेणी एक्सप्रेस

Sonbhadra News: मिर्जाधुरी रेलवे स्टेशन, जिस पर सिर्फ चोपन से कटनी जाने वाली पैसेंजर रूका करती थी। अब उस पर सिंगरौली और शक्तिनगर से टनकपुर जाने वाली त्रिवेणी एक्सप्रेस का ठहराव होगा। इसको लेकर अधिसूचना जारी करने के साथ ही रेलवे बोर्ड की तरफ से, ठहराव की तिथि भी कर दी गई है।

Kaushlendra Pandey
Published on: 19 Nov 2023 9:17 PM IST
SonbhaSonbhadra Newsdra News
X

Sonbhadra News (Pic:Newstrack)

Sonbhadra News: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले, रेलवे बोर्ड की तरफ से भाठ क्षेत्र का दर्जा रखने वाली अनपरा-ओबरा के बीच की एरिया के बाशिंदों को बड़ी सौगात मिली है। मिर्जाधुरी रेलवे स्टेशन, जिस पर सिर्फ चोपन से कटनी जाने वाली पैसेंजर रूका करती थी। अब उस पर सिंगरौली और शक्तिनगर से टनकपुर जाने वाली त्रिवेणी एक्सप्रेस का ठहराव होगा। इसको लेकर अधिसूचना जारी करने के साथ ही रेलवे बोर्ड की तरफ से, ठहराव की तिथि भी कर दी गई है। केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी को 21 नवंबर की शाम मिर्चाधुरी में उपस्थित होकर ट्रेन ठहराव का शुभांरभ करने के लिए न्यौता भेजा गया है।

केंद्रीय मंत्री 21 को करेंगे शुभारंभ

बताते चलें कि ओबरा से अनपरा के बीच की लगभग से 30 से 40 किमी एरिया आवागमन की आधुनिक सुविधाओं से अछूता है। इस एरिया से कोई मुख्य मार्ग न गुजरने के कारण जहां आवागमन को कोई सार्वजनिक साधन नहीं उपलब्ध है। वहीं, इस एरिया से गुजरी रेलवे लाइन पर ओबरा और अनपरा के मध्य मिर्चाधुरी में रेलवे स्टेशन स्थापित है लेकिन यहां एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव न होने से, इसका भी कोई खास फायदा इस एरिया के लोगों को नहीं मिल पा रहा था।

जनजातीय बहुल इस एरिया के लिए आवागमन की अच्छी सुविधा उपलब्ध कराने के लिए त्रिवेणी एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव की मांग लंबे समय से उठाई जा रही थी। इस मांग के पूरी होने के बाद, भाठ क्षेत्र के लोगों को जहां आवागमन के लिए एक अच्छी ट्रेन मिल गई है। वहीं, इस एरिया के लोगों का सीधा जुड़ाव राजधानी लखनऊ से होने का मार्ग भी प्रशस्त हो गया है। पूर्व मध्य रेलवे के अपर मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार ने केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी को भेजे पत्र में 21 नवंबर की शाम साढ़े चार से साढ़े पांच बजे के बीच ठहराव के शुभारंभ का समय निर्धारित किए जाने की जानकारी और उनसे कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित होने का अनुरोध किया है।

उधर, राष्ट्रीय रेल परामर्शदात्री काउंसिल के सदस्य एसके गौतम ने इस सौगात पर प्रसन्नता जताई है। कहा कि आदिवासियों को आवागमन के सहूलियत के लिए त्रिवेणी एक्सप्रेस की मिर्चाधुरी में ठहराव की मांग लंबे समय से उठाई जा रही है। आखिरकार यह मांग पूरी हो गई, जिसका सीधा लाभ आजादी के समय से ही, बेहतर आवागमन की सुविधा वंचित आदिवासी तबके को मिलेगा।

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!