TRENDING TAGS :
Sonbhadra News: ममता सरकार को किया जाए बर्खास्त, मुर्शिदाबाद मसले पर विहिप, बजरंग दल, भाजपा का धरना-प्रदर्शन, पढ़ा हनुमान चालीसा, ज्ञापन सौंप उठाई आवाज
Sonbhadra News:राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपते हुए, ममता सरकार को बर्खास्त किए जाने, पश्चिम बंगाल में हालत पूरी तरह सामान्य होने तक सेना की तैनाती सुनिश्चित करने की मांग उठाई गई।
मुर्शिदाबाद मसले पर विहिप, बजरंग दल, भाजपा का धरना-प्रदर्शन ममता सरकार को बर्खास्त करने की मांग (Photo- Social Media)
Sonbhadra News: सोनभद्र। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हिंदुओं पर किए गए हमले, की गई नृःशंस हत्याओं को लेकर विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और भाजपा के लोगों ने शनिवार को तीखा विरोध जताया। कलेक्ट्रेट में धरना-प्रदर्शन करते हुए जहां जमकर भड़ास निकाली। वहीं, राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपते हुए, ममता सरकार को बर्खास्त किए जाने, पश्चिम बंगाल में हालत पूरी तरह सामान्य होने तक सेना की तैनाती सुनिश्चित करने की मांग उठाई गई। इससे पहले हनुमान चालीसा पढ़ी गई और ममता सरका र पर निशाना साधते हुए हिंदू समाज पर हमले, की जा रही हत्याओं पर कड़ा विरोध दर्ज कराया गया।
मुर्शिदाबाद को हिंदू विहीन बनाना चाहती है ममता सरकार: नरसिंह त्रिपाठी
विश्व हिंदू परिषद की तरफ से जिलाध्यक्ष विद्याशंकर पांडेय और भाजपा की ओर से जिलाध्यक्ष नंदलाल गुप्ता ने धरना-प्रदर्शन की अगुवाई की। विहिप के काशी प्रांत धर्म प्रसार प्रमुख नरसिंह त्रिपाठी ने कहा कि जिस तरह से वक्फ बोर्ड को माध्यम बनाकर मुर्शिदाबाद में हिंसा की गई उससे पश्चिम बंगाल की ममता सरकार का हिंदू विरोधी चेहरा सामने आ गया है। निशाना साधते हुए कहा कि ममता सरकार मुर्शिदाबाद को पूरी तरह से हिंदू विहीन बनाने में लगी हुई है। इस पर रोक के लिए जरूरी है कि तत्काल ममता सरकार को बर्खास्त करते हुए वहां सेना लगाई जाए। कहा कि राष्ट्रपति से मांग की गई है कि सरकार बर्खास्त कर बांग्लादेश सीमा पर बैरीकेडिंग की जाए ताकि वहां से आतंकवादियों की घुसपैठ पर पूरी तरह से रोक लगाई जा सकी। सीएम ममता बनर्जी की मंशा पर सवाल उठाते हुए कहा कि वह कह रही हैं कि यह सुनियोजित हिंसा है तो आखिरकार, वह एनआईएस की मांग क्यूं नहीं कर रहीं? शिविर में रह रहे हिंदुओं पर जबरिया मुर्शिदाबाद जाने के लिए दबाव क्यूं बनाया जा रहा?
हिंदुओं को उपलब्ध कराई जाए पूर्ण सुरक्षा: जनार्दन प्रसाद
विहिप के प्रांतीय उपाध्यक्ष जनार्दन प्रसाद ने कहा कि मालदा में राहत शिविरों में रहने को मजबूर हिंदू समाज की सहायता के लिए आगे आने वाली संस्थाओं को सेवा से रोकने के प्रयास से भी सरकार का हिंदू विरोधी चेहरा सामने आ गया है। मांग की कि मामले की एनआईए जांच कराते हुए कड़ी कार्रवाई की जाए। जिनकी संपत्ति लूटी गई है, जलाई गई है या खंडित की गई है उसकी अविलंब भरपाई की जाए और पश्चिम बंगाल में हिंदुओं की पूर्ण सुरक्षा सुनिश्चित हो, इसके लिए ठोस कदम उठाएं जाएं।
इनकी तरफ से भी बुलंद की गई आवाज
विश्व हिन्दु परिषद विभाग मंत्री राजीव, जिला मंत्री हरिशंकर वर्मा, जिला संयोजक बजरंग दल जयप्रकाश चतुर्वेदी, जिला सत्संग प्रमुख कृष्णभूषण पांडेय, जिला गौ सेवा प्रमुख संतोष, विहिप के धर्मरक्षक धर्मेंद्र कुमार (डीके राजू), प्रशासनिक संपर्क प्रमुख एवं वरिष्ठ अधिवक्ता धर्मेंद्र सिंह ने हिंदुओं पर हो रहे हमले, की जा रही हत्याओं पर पूर्ण रूप से रोक लगाने की मांग की।
भाजपा की तरफ से इन्होंने दर्ज कराई प्रमुखता से मौजूदगी
भाजपा की तरफ से जिलाध्यक्ष नंदलाल की अगुवाई में पूर्व जिलाध्यक्ष धर्मवीर तिवारी, अजीत चौबे, अशोक मिश्रा, पूर्व सांसद नरेंद्र कुशवाहा, सत्यप्रताप सिंह, संतोष शुक्ला, कमलेश चौबे, बृजेश श्रीवास्तव, प्रसन्न पटेल सहित भाजपा के कई पदाधिकारियों- कार्यकर्ताओं ने मुर्शिदाबाद प्रकरण पर चिंता जताई और विहिप, बजरंग दल के साथ संयुक्त रूप से डीएम बीएन सिंह के जरिए महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन भेज हिंदुओं की सुरक्षा और मुर्शिदाबाद कांड के दोषियों पर कार्रवाई के लिए कड़े कदम उठाए जाने की मांग की।