TRENDING TAGS :
Sonbhadra News: युवक के अपहरण की आरोपी महिला का बड़ा आरोप, पुरूष मित्र ने रचा षडयंत्र, नौकरी दिलाने का झांसा दे करता रहा दुष्कर्म
Sonbhadra News: दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला ने दुद्धी कस्बा निवासी कथित पुरूष मित्र पर सारा षडयंत्र रचने का आरोप लगाया है।
sonbhadra news
Sonbhadra News: रेणुकूट क्षेत्र के रहने वाले व्यक्ति को दुद्धी में बहाने से बुलाकर, उसे बंधक बनाने और उसके परिवार वालों को फोन कर फिरौती मांगने की आरोपी महिला की तरफ से बड़ा आरोप/दावा सामने आया है। उसने स्वयं को निर्दोष बताते हुए, अपने ही एक पुरूष मित्र पर सारा षडयंत्र रचने का आरोप लगाया है। कथित मित्र पर आंगनबाड़ी की नौकरी दिलाने का झांसा देकर चार वर्ष तक उसका शारीरिक शोषण करने और एतराज पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की गई है। ट्वीटर के जरिए की गई शिकायत का संज्ञान लेते हुए एसपी स्तर से क्षेत्राधिकारी दुद्धी को मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
यह था मामला, जिसमें महिला बनी थी आरोपी
हिण्डाल्को कालोनी रेणुकूट की रहने वाली कुसुम पांडेय ने पिपरी थाने में अप्रैल 2024 में एक तहरीर दी थी। अवगत कराया था कि उसके पति बृजेश कुमार पांडेय 15 अप्रैल 2024 की शाम सात बजे घर से दुद्धी निवासी मित्र के यहां तिलकोत्सव में जाने की बात कहकर निकले थे। पता चला कि उन्हें किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपहरण कर, किसी कमरे में बंद रखा गया है। इसकी सूचना पुत्र अंकित पांडेय के मोबाइल पर बृजेश के मोबाइल से काल आया था और कॉल करने वाले उससे इसके जरिए बात की। कहा कि उसके पति को उसने कमरे में बंद कर रखा है। यदि वह उन्हें छुड़ाना चाहती है तो जल्दी आ जाए। इस पर उसने 112 नंबर डायल कर पुलिस को सूचना दी। मिली जानकारी के आधार पर छापेमारी कर पुलिस ने अपहृत को सकुशल बरामद कर लिया और मामले में एक महिला सहित दो को आरोपी बताते हुए गिरफ्तार कर चालान कर दिया जो बाद में जमानत पर रिहा हो गए।
अब आरोपी महिला की तरफ से किया गया बड़ा खुलासा
दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला ने दुद्धी कस्बा निवासी कथित पुरूष मित्र पर सारा षडयंत्र रचने का आरोप लगाया है। ट्वीटर के जरिए, पुलिस के पास भेजी गई तहरीर में दावा किया गया है कि दुद्धी के रहने वाले पुरूष मित्र से उसका परिचय चार वर्ष पहले हुआ था। आंगनबाड़ी में नौकरी लगवाने का झांसा देकर, उसके ससुराल आना शुरू किया गया और 11 दिसंबर 2020 की शाम अकेला पाकर उसके साथ जबरिया दुष्कर्म किया। आरोप है कि बदनाम कर देने तथा नौकरी दिलाने का झांसा देकर, आगे भी उसका शोषण किए जाने का सिलसिला बना रहा।
तहरीर में दावा किया गया है कि कुछ समय बाद उसके मोबाईल पर रेणुकूट निवासी बृजेश पांडेय का फोन आना शुरू हो गया। जब उसने इस बात की जानकारी अपने कथित पुरूष मित्र को दी तो उसने उसे घर का पता देकर बुलाने के लिए कहा। बुलाने पर, पुरूष मित्र ने बृजेश काचे बंधक बना लिया और उनकी पत्नी को फोन कर फिरौती मांगना शुरू कर दिया गया। शिकायतकर्ती का दावा है कि उसे इसकी जानकारी नहीं थी। अचानक उसकी गिरफ्तारी हुई तब उसे पूरे प्रकरण की जानकारी हुई।
पुरूष मित्र ने ही कराई जमानत, तीन माह तक रखा अपने साथ
तहरीर के बाद, उसी पुरूष मित्र के परिवार वालों ने उसकी जमानत कराई। जमानत पर छूट कर आने के बाद उसे तीन माह तक घर पर रखा। यहां रहने के दौरान जब उसे पूरे घटनाक्रम और ब्लैकमेलिंग के खेल की जानकारी हुई तो उसने खुद को उनसे अलग कर लिया। आरोप लगाया जा रहा है कि उसे अपहरण के मामले में फंसाने वाले लोग अब उसकी पुश्तैनी संपति को हथियाने की कोशिश में जुटे हुए हैं। यह भी आरोप लगाया गया है कि उस पर पति की हत्या के लिए दबाव बनाया जा रहा है। बेटे के मोबाइल पर धमकी भरा फोन आने की भी शिकायत की गई है। मामले में सच्चाई क्या है? यह तो जांच के बाद ही सामने आएगा। फिलहाल प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए, एसपी स्तर से मामले में क्षेत्राधिकारी दुद्धी को जांच कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।