TRENDING TAGS :
Sonbhadra News: विहिप का बड़ा आरोप, अकेली रहने वाली महिलाओं को जाल में फंसा रहा समुदाय विशेष का एक गिरोह
Sonbhadra News: विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय उपाध्यक्ष (काशी प्रांत) जनार्दन इस मामले पर काफी तीखा आरोप लगाया। उनका कहना है कि जुगैल में जिस तरह से प्रेममोहन की हत्या की गई है। उसी तरह से इस एरिया में और भी हत्याएं हो चुकी हैं।
Sonbhadra News (Pic:Newstrack)
Sonbhadra News: जुगैल थाना क्षेत्र के जुगैल गांव में समुदाय विशेष के प्रेमी के साथ मिलकर, पति की हत्या के मामले में सनसनी खुलासा हुए 24 घंटे भी नहीं बीत पाए थे, कि विश्व हिंदू परिषद के नेताओं की तरफ से लगाए गए एक बड़े आरोप का मामला सामने आने के बाद सनसनी फैला दी है। विहिप नेताओं का आरोप है कि समुदाय विशेष के प्रेमी के साथ मिलकर प्रेम मोहन उर्फ डाक्टर की हत्या कोई पहली हत्या नहीं है। इससे पहले भी आदिवासी बहुल इलाके में इस तरह की हत्याएं हो चुकी हैं।
विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय उपाध्यक्ष (काशी प्रांत) जनार्दन इस मामले पर काफी तीखा आरोप लगाया। उनका कहना है कि जुगैल में जिस तरह से प्रेममोहन की हत्या की गई है। उसी तरह से इस एरिया में और भी हत्याएं हो चुकी हैं। वह कहते हैं कि मृतक एक साल से घर से बाहर रह रहा था। 15 दिन पूर्व ही घर आया था। उसके बाद उसकी लाश मिली। जनार्दन का दावा है कि आठ अक्टूबर यानी रविवार की रात उसकी हत्या की गई और अगले ही दिन एक व्यक्ति चंचलिया में रह रही उसकी बहन के यहां पहुंच गया। वहां जाकर कहा कि वह उसके पति का मित्र है। जबकि पति उसका कमाने के लिए बाहर गया हुआ है। आरोप लगाया कि वह जबरदस्ती दो दिन तक उसके घर में रहा। मृतक के बहन के कहने पर भी वह नहीं भागा, तब बहन को दूसरे के घर जाकर शरण लेनी पड़ी। मृतक को काफी हृष्ट-पुष्ट बताते हुए कहा कि सिर्फ दो लोग उसकी हत्या कर दें, यह बात पच नहीं रही। इसको लेकर जांच आगे बढ़ाई जानी चाहिए।
बाहर रह रहे लोगों की पत्नियों को बनाया जा रहा शिकार
जनार्दन का कहना है कि कभी फेरीवाले के शक्ल में, कभी किसी और परिवेश में, समुदाय विशेष के युवक पहुंचकर, ऐसी महिलाओं को अपने जाल में फंसाने की कोशिश करते हैं। प्रेममोहन की हुई हत्या के पीछे, उसकी संपत्ति हड़पने की भी साजिश का मामला बताया। मांग की कि सोन-रेणुकापार अंचल में झारखंड से बड़ी संख्या में समुदाय विशेष के लोग आकर रह रहे हैं, उनकी आइडेंटिटी जांची जाए और उनकी गतिविधियों की निगरानी करते हुए कार्रवाई की जाए।
ऐसी घटनाओं के लिए लोग कर रहे फंडिंग: नरसिंह त्रिपाठी
वहीं, विहिप के प्रांत प्रमुख (धर्म प्रसार) नरसिंह त्रिपाठी ने भी बड़ा आरोप लगाया है कि समुदाय विशेष के एक दो ऐसे बड़े नाम हैं, जो ऐसी घटनाओं के लिए, आर्थिक रूप से कमजोर युवकों को फंडिंग करते हैं। यहीं कारण है कि इस तरह की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। कहा कि इस मसले पर विहिप की तरफ से मुख्यमंत्री से मांग की जाएगी कि इसकी गहन जांच कराई जाए और इस तरह के कार्यों में जो भी संलिप्त है, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए।
नहीं है ऐसे किमी मामले की जानकारी: सीओ
वहीं, जुगैल से जुड़े डॉक्टर हत्याकांड की विवेचना कर रहीं क्षेत्राधिकारी डा. चारू द्विवेदी का फोन पर कहना था कि समुदाय विशेष के लोगों द्वारा गिरोह बनाकर महिलाओं को फंसाए जाने के मामलों की जानकारी उन्हें नहीं है। अगर ऐसा काई मामला संज्ञान में आता है तो कार्रवाई की जाएगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


